बेनेली TNT 300, TNT 600i और 302R भारत में री-लॉन्च

बेनेली इंडिया ने भारत में मौजूद अपने सभी बाइक को फिर से लॉन्च किया है। जी हां बेनेली ने TNT 300, TNT 600i और 302R को भारत में री-लॉन्च किया है। तीनों ही मोटरसाइकिल को इंट्रोडक्टरी कीमत TNT 300 को 3.50 लाख, TNT 600i को 3.70 लाख और 302R को 6.20 लाख रुपए, एक्स-शोरूम में उतारा गया है।

बेनेली TNT 300, TNT 600i और 302R भारत में री-लॉन्च

गौरतलब है कि बेनेली इंडिया ने डीएसके ग्रूप के साथ पार्टनरशीप करके भारत में कई बाइक्स लॉन्च की थी पर बाद में उनके साथ विवाद हो गया। अब इस इटालियन ब्रांड ने महावीर ग्रूप के साथ पार्टनरशीप किया है और कंपनी को इस बार अच्छे सेल की उम्मीद है।

बेनेली TNT 300, TNT 600i और 302R भारत में री-लॉन्च

लॉन्च हुई तीनों मॉडल बेनेली ने TNT 300, TNT 600i और 302R के लिए बुकिंग पहले से खोल दी गई थी। तीनों ही बाइक लिए बुकिंग अमाउंट 10,000 रुपए रखी गई है। आप 10 हजार रुपए एडवांस देकर इन्हें बुक कर सकते हैं।

बेनेली TNT 300, TNT 600i और 302R भारत में री-लॉन्च

कंपनी ने दावा किया है कि दिसंबर के पहले हफ्ते में मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा और इसी महिने में डीलेवरी की प्रक्रिया भी चालू कर दी जाएगी।

बेनेली TNT 300, TNT 600i और 302R भारत में री-लॉन्च

इन तीनों बाइक के अलावा बेनेली आनेवाले समय में संभवत: 2019 के शुरुआत में ही कई अन्य मॉडल्स को बाजार में उतारने वाली है। इन नए मॉडल्स में TRK 501 टुअरर और TRK 502X एडवेंचर शामिल है। नए मॉडल्स के अलावा बेनेली आफ्टर सेल सर्विस को मजबूत करने में लगेगा ताकि ग्राहकों के साथ विश्वास का रिश्ता कायम किया जा सके। आफ्टर सेल सर्विस का मतलब है जब ग्राहक गाड़ी खरीदता है, उसके बाद उसकी सर्विसिंग से लेकर अन्य सम्स्याओं का समाधान।

बेनेली TNT 300, TNT 600i और 302R भारत में री-लॉन्च

बात करें बाइक के इंजन की तो बेनेली ने TNT 300 और 302R में 300 सीसी इन-लाइन, टू-सिलिंडर लिक्विड-कुल्ड इंजन दिया गया है जो कि 38.26 बीएचपी की पावर और 26.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

बेनेली TNT 300, TNT 600i और 302R भारत में री-लॉन्च

सस्पेंशन के लिए बेनेली ने TNT 300 और 302R के फ्रंट में इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर में ऑफ-सेट मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। वहीं ब्रेकिंग के लिए इन बाइक में आगे डुअल डिस्क और पीछे सिंगल डिक्स ब्रेक लगा है। ब्रेकिंग को और भी बेहतर करने के लिए बाइक में डुअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

बेनेली TNT 300, TNT 600i और 302R भारत में री-लॉन्च

वहीं बात अगर बेनेली TNT 600i की करें तो इसमें 600 सीसी इन-लाइन फोर-सिलिंडर वाटर कुल्ड-इंजन दिया गया है जो कि 85.07 बीएचपी की पावर और 54.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को भी 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

बेनेली TNT 300, TNT 600i और 302R भारत में री-लॉन्च

बेनेली TNT 600i के फ्रंट में इनवर्टेड टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में हाइड्रॉलिक मोनोशॉक अब्शॉर्बर दिया गया है। ब्रेकिंग के लिए इन बाइक में आगे डुअल डिस्क और पीछे सिंगल डिक्स ब्रेक लगा है। सीथ ही बेनेली TNT 600 में डुअल-चैनल एबीएस स्टैंडर्ड के तौर पर दिया गया है।

बेनेली TNT 300, TNT 600i और 302R भारत में री-लॉन्च

बात करें भारत में बेनेली ने TNT 300 और 302R के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से टीवीएस अपाचे आरआर310, केटीएम ड्यूक और आरसी 390 के साथ बीएमडब्ल्यू जी310 से भी होगा। वहीं बेनेली 600i, कावासाकी निंजा 650 और ट्रायम्फ स्ट्रीट त्रिपल से भिड़ेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Benelli TNT 300, TNT 600i & 302R Re-Launched In India; Prices Start At Rs 3.5 Lakh. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, December 1, 2018, 16:50 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X