Avenger Riders के लिए खुश खबरी: Bajaj Auto ने लॉन्च किया Avenger FLG Rides 2018-19

By Abhishek Dubey

भारत की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता में से एक बजाज ऑटो ने Avenger FLG Rides के 2018-19 सीजन का एलान कर दिया है। इसके तहत एवेंजर के ओनर्स की पूरे देश भर में एक राइड होगी। इसके लिए कई लोकेशन को चुना गया है।

Avenger Riders के लिए खुश खबरी: Bajaj Auto ने लॉन्च किया Avenger FLG Rides 2018-19

बजाज Avenger FLG Rides के लिए देश के 9 बेहतरीन स्थानों को चुना गया है, जिसमें बजाज एवेंजर के मालिक अपनी राइड को एंज्यॉय कर सकेंगे। इस इनिशिएटीव के तहत बजाज अपनी 'फील लाइक गॉड' टैग को अपने ग्राहकों को एक्सपिरियंस करवाना चाहता है।

Avenger Riders के लिए खुश खबरी: Bajaj Auto ने लॉन्च किया Avenger FLG Rides 2018-19

बता दें Avenger FLG Rides का पहला सिजन काफी सफल रहा था। इसे 2016 में शुरू किया गया था। अब कंपनी ने इसका नया सिजन लॉन्च किया है। इसके तहर बजाज ऑटो अपने एवेंजर ग्राहकों को लॉन्ग टुअरिंग के लिए उत्साहित करना चाहती है।

Avenger Riders के लिए खुश खबरी: Bajaj Auto ने लॉन्च किया Avenger FLG Rides 2018-19

Avenger FLG Rides का 2018-19 सीजन 1 जुलई 2018 से लेह में शुरू होगा। इसके अन्य लोकेशन की बात करें तो इसमें बादामी, कच्छ, गोआ, हाम्पी, राजस्थान, ऊटी और सिक्कीम के साथ अन्य शहर शामिल हैं।

Avenger Riders के लिए खुश खबरी: Bajaj Auto ने लॉन्च किया Avenger FLG Rides 2018-19

बता दें कि Avenger FLG Rides की ये पूरी राइड एक्सपर्ट राइडर्स की देख-रेख में की जाएगी। इसके साथ ही इसमें पूरी मेडिकल सुविधा भी दी जाएगी। इस पूरी यात्रा के दौरान राइडर्स को अपने फ्यूल और बोर्डिंग का खर्च उठाना पड़ेगा, इसके अतिरिक्त सभी खर्च बजाज ऑटो वहन करेगा।

Avenger Riders के लिए खुश खबरी: Bajaj Auto ने लॉन्च किया Avenger FLG Rides 2018-19

बजाए एवेंजर के सभी रेंज लॉन्ग टुअरिंग के लिए एक परफेक्ट बाइक है। इसके 220 क्रूज और स्ट्रीट 220 और 180 के नए अर्थात 2018 मॉडल भी लॉन्च हो गए हैं, जो कि कई लेटेस्ट फीचर्स और नए कलर ऑप्शन के साथ आता है।

Avenger Riders के लिए खुश खबरी: Bajaj Auto ने लॉन्च किया Avenger FLG Rides 2018-19

बजाज एवेंजर क्रूज और स्ट्रीट 220 के इंजन की बात करें तो इसमें 220 सीसी सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है जोकि 18.7 बीएचपी की पावर और 17.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है।

Avenger Riders के लिए खुश खबरी: Bajaj Auto ने लॉन्च किया Avenger FLG Rides 2018-19

वहीं एवेंजर स्ट्रीट 180 में 180 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 15.2 बीएचपी और 13.7 एनएम टॉर्क का आउटपुट देता है। इन दोनों इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।

Avenger Riders के लिए खुश खबरी: Bajaj Auto ने लॉन्च किया Avenger FLG Rides 2018-19

Avenger FLG Rides को आप कंपनी का बेहतरीन इनिशिएटीव कह सकते हैं। इसके जरिए एवेंजर कस्टमर बाइक की क्षमता का परिचय भी कर लेंगे और उन्हें नए प्लेसेस एक्सप्लोर करने का मौका भी मिलेगा। इस पूरी राइड को एक्सपीरियंस राइडर्स द्वरा गाइड किया जाएगा, जिससे राइड में भाग लेनेवाले लोगों को अपनी बाइकिंग और राइडिंग स्किल बढ़ाने का मौका भी मिलेगा।

Avenger Riders के लिए खुश खबरी: Bajaj Auto ने लॉन्च किया Avenger FLG Rides 2018-19

यह भी पढ़ें..

  1. 180cc सेगमेंट में बजाज ने लॉन्च किया दमदार क्रूज़र बाइक अवेंजर 180 स्ट्रीट
  2. Donald Trump से भी महंगी है Kim Jong-Un की Car - देखें पूरी रिपोर्ट
  3. Lionel Messi का कार कलेक्शन - Range Rover से Audi RS6 Avant तक
  4. टेस्ट ड्राइव के बहाने 8 लाख की हार्ले डेविडसन बाइक ले उड़ा चोर
  5. सावधान: ये नहीं किया तो कार चोर मिनटों में उड़ा ले जाएंगे आपकी कार - देखें विडियो

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Auto Launches Avenger FLG Rides 2018-19. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 21, 2018, 11:20 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X