साल में चौथी बार बढ़ी बजाज डोमिनर 400 की कीमतें - जानें नई कीमत

By Abhishek Dubey

भारत की दिग्गज टू-व्हीलर मेकर बजाज ऑटो ने डोमिनर 400 की कीमतों में फिर इजाफा किया है। इस वर्ष यह चौथी बार होगा जब बजाज डोमिनर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। इस बाइक को खरीदने के लिए अब आपको पहले के मुकाबले 2000 रुपए अधिक चुकाने पड़ेंगे।

साल में चौथी बार बढ़ी बजाज डोमिनर 400 की कीमतें - जानें नई कीमत

अभी मई 2018 में ही बजाज डोमिनर 400 की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। और अब महज तीन महिने के अंतराल में ही इसकी कीमतों में फिर से वृद्धी देखनो को मिल रही है। जिस हिसाब से कंपनी इसकी कीमतों को बढ़ा रहा है, उसको देखकर कहा जा सकता है कि आनेवाले समय में भी ऐसा फिर हो सकता है।

साल में चौथी बार बढ़ी बजाज डोमिनर 400 की कीमतें - जानें नई कीमत

नई कीमतों के अनुसार बजाज डोमिनर 400 नॉन ABS के लिए कीमत 1.48 लाख और ABS मॉडल की कीमत 1.62 लाख रखी गई है। दोनों ही कीमतें दिल्ली में इसके एक्स शोरूम कीमत की हैं। बता दें कि बजाज डोमिनर 400 को वर्ष 2016 में 1.36 लाख रुपए (एक्स शोरूम, दिल्ली) की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया था।

साल में चौथी बार बढ़ी बजाज डोमिनर 400 की कीमतें - जानें नई कीमत

2018 की शुरुआत में ही बजाज डोमिनर 400 की कीमतों में 12 हजार रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। जनवरी में कंपनी ने इसका 2018 एडिशन लॉन्च किया था, जिसको कई नए कलर और गोल्डन अलॉय व्हील के साथ उतारा गया था। हालांकि मेकैनिकली इसमें कोई बदलाव नहीं था।

साल में चौथी बार बढ़ी बजाज डोमिनर 400 की कीमतें - जानें नई कीमत

बजाज बजाज डोमिनर 400 में 373 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है जो कि 35 बीएचपी पावर और 35 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबाक्स(स्लीपर क्लच द्वारा असिस्ट) से लैस किया गया है।

साल में चौथी बार बढ़ी बजाज डोमिनर 400 की कीमतें - जानें नई कीमत

इसके अलावा बजाज डोमिनर 400 में डुअल चैनल एबीएस ऑप्शन के तौर पर दिया गया है।

साल में चौथी बार बढ़ी बजाज डोमिनर 400 की कीमतें - जानें नई कीमत

न्यू बजाज डोमिनर 400 ज्यादा आधुनिक लगता है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी हेडलाइट और स्लीपर क्लच जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

साल में चौथी बार बढ़ी बजाज डोमिनर 400 की कीमतें - जानें नई कीमत

बजाज डोमिनर 400 में फ्रंट पर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। ब्रेकिंग के लिए इसके दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

साल में चौथी बार बढ़ी बजाज डोमिनर 400 की कीमतें - जानें नई कीमत

बजाज डोमिनर 400 के टॉप स्पीड की बात करें तो यह 148 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक जाने क्षमता रखती है और 100 के पार तो ये बड़े आसानी से पहुंच जाती है।

साल में चौथी बार बढ़ी बजाज डोमिनर 400 की कीमतें - जानें नई कीमत

बजाज डोमिनर का मुकाबला मुख्य रूप से रॉयल एनफील्ड के बाइक्स से है। हाल ही में बजाज ने डोमिनर 400 के 'हाथी मत पालो' नाम से कई टीवी कमर्शियल एड निकाले थे जिसमें रॉयल एनफील्ड की बाइक्स का मजाक उड़ाया गया था। 'हाथी मत पालो' ऐड में बजाज, रॉयल एनफील्ड के ग्राहकों को बताना चाहती है कि रॉयल एनफील्ड के मुकाबले बजाज डोमिनर 400 की राइडिंग ज्यादा कंफर्टेबल है और इसके जरिए उन ग्राहकों को कंपनी अपनी तरफ खींचना चाहती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Dominar 400 Prices Increased — Fourth Price Hike In 2018. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X