एबीएस के साथ बजाज पल्सर 150 की हो रही है टेस्टिंग — जल्द होगी लॉन्च

बजाज पल्सर 150 को एबीएस के साथ टेस्ट किया जा रहा है जिसकी तस्वीरें ऑलाइन लीक हुई हैं। जैसा की हम पहले से अनुमान लगा रहे थे, बजाज पल्सर एबीएस, मौजूदा डुअल-डिस्क वाले वेरिएंट पर बनाई जाएगी।

बजाज पल्सर 150 को एबीएस के साथ टेस्ट किया जा रहा है जिसकी तस्वीरें ऑलाइन लीक हुई हैं। जैसा की हम पहले से अनुमान लगा रहे थे, बजाज पल्सर एबीएस, मौजूदा डुअल-डिस्क वाले वेरिएंट पर बनाई जाएगी। वर्तमान में इस बजाज पल्सर 150 डुअल-डिस्क वेरिएंट की कीमत 78,000 रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) है। अनुमान है कि इस नए एबीएस वाले वेरिएंट को अगले साल के पहले क्वार्टर में ही लॉन्च कर दिया जाएगा।

एबीएस के साथ बजाज पल्सर 150 की हो रही है टेस्टिंग — जल्द होगी लॉन्च

रशलेन की खबर के मुताबिक बजाज पल्सर 150 में सिंगल-चैनल एबीएस दिया जाएगा और एबीएस लगने के बाद इसके कीमतों में डुअल-डिस्क वेरिएंट के मुकाबले 7,000 रुपए की बढ़ोतरी हो जाएगी। इस हिसाब से नए बजाज पल्सर 150 एबीएस की कीमत 85,000 रुपए एक्स-शोरूम (दिल्ली) हो जाएगी।

MOST READ: ईशा अंबानी की शादी और इलेक्शन के चलते उदयपुर में लगेगा चार्टेड प्लेन का तांताMOST READ: ईशा अंबानी की शादी और इलेक्शन के चलते उदयपुर में लगेगा चार्टेड प्लेन का तांता

एबीएस के साथ बजाज पल्सर 150 की हो रही है टेस्टिंग — जल्द होगी लॉन्च

एबीएस के अलावा बजाज पल्सर 150 एबीएस में और कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। में मौजूदा 149 सीसी, एयर-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो कि अधिकतम 14 बीएचपी की पावर और 13.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है।

MOST READ: आतंकी हमलों से ज्यादा इस वजह से हुई देश में लोगों की मौत, दिल दहला देने वाला आंकड़ाMOST READ: आतंकी हमलों से ज्यादा इस वजह से हुई देश में लोगों की मौत, दिल दहला देने वाला आंकड़ा

एबीएस के साथ बजाज पल्सर 150 की हो रही है टेस्टिंग — जल्द होगी लॉन्च

बजाज पल्सर 150 के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल-टोन पेंट स्कीम, क्लिप-ऑन हैंडलबार, एलईडी टेल लैंप, ट्यूबलेस टायर और सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है। बता दें कि सन 2000 से ही बजाज पल्सर इस सेगमेंट में भारत की सबसे पॉपुलर बाइक रही है।

एबीएस के साथ बजाज पल्सर 150 की हो रही है टेस्टिंग — जल्द होगी लॉन्च

सस्पेंशन के लिए बजाज पल्सर 150 क्लासिक एडिशन के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में ट्विन गैस-चार्ज्ड शॉक-अब्शॉर्बर लगा है। ब्रेकिंग के लिए बाइक में के दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक स्टैंडर्ड के तौर पर लगा होगा। साथ ही इसके अलगे पहिये में सिंगल-चैनल एबीएस भी जोड़ा गया है।

एबीएस के साथ बजाज पल्सर 150 की हो रही है टेस्टिंग — जल्द होगी लॉन्च

बात करें भारत में बजाज पल्सर 150 के प्रतिद्वंदीयों की तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से होंडा सीबी यूनिकॉर्न 150, हीरो अचीवर 150, यामाहा SZ-RR जैसी बाइक्स से है।

MOST READ: ईंधन (फ्यूल) से जुड़े इन मिथकों को क्या आप भी सच मानते हैं?MOST READ: ईंधन (फ्यूल) से जुड़े इन मिथकों को क्या आप भी सच मानते हैं?

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Pulsar 150 ABS Spy Pics — Launch Soon; High Sales Figures Expected. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, December 12, 2018, 17:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X