ABS के साथ लॉन्च होगा नया बजाज पल्सर NS 160

By Abhishek Dubey

बजाज ऑटो अपनी पल्सर NS 160 को ABS से अपग्रेड करने की सोच रहा है। मीडिया में आई रिपोर्ट के मुताबिक अक्टूबर 2018 में लॉन्च होने वाले बजाज पल्सर NS 160 में सिंगल-चैनल ABS दिया जाएगा। सिंगल-चैनल ABS के अलाव बाइक में कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव नहीं किया जाएगा।

ABS के साथ लॉन्च होगा नया बजाज पल्सर NS 160

न्यू अपकमिंग बजाज पल्सर NS 160 में कपंनी डेटाइम रनिंग LED लाइट्स, रिवाइज किया गया ग्राफिक और नया पेंट स्कीम भी दे सकती है। 2018 बजाज पल्सर NS 160 का लुक काफी फ्रेश होगा और नए कलर ऑप्शन और ग्राफिक्स के कारण कंपनी इस बाइक को और भी स्पोर्टी बनाना चाहेगी।

ABS के साथ लॉन्च होगा नया बजाज पल्सर NS 160

सिंगल-चैनल ABS आ जाने से हो सकता है बाइक की कीमत में भी बढ़ोतरी की जाए। इसमें 10 हजार रुपए की बढ़ोतरी की जा सकती है। वैसे वर्तमान बजाज पल्सर NS 160 की कीमत 82,000 रुपए एक्स शोरूम (दिल्ली) है।

ABS के साथ लॉन्च होगा नया बजाज पल्सर NS 160

जैसा की ऊपर हमने बताया कि नए बजाज पल्सर NS 160 में कोई बड़ा मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा 160 सीसी, फोर स्ट्रोक ऑयल-कुल्ड इंजन दिया जाएगा जो कि बजाज के ट्रिपल स्पार्क प्लग इग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 160 सीसी का यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 15.5 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

ABS के साथ लॉन्च होगा नया बजाज पल्सर NS 160

सिंगल-चैनल ABS जोड़े जाने के कारण बाइक के वजन में भी दो से तीन किलोग्राम की बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन ये मामूली होगी। इससे बाइक की माइलेज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यदि पड़ता भी है तो वो मामूली होगा और ऐसे महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स के साथ आप माइलेज में कुछ समझौता तो कर ही सकते हैं। वर्तमान बजाज पल्सर NS 160 का कर्ब वेट 142 किलोग्राम है।

ABS के साथ लॉन्च होगा नया बजाज पल्सर NS 160

गौरतलब है कि भारत में 150 - 160 सीसी की तमाम मोटरसाइकिल को सिंगल-चैनल ABS से अपग्रेड किया जा रहा है, क्योंकि नए नियमों के तहत अप्रैल 2019 से पहले ऐसा करना अनिवार्य है। भारत सरकार के नए नियोमों के मुताबिक 125 सीसी या उससे ऊपर के इंजन के साथ अप्रैल 2019 से कम-से-कम सिंगल चैनल ABS देना अनिवार्य है। तमाम कंपनियां अपनी बाइक्स को ABS से अपग्रेड कर रही हैं और जिन्होंने नहीं किया है उनके पास अप्रैल 2019 तक का समय है।

ABS के साथ लॉन्च होगा नया बजाज पल्सर NS 160

भारत में बजाज पल्सर NS 160 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से सुजुकी जिक्सर 160, यामहा FZ-S, टीवीएस अपाचे RTR 160 और होंडा हॉर्नेट CB160R से होगा।

Source: Motoroctane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar NS 160 with ABS. Read in Hindi.
Story first published: Monday, July 30, 2018, 16:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X