IIT ग्रेजुएट्स की कंपनी 5 जून को लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340

बैंगलुरू बेस्ड कंपनी एथर एनर्जी आगामी 5 जून को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर अथर 340 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस स्कूटर को बैंगलुरू में लॉन्च करेगी।

इंसान के भीतर जोश और कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो वो कुछ भी कर सकता है। आईआईटी से ग्रेजुएट दो युवकों का 4 सालों का अथक प्रयास अब रंग लाने जा रहा है। जी हां, बैंगलुरू बेस्ड कंपनी एथर एनर्जी आगामी 5 जून को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर एथर 340 लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस स्कूटर को बैंगलुरू में लॉन्च करेगी।

IIT ग्रेजुएट्स की कंपनी 5 जून को लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340

इस स्कूटर के लॉन्च होने से पहले इसकी कीमत में सटीक जानकारी दे पाना मुश्किल है। लेकिन जानकारों का मानना है कि, इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये तक हो सकती है। आपको बता दें कि, ये पहली लोकल बिल्ट स्कूटर होगी जिसकी कीमत इतनी उंची होगी।

IIT ग्रेजुएट्स की कंपनी 5 जून को लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340

एथर एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर तरूण मेहता ने बताया कि, हम 5 जून को अथर 340 स्कूटर को सबसे पहले बैंगलुरू में लॉन्च करेंगे। आपको बता दें कि, कंपनी की योजना है कि, फिलहाल इस स्कूटर को केवल बैंगलुरू में ही ​बिक्री के लिए लॉन्च किया जायेगा।

IIT ग्रेजुएट्स की कंपनी 5 जून को लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340

देश भर में स्कूटरों की बिक्री से पहले चार्जिंग स्टेशन का होना बेहद जरूरी है। बैंगलुरू में कंपनी की सहयोगी एथरग्रीड ने चार्जिंग स्टेशन का निर्माण कर लिया है और बैंगलुरू में अब तक 30 चार्जिंग स्टेशन उपलब्ध है।

IIT ग्रेजुएट्स की कंपनी 5 जून को लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340

वहीं देश के दूसरे हिस्सों में चार्जिंग स्टेशन इन्फ्रास्ट्रक्चर को डेवलप करने में कंपनी प्रयासरत है। कंपनी द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार इस वर्ष के अंत तक बैंगलुरू में 60 चार्जिंग स्टेशनों का​ निर्माण कर लिया जायेगा।

IIT ग्रेजुएट्स की कंपनी 5 जून को लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340

वर्षों पुराना ख्वाह होगा सच:

आपको बता दें कि, एथर 340 की कहानी वर्षो पुरानी है। सन 2016 में कंपनी ने एस340 नाम के इलेक्ट्रिक स्कूटर को पहली बार पेश किया था। उस वक्त कंपनी की योजना के अनुसार इस स्कूटर की बिक्री सन 2017 से शुरू होनी थी। लेकिन कुछ कारणों की वजह से कंपनी अपने लक्ष्य को पूरा न कर सकी जिसके कारण इसकी लॉचिंग में देरी हुई।

IIT ग्रेजुएट्स की कंपनी 5 जून को लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340

दो आईआईटी ग्रेजुएट्स ने शुरू किया स्टॉर्ट-अप:

एथर एनर्जी की शुरूआत के पीछे दो IIT ग्रेजुएट्स ​युवकों का सपना है। तरूण मेहता और स्वनील जैन ने इस कंपनी की शुरूआत की और देश की पहली लोकल बिल्ट प्रीमियम स्कूटर बनाने का लक्ष्य बनाया। सन 2013 में इन्हें हीरो मोटो कॉर्प, टाइगर ग्लोबल, फ्लीफकार्ट के फाउंडर सचिन और बिन्नी बंसल की तरफ से फंडिंग मिली और तब से इस सफर में तेजी आई। अब कंपनी इसे आधिकारिक रुप से लॉन्च करने जा रही है।

IIT ग्रेजुएट्स की कंपनी 5 जून को लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340

एथर 340 में क्या है खास:

आइये अब इस बेहतरीन स्कूटर की बात करते हैं। बेहद ही आकर्षक लुक और आधुनिक तकनीकी से सजे इस स्कूटर में कंपनी ने ऐसे फीचर्स को शामिल किया है जो कि देश में मौजूदा स्कूटरों में नहीं है। आपको बता दें कि, कंपनी ने इस स्कूटर में ब्रशलेस डीसी मोटर (BLDC) का प्रयोग किया है। जो कि स्कूटर को 14 एनएम का टॉर्क प्रदान करती है। इसके अलावा इसमें पार्किंग एसिस्ट फीचर, एयर अपडेट, पुश नेविगेशन, चार्जिंग स्टेशन लोकेशन ट्रैकिंग, कस्टम यूजर इंटरफेस, कम्बाइंड ब्रेक्स और डाइग्नोस्टीक फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

IIT ग्रेजुएट्स की कंपनी 5 जून को लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340

आंकड़ों में देखते हैं एथर 340 की परफार्मेंश -

  • पिकअप: 5.1 सेकेंड में 0-40 किलोमीटर प्रतिघंटा
  • टॉप स्पीड: 72 किलोमीटर प्रतिघंटा
  • चार्जिंग: 50 मिनट में 80 प्रतिशत
  • बैट्री रेंज: 60 किलोमीटर
  • बैट्री लाईफ: 50,000 किलोमीटर
  • IIT ग्रेजुएट्स की कंपनी 5 जून को लॉन्च करेगी पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340

    भले ही एथर 340 कीमत में उंची हो लेकिन इस स्कूटर को जितने आधुनिक तकनीकी और फीचर्स से लैस किया गया है वो इसे फुल पैसा वसूल बनाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather Energy has confirmed the launch of its first electric scooter on June 5 in Bengaluru. The Ather 340 is likely to be priced at around Rs 1-1.1 lakh (ex-showroom).
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X