Benelli Leoncino Scrambler भारत में अगले साल होगी लॉन्च

By Abhishek Dubey

इटालियन मोटरसाइकिल मैन्यूफैक्चरर बेनेली भारत में महाविर ग्रूप के साथ पार्टनरशीप करने जा रही है। इस पार्टनरशीप के तहत दोनों कंपनियां मिलकर अपना पहला प्रोडक्ट Leoncino Scrambler लॉन्च करने वाली हैं। Benelli Leoncino Scrambler को अगले वर्ष अर्थात 2019 में लॉन्च किया जाएगा।

Benelli Leoncino Scrambler भारत में अगले साल होगी लॉन्च

बेनेली और महाविर ग्रूप के बीच साझेदारी की प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है और दोनों अगले वर्ष अपना पहला प्रोडक्ट उतारने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं। पहले Benelli Leoncino Scrambler इसी वर्ष लॉन्च होने वाली थी पर कंपनी के आर्थिक दिक्कतों के कारण ऐसा नहीं हो सका। इन्हीं आर्थिक वजहों से अब उसे पार्टनरशीप के तहत ये करना पड़ रहा है।

Benelli Leoncino Scrambler भारत में अगले साल होगी लॉन्च

Benelli Leoncino Scrambler में 499.6 सीसी का लिक्विड-कुल्ड, पैरेलल ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो कि 46 बीएचपी की पावर 45 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। भारत में इसे एक परफॉरमेंस बाइक के तौर पर लॉन्च किया जाएगा।

Benelli Leoncino Scrambler भारत में अगले साल होगी लॉन्च

सस्पेंशन के लिए Benelli Leoncino के फ्रंट में 50 मिलीमीटर का अपसाइड डाउन फॉर्क्स और रियर में एडजेस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग ड्यूटी के लिए इस Scrambler के फ्रंट में 320 मिलीमीटर ट्विन डिस्क और रियर में 260 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक लगाया गया है। ब्रेकिंग के अलावा इसमें सेफ्टी को और बढ़ाते हुए डुअल-चैनल ABS भी मिलता है।

Benelli Leoncino Scrambler भारत में अगले साल होगी लॉन्च

Leoncino Scrambler के अलावा बेनेली महाविर ग्रूप Benelli TRK 502X और Imperiale 400 पर भी काम कर रहा है। बता दें कि Benelli TRK 502X एक एडबेंचरस बाइक है और Imperiale 400 एक रेट्रो स्टाइल बाइक है। ये बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 और थंडरबर्ड 350 को टक्कर देंगी।

Benelli Leoncino Scrambler भारत में अगले साल होगी लॉन्च

वैसे कंपनी ने Leoncino के कीमतों की कोई घोषणा या जानकारी तो नहीं दी है लेकिन हम अनुमान लगा सकते हैं कि इसे 4 लाख रुपए के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है। वैसे इसका सीधा मुाकाबला डुकाटी स्क्रैंबलर से नहीं है लेकिन फिर भी ये इसका सस्ता विकल्प जरूर हो सकता है।

Benelli Leoncino Scrambler भारत में अगले साल होगी लॉन्च

इसे भी पढ़ें...

  1. डुकाटी स्क्रैम्बलर मच
  2. डुकाटी मॉन्स्टर 797 रोड टेस्ट रिव्यू.
  3. बेनेली 302R रिव्यू
  4. बेनेली इम्पीरियल 400

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli Leoncino Scrambler To Be Launched In India In 2019. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X