नए कलर में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन - कीमत 65,500 रुपए

बजाज ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर 150 क्लासिक एडिशन को नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है। इस नए 150 सीसी बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन की कीमत 65,500 रुपए एक्स-शोरूम रखी गई है। इस नए कलर ऑप्शन के साथ अब बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन कुल तीन कलर में उपलब्ध होगी, जिसमें ब्लैक, रेड हाइलाइट्स के साथ ब्लैक और ब्लैक के साथ सिल्वर हाईलाइट्स शामिल है।

नए कलर में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन - कीमत 65,500 रुपए

बात करें नए कलर एक्सेंट्स रेड और सिल्वर की तो ये आपको बाइक के हेडलैंप्स के ऊपर, व्हील पर और साइड पैनल के फॉक्स एयर वेंट्स पर देखनो को मिलेंगे। इसके साथ ही पल्सर का लोगो और 150 का ब्रैंडिंग भी रेड या सिल्वर कलर में मिलेगा। साथ ही सीट की स्टीचिंग भी उसी कलर में की गई है जिस कलर में बाइक के हाईलाइट्स हैं। इन सबके कारण बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन अब पहले से ज्यादा फ्रेश और स्पोर्टी लगती है।

नए कलर में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन - कीमत 65,500 रुपए

बता दें कि बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन को जून 2018 में पल्सर लाइन-अप के बेस वेरिएंट के रूप में उतारा गया है। इस तरह यह जून में लॉन्च हुई 2018 पल्सर पर ही बेस्ड हैं। इसमें में भी आपको कुछ वैसा ही फील आएगा। इसके फीचर्स भी उसी तरह के हैं।

नए कलर में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन - कीमत 65,500 रुपए

हालांकि मौजूदा पल्सर 150 में मौजूद कुछ फीचर्स इस नई पल्सर में आपको नहीं देखनो को मिलेगा। जैसे की इसमें मौजूदा स्प्लीट सीट के बजाए सिंगल-पीस सीट मिलता है। पीछे के टायर में डिस्क की जगह ड्रम ब्रेक लगाया गया है। इसके अलावा इसमें टैंक एक्सटेंशन और बॉडी ग्राफिक्स भी देखने को नहीं मिलता है।

नए कलर में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन - कीमत 65,500 रुपए

बता दें कि बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन, 2006 में लॉन्च हुई पल्सर 200 से कुछ-कुछ मिलता है। इसका डिजाइन लगभग वैसा ही है। हालांकि मैकेनिकल तौर पर इसमें मौजूदा 2018 पल्सर 150 की तरह ही है।

नए कलर में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन - कीमत 65,500 रुपए

बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन में मौजूदा 149 सीसी, एयर-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि अधिकतम 14 बीएचपी की पावर और 13.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है।

नए कलर में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन - कीमत 65,500 रुपए

सस्पेंशन के लिए बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक-अब्शॉर्बर लगा है। ब्रेकिंग के लिए बाइक के अगले टायर में 240 मिलीमीटर का डिस्क ब्रेक और पिछले टायर में 130 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक लगा है।

नए कलर में लॉन्च हुई बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन - कीमत 65,500 रुपए

एक और बात बता दें कि ये नए कलर ऑप्शन अब तक बजाज ऑटो की वेबसाइट पर अपडेट नहीं हुए हैं पर डीलरशीप पर उपलब्ध हैं। ये तस्वीरें ऑटोमोटिव ब्लॉगर, यूट्यूबर उज्जवल सक्सेना के पेज पर से ली गई हैं। इस नए कलर ऑप्शन के साथ और पुराने डिजाइन को थोड़ा फ्रेश करके बजाज अपने पुराने और नए दोनों ग्राहकों को आकर्षित करना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 150 Classic Edition Launched With New Colour Options At Rs 65,500. Read in Hindi.
Story first published: Friday, November 23, 2018, 10:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X