BMW बाइक्स की कीमतों में भारी कटौती: देखिये नई कीमत सूची

By Abhishek Dubey

बीएमडब्ल्यू मोटररैड ने भारत में मौजूद अपने उत्पादों के कीमतों में कटौती की है। BMW का यह निर्णय भारत सरकार के विदेशी गाड़ियों के इम्पोर्ट पर 25 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी कम करने की घोषणा के बाद आया है। बीएमडब्ल्यू मोटर्स ने प्राइज कट के साथ नई कीमतों पूरी सूचि जारी की है, जिसमें 1.60 लाख रुपए तक की कटौती की गई है।

BMW बाइक्स की कीमत 1.60 लाख रुपए तक हुई कम: जानिए नई कीमत सूची

तत्काल प्रभाव से बीएमडब्ल्यू मोटररैड के विभिन्न कैटेगरी की बाइक्स में 10 प्रतिशत कीमत कम कि गई है, जैसे स्पोर्ट, अडवेंचर, टूरिंग, हेरिटेज और हॉटस्टार। आने वाले समय में BMW की कई गाड़ियाँ लॉन्च होने वाली है, जिसमें सबसे पहले तो G 310 R ट्विन्स (G 310 R और G 310 GS) हैं। इसके अलावा S 1000 RR, R 1200 RS, R 1200 GS, R 1200 GS अड्वेंचर, F 750 GS, F 850 GS, S 1000 XR, S 1000 R, R 1200 R, R nineT, R nineT स्क्रेम्ब्लेर, R nineT Racer, R 1200 RT, K 1600 GTL, and K 1600 B। हालाकि नई लॉन्च हुई F 750 GS और F 850 GS को इस प्राइज कट का लाभ नहीं मिलेगा।

BMW बाइक्स की कीमत 1.60 लाख रुपए तक हुई कम: जानिए नई कीमत सूची

इस कटौती में सबसे ज्यादा BMW S 1000XR प्रो की कीमत 1,60,000 रुपए कम हुई। वंहीं BMW R 1200 GS स्टैण्डर्ड की कीमत 20,000 रुँपये कम हुई। निचे एक नजर BMW बाइक्स की नई कीमत सूचि पर।

BMW बाइक्स की कीमत 1.60 लाख रुपए तक हुई कम: जानिए नई कीमत सूची

न्यू BMW बाइक प्राइज इन इंडिया

Model Old Price New Price Difference
S 1000 RR Standard Rs 18.90 lakh Rs 17.90 lakh Rs 1 lakh
S 1000 RR Pro Rs 21.40 lakh Rs 20.60 lakh Rs 80,000
R 1200 RS Standard Rs 15.90 lakh Rs 15.40 lakh Rs 50,000
R 1200 RS Dynamic+ Rs 16.90 lakh Rs 16.40 lakh Rs 50,000
R 1200 GS Standard Rs 15.90 lakh Rs 15.70 lakh Rs 20,000
R 1200 GS Pro Rs 19.50 lakh Rs 18.90 lakh Rs 60,000
R 1200 GS Adventure Standard Rs 17.50 lakh Rs 17.10 lakh Rs 40,000
R 1200 GS Adventure Pro Rs 21.40 lakh Rs 20.80 lakh Rs 60,000
S 1000 XR Standard Rs 18.50 lakh Rs 17.50 lakh Rs 1 lakh
S 1000 XR Pro Rs 21.50 lakh Rs 19.90 lakh Rs 1,60,000
F 750 GS Rs 12.20 lakh Rs 12.20 lakh Nil
F 850 GS Rs 13.70 lakh Rs 13.70 lakh Nil
S 1000 R Standard Rs 16.90 lakh Rs 16.30 lakh Rs 60,000
S 1000 R Sport Rs 17.90 lakh Rs 17.20 lakh Rs 70,000
S 1000 R Pro Rs 18.90 lakh Rs 18.10 lakh Rs 80,000
R 1200 R Standard Rs 14.90 lakh Rs 14.90 lakh Nil
R 1200 R Exclusive Rs 15.40 lakh Rs 15.40 lakh Nil
R 1200 R Style Rs 15.50 lakh Rs 15.50 lakh Nil
R nineT Rs 17.90 lakh Rs 17.30 lakh Rs 60,000
R nineT Scrambler Rs 15.90 lakh Rs 15.40 lakh Rs 50,000
R nineT Racer Rs 17.30 lakh Rs 16.50 lakh Rs 80,000
R 1200 RT Standard Rs 18.50 lakh Rs 18.20 lakh Rs 30,000
R 1200 RT Pro Rs 21.90 lakh Rs 21.50 lakh Rs 40,000
K 1600 GTL Pro Rs 28.50 lakh Rs 28.30 lakh Rs 20,000
K 1600 B Pro Rs 29.00 lakh Rs 28.10 lakh Rs 90,000
BMW बाइक्स की कीमत 1.60 लाख रुपए तक हुई कम: जानिए नई कीमत सूची

BMW मोटररैड ने कस्टम ड्यूटी कम हो जाने का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाकर एक अच्छा निर्णय लिया है। इससे ग्राहकों को कुछ सहूलियत होगी। हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले समय में यामहा, अप्रिलिआ, मोटो गुज्ज़ी और इंडियन मोटरसाइकिल के साथ-साथ अन्य विदेश कम्पनियां भी अपने उताप्दों के कीमतों में कटौती करेंगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
BMW Motorrad has announced a price cut up to Rs.1.60 lakh across its product range in India. The move comes close with the announcement by Government of India to 25% cut customs duty on Completely Built Unit (CBU) imported bikes. Read full news in hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X