INS विक्रांत के लोहे से बनी बाइक बजाज V15 का पावर अप वेरिएंट भारत में लॉन्च

बजाज ऑटो ने वी15 का पावर अप वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। जैसा की नाम से पता चलता है, पुराने वेरिएंट के मुकाबले ये ज्यादा आउटपुट देता है। इस नए दमदार बजाज V15 पावर अप को 63,700 रुपए, एक्स-शोरूम की कीमत के साथ उतारा गया है।

INS विक्रांत के लोहे से बनी बाइक बजाज V15 का पावर अप वेरिएंट भारत में लॉन्च

दमदार इंजन के अलावा नया बजाज V15 पावर अप नए कलर ऑप्शन, बॉडी ग्राफिक्स और पीछे के पैसेंजर के लिए बैकरेस्ट आता है। इसके अलावा इसमें INS विक्रांत का आइकोनिक V लोगो अब भी फ्यूल टैंक की शोभा बढ़ा रहा है।

INS विक्रांत के लोहे से बनी बाइक बजाज V15 का पावर अप वेरिएंट भारत में लॉन्च

बजाज V15 पावर अप में जिस चीज की कमी खलती है वो है एबीएस, जबकि ये 150 सीसी बाइक है। बता दें कि अप्रैल 2019 से भारत में नए सेफ्टी नियम लागू होने जा रहे हैं जिसके तरह 125 सीसी से ऊपर की सभी बाइक्स में एबीएस देना अनिवार्य है।

INS विक्रांत के लोहे से बनी बाइक बजाज V15 का पावर अप वेरिएंट भारत में लॉन्च

इन सबके अलावा बजाज V15 पावर अप के डिजाइन या लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ये पुराने मॉडल की तरह ही है। ये शानदार बाइक आप सिटी ट्रैफिक में भी चला सकते हैं और हाइवे या ट्रिप के पर भी पुरा मजा उठा सकते हैं। इसका कर्ब वेट 137 किलोग्राम है।

INS विक्रांत के लोहे से बनी बाइक बजाज V15 का पावर अप वेरिएंट भारत में लॉन्च

जैसा की हमने ऊपर ही बताया कि बजाज V15 पावर अप में लगा इंजन ज्यादा आउटपुट देता है। इसमें लगा 149.5 सीसी का एयर-कुल्ड इंजन अब 12.8 बीएचपी की पावर और 13 न्यूट मीटर का टॉर्क (पिछले मॉडल के मुकाबले 1 बीएचपी और 0.3 न्यूटन मीटर ज्यादा) जेनरेट करता है।

INS विक्रांत के लोहे से बनी बाइक बजाज V15 का पावर अप वेरिएंट भारत में लॉन्च

इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से ही लैस किया गया है लेकिन इसकी शिफ्टींग पोज़िशन बदल दी गई है। ये इसमें अब एक नीचे और 4 ऊपर वाला गियर आता है, जबकि पुराने वेरिएंट में सभी गियर ऊपर की ओर लगते थे।

बजाज V15 को सबसे पहले फरवरी 2016 में लॉन्च किया गया था। इसका सबसे मुख्य आकर्षण प्वाइंट था, INS विक्रांत के लोहे से बना होगा। तब इसकी बिक्री भी काफी अच्छी रही थी। लॉन्च के पहले पांच महिने में ही इसने 1 लाख बुकिंग हासिल कर ली थी। अब बजाज को फिर उसी तरह से करिश्में की उम्मीद है। ये वीडियो थ्रस्ट ज़ोन से लिया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj V15 Power Up Launched At Rs 65,700 — Makes An Extra Horsepower (Hence, The Name). Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, December 18, 2018, 18:12 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X