नए अवतार में फिर लॉन्च होगा बजाज चेतक स्कूटर

By Abhishek Dubey

बजाज ऑटो भारत में अपनी पॉपुलर पल्सर और एवेंजर बाइक के लिए जाान जाता है, लेकिन एक समय था जब ये कंपनी चेतक स्कूटर के लिए मशहूर थी। जब समय के साथ स्कूटर सेगमेंट में ऑटोमेशन का दौर आया और बाजार में ऑटोमैटिक स्कूटर बिकने लगे तो कंपनी को चेतक का प्रोडक्शन बंद करना पड़ा। लेकिन अब खबर आई है कि बजाज अपनी इस पॉपुलर स्कूटर को फिर लॉन्च कर सकती है।

नए अवतार में फिर लॉन्च होगा बजाज चेतक स्कूटर

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बजाज चेतक को अगले वर्ष अर्थात 2019 में लॉन्च किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार जो बजाज चेतक लॉन्च होगी उसमें 125 सीसी का इंजन लगा होगा और उसकी कीमत लगभग 70,000 हजार रुपए के आस-पास होगी। बता दें कि इस समय मार्केट में बजाज का कोई भी स्कूटर नहीं है और अपनी इस क्लासिक के जरिए कंपनी इस सेगमेंट में वापसी करना चाहती है।

नए अवतार में फिर लॉन्च होगा बजाज चेतक स्कूटर

नई बजाज चेतक को रेट्रो स्टाइल में बनाया जाएगा। साथ ही इसमें माइलेज और परफॉरमेंस दोनों का खास ख्याल रखा जाएगा। अगर रिपोर्ट्स को सही मानें तो अपकमिंग बजाज चेतक में 125 सीसी एयर-कुल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा होगा जो कि 9.5 बीएचपी की पावर पैदा करने में सक्षम होगा।

नए अवतार में फिर लॉन्च होगा बजाज चेतक स्कूटर

नए बजाज चेतक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्स्स्टर, USB मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, अलॉय व्हील, ढ़ेर सारे स्टोरेज स्पेस, बड़ा सीट और अंडरसीट स्टोरेज दिया जा सकता है। साथ ही इस स्कूटर में CBS (कॉम्बि ब्रेकिंग सिस्टम) भी लगाया जाएगा। इसकी सुरक्षा को और पुख्ता करने के लिए इसके अगले पहिये में डिस्क ब्रेक भी दिया जा सकता है।

नए अवतार में फिर लॉन्च होगा बजाज चेतक स्कूटर

वर्ष 2015 में बजाज ऑटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने कहा था कि कंपनी फिलहाल कोई भी ऑटोमैटिक स्कूटर नहीं लॉन्च करने जा रही है। कंपनी का सारा फोकस मोटरसाइकिल सेगमेंट के ग्लोबल मार्केट पर है।

नए अवतार में फिर लॉन्च होगा बजाज चेतक स्कूटर

लेकिन अब नई रिपोर्ट के मुताबिक बजाज ऑटो ऑटोमैटिक स्कूटर के सेगमेंट में उतरने के लिए पुरी तरह से तैयार दिख रहा है। अनुमान है कि बजाज चेतक की तरही यह ऑटोमैटिक स्कूटर भी उतनी ही सफल हो सकती है, क्योंकि बजाज चेतक स्कूटर के लिए एक ब्रांड के रूप में पहले भी स्थापित हो चुका है।

नए अवतार में फिर लॉन्च होगा बजाज चेतक स्कूटर

भारत में जब बजाज चेतक को लॉन्च कर दिया जाएगा तो ये स्कूटर होंडा एक्टिवा को कड़ी टक्कर दे सकती है। इसके अलावा भी इसका मुकाबला पिआजियो वेस्पा, अप्रिलिया SR150 और टीवीएस एन्टॉर्क से होगा।

नए अवतार में फिर लॉन्च होगा बजाज चेतक स्कूटर

इसे भी पढ़ें...

  1. Honda Activa 5G रिव्यू
  2. अप्रीलिया SR125 रिव्यू
  3. टीवीएस NTorq 125 रिव्यू
Source: Gaadiwaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Chetak Scooter To Make A Comeback — Launch Details Revealed. Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 20, 2018, 12:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X