जून में शुरू होगी देश के फर्स्ट स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर S340 की बुकिंग

By Abhishek Dubey

बेंगलुरू स्थित स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी देश में पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने की तैयारी में है। इसे S340 कोड नेम दिया गया है। कंपनी ने घोषणा की है कि जून 2018 से वे इसकी बुकिंग लेनी भी शुरू कर देंगे।

जून में शुरू होगी देश के पहले फर्स्ट स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर S340 की बुकिंग

दो साल पहले कंपनी ने इस स्कूटर का फोटोटाइप दिखाया था और अब वो जल्द ही इसे लॉन्च करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। शुरुआत में इस स्कूटर को सिर्फ बैंगलोर में ही बेचा जाएगा, लेकिन साल के अंत तक अन्य शहरों में भी इसे उपलब्ध कराया जाएगा।

जून में शुरू होगी देश के पहले फर्स्ट स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर S340 की बुकिंग

इस स्कूटर की सबसे बड़ी खासियत होगी कि इसमें 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया जाएगा जो कि स्मार्टफोन की कनेक्टिविटी के साथ आएगा। इसके साथ ही इसमें नेविगेशन असिस्ट, वेहिकल चार्जिंग पॉइंट ट्रैकर, एलईडी लाइटिंग और अन्डर सीट स्टोरेज भी दिया जाएगा।

जून में शुरू होगी देश के पहले फर्स्ट स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर S340 की बुकिंग

आपने ये सारे फीचर्स कार में तो सुने होंगे, लेकिन किसी बाइक या स्कूटर और खासकर इलेक्ट्रिक स्कूटर में इन्हें पहली बार शामिल किया जा रहा है।

जून में शुरू होगी देश के पहले फर्स्ट स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर S340 की बुकिंग

इस स्कूटर में लिथीयम आयन वाला हल्का बैटरी लगाया जाएगा। एक बार चार्ज करने पर यह 60 किलोमीटर तक जा सकेगी। कंपनी का दावा है कि इसकी टॉप स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी।

जून में शुरू होगी देश के पहले फर्स्ट स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर S340 की बुकिंग

कंपनी के अनुसार 50 मिनट में इसका 82 प्रतिशत बैटरी चार्ज हो जाति है। दावा है कि 50 हजार किलोमीटर तक ये बैटरी खराब नहीं होगी। इन सबके अलांवा कंपनी बैंगलोर में एक इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉंइट भी लगाने वाली है।

जून में शुरू होगी देश के पहले फर्स्ट स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर S340 की बुकिंग

भारत में इसके प्रतिद्वंदीयों कि बात करें तो इसका मुकाबल अन्य इलेक्ट्रिक बाइक जैसे कि फ्लो और प्रेज से रहेगा। अनुमान है कि इसकी कीमत 70 से 75 हजार के आस-पास रहने वाली है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather S340 Electric Scooter Bookings To Start From June — India’s First Smart Electric Scooter. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X