बजाज भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

By Abhishek Dubey

देश की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता बजाज ऑटो इंडिया बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के निर्माण पर काम कर रही है। मनी कंट्रोल की आई नई रिपोर्ट के मुताबिक बजाज की ये इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर वर्ष 2020 तक भारत में लॉन्च होगी।

बजाज भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

राजीव बजाज, एमडी, बजाज ऑटो, 11 वीं वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में शेयर धारकों से बात करते हुए कहा कि, "शहरी विद्युत गतिशीलता एक ऐसा क्षेत्र है जो जोखिम भरा है क्योंकि कई कंपनियों ने अभी तक वहां तक ​​उद्यम नहीं किया है, लेकिन वहां नहीं होना उससे ज्यादा जोखिम भरा है।"

बजाज भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

"वहां मैं निश्चित रूप से पुष्टि कर सकता हूं कि बिजली के काम के अलावा हम तीन-पहिया और चार-पहिया पर भी काम करते हैं, हम बिजली के दोपहिया वाहनों पर बहुत दृढ़ता से काम कर रहे हैं। हम एक मोटरसाइकिल कंपनी है इसलिए हो सकता है ये एक इलेक्ट्रिक स्कूटर हो। "

बजाज भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

बता दें कि लगभग एक दशक से ज्यादा हो गया है जब बजाज स्कूटर सेगमेंट से बाहर है। काफी समय से उसने भारत में अपना कोई स्कूटर नहीं उतारा है। बजाज चेतक उसकी सबसे लोकप्रिय स्कूटर थी लेकिन ऑटोमेशन आने के बाद जब नए स्कूटर आए तो वह मार्केट से हट गया। हालांकि अब जरूर खबर आई है कि जल्द ही बजाज अपनी चेतक को नए रूप में लॉन्च करने और स्कूटर सेगमेंट में फिर से उतरने की तैयारी कर रहा है। इसी के साथ अब वो इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर मार्केट में भी उतरना चाहता है।

बजाज भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

राजीव बजाज ने आगे कहा, "हमने कभी नहीं कहा कि हम स्कूटर के साथ एक विघटनकारी अवसर नहीं देखेंगे। हमने कहा था कि हम 50,000 रुपये के लिए एक और 100 सीसी स्कूटर नहीं बना रहे हैं और हमारी दुकान बंद कर रहे हैं। तो यह मोटरसाइकिल हो सकता है , यह एक स्कूटर हो सकता है या बाइक हो सकती है या यह दोनों हो सकता है। "

बजाज भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के लॉन्च के बारे में बोलते हुए बजाज ने कहा कि भारत में इसे BS-V उत्सर्जन नियम लागू होने से पहले ही उतारा जाएगा। बजाज का दावा है कि उसका यह नया प्रोडक्ट दुनिया की सबसे खुबसूरत टू-व्हीलर होगी।

बजाज भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर के साथ ही बजाज इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर पर भी काम कर रहा है। इसे बजाज Qute के इलेक्ट्रिक वर्जन के साथ ही उतारा जाएगा। फिलहाल इंटरनेशनल मार्केट में ये बिक रही है।

बजाज भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

बजाज अपने वर्टिकल अर्बनाइट के तहत इन सभी इल्क्ट्रिक टू-व्हीलर और थ्री-व्हीलर उतारने वाली है। अनुमान है कि ये सारे इलक्ट्रिक व्हीकल 2020 तक भारत में उतार दिये जाएंगे।

बजाज भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

दरअसल भारत अब तेजी से इलेक्ट्रि मोबिलिटी की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है और बहुत सी कंपनियां है जो वर्ष 2020 तक भारत में अपने इलेक्ट्रिक उत्पाद उतारने की तैयारी में है। तब तक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए देश में इंफ्रास्ट्रक्चर भी कुछ सुधर जाएगा। बजाज भी इस मौके को गंवाना नहीं चाहता और उसके नए उत्पाद को इसी रूप में देखा जा रहा है।

बजाज भी लॉन्च करेगी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर

इसे भी पढ़ें...

  1. नए अवतार में फिर लॉन्च होगा बजाज चेतक स्कूटर
  2. बजाज पल्सर की बिक्री 1 करोड़ के पार
  3. बहुत जल्द ऑटो रिक्शा की जगह लेगी Bajaj Qute
  4. Bajaj Qute CNG वेरिएंट टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट
Source: Money Control

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Electric Two-Wheeler Under Development — To Be Launched By 2020. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, July 26, 2018, 10:28 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X