इन बाइक्स और स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट

By Abhishek Dubey

जब भी कोई बाइक, स्कूटर या कार खरीदता है तो किसी डिस्काउंट या ऑफर का इंतजार करता है। कई लोग विशेषकर त्योहारों के मौसम के लिए रूकते हैं कि, त्योहार में ऑफर होगा तब खरीदेंगे। लेकिन कई लोग ऐसे भी होते हैं जो इतना इंतजार नहीं कर सकते। ऐसे लोगों को भी इस महिने कुछ फायदा मिल रहा है। वैसे आप दिवाली तक का इंतजार कर सकते हैं, लेकिन यदि आप इसी महिने बाइक या स्कूटर खरीदना चाहते हैं तो ये ऑफर आपको पसंद आ सकते हैं।

इन बाइक्स और स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट

सुजुकी एक्सेस 125

सुजुकी एक्सेस 125 अपनी लुक्स, परफॉरमेंस और स्टाइल के कारण मार्केट में काफी सफल रही है। हर वर्ग के लोग इसको खरीदना पसंद करते हैं। सजुकी एक्सेस 125 पर दिल्ली में 4,500 रुपए का कैशबैक मिल रहा है। साथ ही दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई जैसे शहरों में कॉर्पोरेट कर्मचारियों के लिए 2,500 का अतिरिक्त डिस्काउंट रखा गया है।

इन बाइक्स और स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट

टीवीएस ज्यूपिटर

टीवीएस ज्यूपिटर को वर्ष 2013 में लॉन्च किया गया था। ये टीवीएस की पहली स्कूटर थी। ज्यूपिटर के साथ ही कंपनी ने स्कूटर सेगमेंट में एंट्री की थी। इस स्कूटर को खासकर पुरूष वर्ग के लिए बनाया गया था। ज्यूपिटर पर दिल्ली और चेन्नई में 3 हजार का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही इस पर 13 का पेटीएम डिस्काउंट भी लागू है, जिसे मिलाकर कुल डिस्काउंट 4300 का हो जाता है। वहीं बैंगलोर में इस स्कूटर के एक्सेसरी पर 30 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

इन बाइक्स और स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट

होंडा नवी

होंडा नवी का नया वर्जन हाल ही में लॉन्च किया गया है। इसमें फीचर्स तो स्कूटर के हैं लेकिन दिखने में ये एक मिनी बाइक की तरह लगती है। इसे आप एक क्रॉसओवर कह सकते हैं लेकिन मुख्यत: इसे स्कूटर की श्रेणी में गिना जाता है। इसकी ये विशेष डिजाइन ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। होंडा नवी के पुराने वर्जन पर दिल्ली, बैंगलोर और चेन्नई में 5 हजार का स्टूडेंट डिस्काउंट चल रहा है।

इन बाइक्स और स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट

कावासाकी Z1000

इस वर्ष कंपनी कावासाकी Z1000 के पुराने अर्थात 2017 मॉडल को काफी छूट पर बेच रहा है। पिछले साल के मॉडल पर करीब 4.5 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वैसे ये 2017 मॉडल भी काफा शानदार और दमदार है। कावासाकी Z1000 में 1043 सीसी फोर-सिलिंडर मोटर ब्रेकिंग 142 बीएचपी की पावर और 111 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। मुंबई और दिल्ली में जहां इस पर 4.5 लाख से 4 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं बैंगलोर और कोलकाता में 2.5 लाख की छूट मिलती है।

इन बाइक्स और स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट

कावासाकी Z900

मुंबई स्थित कावासाकी डीलरशीप के पास Z900 की दो यूनिट बची हुई है, जिसमें लगभग 97 हजार रुपए के एक्सेसरीज लगे हैं। डीलरशीप अब इन एक्सेसरीज को बाइक के साथ फ्री में दे रहा है। इन एक्सेसरीज में क्रैश प्रोटेक्शन, सीट काउल और बड़ा विंडस्क्रीन शामिल है।

इन बाइक्स और स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट

ट्रायम्फ बाइक्स

मुंबई में ही ट्रायम्फ का डीलरशीप भी अपनी किसी भी बाइक के साथ आपके मनपंसद के 25 हजार रुपए तक की कीमत के एक्सेसरीज फ्री में दे रहा है।

इन बाइक्स और स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट

बजाज CT100 किक स्टार्ट अलॉय

बजाज अपनी सबसे सस्ती बाइक बजाज CT100 (किक स्टार्ट अलॉय वेरिएंट) पर अभी भी ऑफर दे रहा है। इसपर कुल 9 हजार रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है। बता दें कि किक स्टार्ट अलॉय वेरिएंट की कीमत ही महज 41 हजार है और डिस्काउंट के बाद अब ये 32 हजार में मिल जाएगा।

इन बाइक्स और स्कूटर पर मिल रहा है डिस्काउंट

टीवीएस अपाचे RTR 160 (पिछला वेरिएंट) और RTR 180

कोलकाता के टीवीएस डीलरशीप वाले इसके पिछले अर्थात 2017 वाले मॉडल को अभी भी बेच रहे हैं और इसपर करीब 5 हजार रुपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। उसी तरह पिछले वर्स जनवरी, फरवरी में बनी RTR 180 पर भी 7 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Source: ACI

Most Read Articles

Hindi
English summary
Best new bike discounts this month. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, August 11, 2018, 16:15 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X