बेनेली जल्द लांच करेगी अपनी दो बेहतरीन बाइकें TRK 502 और 502X

इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बेनेली भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने जा रही है।

इटली की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बेनेली भारतीय बाजार में अपने वाहनों के रेंज में इजाफा करने जा रही है। इस बार कंपनी देश की सड़क पर अपनी दो खास एडवेंचर टूअरर बाइकें Benelli TRK 502 और Benelli TRK 502X को लांच करेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इन दोनों बाइकों को आगामी 18 फरवरी को लांच करेगी। आपको बता दें कि, बेनेली टीआरके 502 को पहली बार 2016 ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था। लेकिन कुछ कारणों के चलते इस बाइक को भारतीय बाजार में लांच नहीं किया जा सका था।

बेनेली जल्द लांच करेगी अपनी दो बेहतरीन बाइकें TRK 502 और 502X

बताया जा रहा है कि उस दौरान बेनेली की भारत में पार्टनर कंपनी डीएसके आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। जिसके चलते इस बाइक को लांच नहीं किया जा सका था। लेकिन अब सारी समस्याएं दूर हो चुकी हैं अब कंपनी अपनी बाइक के दो वैरिएंट को लांच करने जा रही है। जहां एक तरफ बेनेली टीआरके 502 ऑफरोडिंग के लिए बेहतर है वहीं इसके दूसरे वैरिएंट 502X में कंपनी ने ऐसी तकनीकी और फीचर्स को शामिल किया है जो कि ऑफरोडिंग एक्सपेरिएंस को और भी बेहतर बनाते हैं। ये बाइकें विशेषकर उन लोगों के लिए हैं जो रोमांचक और थ्रीलिंग एडवेंचरर टूअर पर जाना पसंद करते हैं। ये एक सामान्य बाइक से बिलकुल अलग हटकर है।

बेनेली जल्द लांच करेगी अपनी दो बेहतरीन बाइकें TRK 502 और 502X

बेनेली टीआरके 502X के फ्रंट व्हील में कंपनी ने 19 इंच और पिछले हिस्से में 17 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया है। जो कि इस बाइक को बेनेली टीआरके 502 से अलग बनाता है, इस बाइक में कंपनी ने दोनों पहियों में 17 इंच का एलॉय व्हील प्रयोग किया है। दोनों ही बाइकों में कंपनी ने 499.6 सीसी की क्षमता का लिक्व्डि कूल्ड पैरलल ट्वीन इंजन का प्रयोग किया है। जो कि बाइक को 47.6 बीएचपी की पॉवर और 45 एनएम का टॉर्क प्रदान करते हैं।

बेनेली जल्द लांच करेगी अपनी दो बेहतरीन बाइकें TRK 502 और 502X

इन बाइकों में कंपनी ने 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है। बेनेली टीआरके 502 के अगले पहिये में 320 एमएम का ट्वीन डिस्क और पिछले पहिये में 260 एमएम का डिस्क ब्रेक प्रयोग किया गया है। इसके अलावा इस बाइक का कुल वजन 213 किलोग्राम है और इसमें 20 लीटर की धारिता का फ्यूल टैंक दिया गया है। जो कि लांग ड्राइव के लिए बिलकुल परफेक्ट है।

बेनेली जल्द लांच करेगी अपनी दो बेहतरीन बाइकें TRK 502 और 502X

हाल ही में बेनेली ने भारतीय बाजार में TNT 300, TNT 600 और 302R को रिलांच किया है। इन बाइकों को कंपनी ने अपने नए पार्टनर महावीर ग्रूप के साथ मिलकर लांच किया है। जब बेनेली टीआरके 502 को लांच किया जायेगा उसके बाद ये कंपनी की तरह से नए पार्टनर के सहयोग से लांच की गई पहली बाइक होगी।

बेनेली जल्द लांच करेगी अपनी दो बेहतरीन बाइकें TRK 502 और 502X

बेनेली टीआरके 502 पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

बेनेली टीआरके 502 का इंतजार भारतीय बाजार को लंबे समय से था। हालांकि लां​चिंग से पहले इस बाइक की कीमतों के बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दी जा सकती है। लेकिन जानकारों का मानना है कि कंपनी इस बाइक को 5 से 6 लाख रुपये के बीच में पेश कर सकती है। भारतीय बाजार में ये बाइक कावासाकी वर्सेस 650 और सुजुकी वी स्टॉर्म 650 को कड़ी टक्कर देगी। यदि कंपनी इन बाइकों की कीमत पर ध्यान देती है और इसे अर्फोडेबल प्राइज में उतारती है तो कावासाकी के लिए ये मुश्किलें खड़ी कर सकता है। हालांकि प्रीमियम सेग्मेंट की इन बाइकों की कीमत हमेशा उंची रहती हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli India has confirmed the launch date of their upcoming Adventure-tourer offerings, the TRK 502 and the 502X (a more off-road oriented variant). Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X