बजाज पल्सर 160 NS रियर डिस्क ब्रेक के साथ भारत में लॉन्च

By Abhishek Dubey

बजाज ऑटो ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर NS 160 को रियर डिस्क ब्रेक के साथ लॉन्च कर दिया है। बजाज पल्सर NS 160 रियर डिस्क ब्रेक को 82,630 रुपए एक्स शोरूम कीमत के साथ उतारा गया है। बता दें कि इसे पिछले साल अर्थात जून 2017 में लॉन्च किया गया था लेकिन इसमें रियर डिस्क ब्रेक या एबीएस नहीं दिया गया था। इसके अलावा ये भी खबर है कि अगले वर्ष जब इसका नया वर्नज लॉन्च होगा तो उसमें सिंगल चैनल एबीएस भी दिया जाएगा।

बजाज पल्सर 160 NS रियर डिस्क ब्रेक के साथ भारत में लॉन्च

बजाज पल्सर NS 160 रियर डिस्क ब्रेक मॉडल भी अब डीलरशीप पर पहुंचने लगा है और जल्दी ही इसकी डिलेवरी भी शुरू हो जाएगी। इस न्यू पल्सर में रियर डिस्क ब्रेक के अलावा कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। इसकी डिजाइन मौजूदा मॉडल की तरह ही है। इसमें वही पुराना 12-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगा है।

बजाज पल्सर 160 NS रियर डिस्क ब्रेक के साथ भारत में लॉन्च

रियर डिस्क ब्रेक लगने के बाद अब बजाज पल्सर NS 160 के कर्ब वेट में 1 से 2 किलोग्राम की बढ़ोतरी देखनो को मिलेगी। अब बजाज पल्सर NS 160 का कर्ब वेट 142 किलोग्राम हो गया है। बाइक के अगले पहिये में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और पिछले पहिये में नया 230 मिलीमीटर डिस्क ब्रेक जोड़ा गया है।

बजाज पल्सर 160 NS रियर डिस्क ब्रेक के साथ भारत में लॉन्च

बजाज पल्सर NS 160 में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। इसमें मौजूदा 160 सीसी, फोर स्ट्रोक ऑयल-कुल्ड इंजन दिया जाएगा जो कि बजाज के ट्रिपल स्पार्क प्लग इग्निशन टेक्नोलॉजी के साथ आता है। 160 सीसी का यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 15.5 बीएचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 14.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

बजाज पल्सर 160 NS रियर डिस्क ब्रेक के साथ भारत में लॉन्च

जैसा की ऊपर हमने आपको बताया कि अगले साल लॉन्च होने वाले नए बजाज पल्सर NS 160 में सिंगल चैनल ABS भी दिया जाएगा। सिंगल-चैनल ABS जोड़े जाने के कारण बाइक के वजन में दो से तीन किलोग्राम की और बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन ये मामूली होगी। इससे बाइक की माइलेज पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। यदि पड़ता भी है तो वो मामूली होगा और ऐसे महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर्स के साथ आप माइलेज में कुछ समझौता तो कर ही सकते हैं।

बजाज पल्सर 160 NS रियर डिस्क ब्रेक के साथ भारत में लॉन्च

गौरतलब है कि भारत में 150 - 160 सीसी की तमाम मोटरसाइकिल को सिंगल-चैनल ABS से अपग्रेड किया जा रहा है, क्योंकि नए नियमों के तहत अप्रैल 2019 से पहले ऐसा करना अनिवार्य है। भारत सरकार के नए नियोमों के मुताबिक 125 सीसी या उससे ऊपर के इंजन के साथ अप्रैल 2019 से कम-से-कम सिंगल चैनल ABS देना अनिवार्य है। तमाम कंपनियां अपनी बाइक्स को ABS से अपग्रेड कर रही हैं और जिन्होंने नहीं किया है उनके पास अप्रैल 2019 तक का समय है।

बजाज पल्सर 160 NS रियर डिस्क ब्रेक के साथ भारत में लॉन्च

भारत में बजाज पल्सर NS 160 के प्रतिद्वंदीयों की बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से सुजुकी जिक्सर 160, यामहा FZ-S, टीवीएस अपाचे RTR 160 और होंडा हॉर्नेट CB160R से होगा।

बजाज पल्सर 160 NS रियर डिस्क ब्रेक के साथ भारत में लॉन्च

ये भी पढ़ें...

  1. सुजुकी जिक्सर SP और जिक्सर SF SP
  2. 2018 टीवीएस अपाचे आरटीआर 160 4V फर्स्ट राइड रिव्यू - क्या यह एक एंट्री लेवल रेस मशीन है?
  3. 2018 होंडा CB Hornet 160R के बारे में वो सब कुछ जो आपको जानना चाहिए

Most Read Articles

Hindi
English summary
New Bajaj Pulsar 160 NS rear disc brake launch price Rs 82,630 – Rivals Suzuki Gixxer. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, August 14, 2018, 17:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X