बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS भारत में लॉन्च

बीएमडब्ल्यू मोटराड ने भारत में F 750 GS और F 850 GS सीरीज मॉडल में नई बाइक उतारी है। बीएमडब्ल्यू F 750 GS की कीमत 11.95 लाख रुपए से शुरू होती है वहीं F 850 GS की शुरुआती कीमत 12.95 लाख रुपए है। ये दोनों ही कीमतें एक्स-शोरूम, भारत की हैं। दोनों ही बाइक्स को विदेश से इंपोर्ट करके भारत में बेचा जाएगा।

बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS भारत में लॉन्च

बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS दोनों ही बाइक अपने पुराने वर्जन की तरह ही दिखते हैं, बस इसमें थोड़े बहुत बदलाव किये गए हैं। बाइक के फ्रंट में नए एलईडी हेडलैंप लगे हैं। इसके अलावा बाइक पहले से ज्यादा शार्प दिखती है। इसके फ्यूल टैंक को इस बार सीट से थोड़ा नीचे रखा गया है।

बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS भारत में लॉन्च

बीएमडब्ल्यू F 750 GS में अलॉय व्हील लगे हैं वहीं F 850 GS के डुअल स्पोक टायर के साथ स्पोक व्हील लगे हैं। इसके साथ ही F 850 GS में नकल गार्ड, बड़ा विंडस्क्रीन और फॉर्क प्रोटेक्टर तक दिये गए हैं।

बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS भारत में लॉन्च

बीएमडब्ल्यू के इन सभी नए मॉडल में ट्रैक्शन कंट्रोल भी दिया गया है वो भी राइडिंग मोड के साथ। मुख्यत: इसमें दो राइडिंग मोड मिलते हैं रोड और रेन। हालांकि BMW F 850 GS में विशेष तौर पर 'एन्यूड्यरो प्रो' राइडिंग मोड भी दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS भारत में लॉन्च

इन बाइक के प्रो वेरिएंट में दो राइडिंग मोड जैस 'डाइनेमिक' ऑर 'एन्ड्यूरो' स्टैंडर्ड के तौर पर दिये गए हैं। बता दें कि दोनों बाइक्स BMW F 750 GS और BMW F 850 GS के बस नाम में ही फर्क है, क्योंकि इनमें 853 सीसी पैरेलल-ट्वीन का एक ही इंजन लगा है। हालांकि दोनों का पावर आउटपुट अलग-अलग है।

बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS भारत में लॉन्च

बीएमडब्ल्यू F 750 GS का अधिकतम आउटपुट 7,500rpm पर 75bhp वहीं F 850 GS अधिकतम 8,250rpm पर 93bhp का आउटपुट देती है। दोनों ही बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS भारत में लॉन्च

बात करें बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS के फीचर्स की तो इनमें बिल्कुल नए डिजाइन का इंस्ट्रूंमेंट क्ल्स्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर और मल्टी इंफोर्मेशन डिस्प्ले लगा है। पिछले मॉडल के मुकाबले इनमें बड़े अपडेट की बात करें तो इसमें 6.5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्ल्स्टर लगा है जो कि कई तरह के कनेक्टिविटी के साथ आता है। इस नए फीचर्स के कारण राइडर अपना स्मार्टफोन डिस्प्ले से कनेक्ट कर सकता है और राइडिंग के दौरान फोन कॉल, ब्लूटूथ कि सहायता से गाने सुनना ईत्यादि कर सकता है।

बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS भारत में लॉन्च

भारत में बीएमडब्ल्यू F 750 GS और F 850 GS के मुख्य प्रतिद्वंदीयों की ओर देखें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से डुकाटी मल्टीस्ट्राडा और ट्रायम्फ टाइगर 800 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW F 750 GS And F 850 GS Launched In India At A Starting Price Of Rs 11.95 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Monday, October 1, 2018, 12:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X