Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

By Abhishek Dubey

एथर एनर्जी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather 340 और Ather 450 उतारे हैं। ये दोनों स्कूटर्स एक स्मार्ट स्कूटर हैं और इनकी डिजाइन और फीचर्स भी एकदम मिलते-जुलते हैं। पर फिर भी इनकी कीमत में करीब 15 हजरा रुपए का फर्क क्यों है? आईए जानते हैं।

Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

पहले तो ये बता दें कि एथर एनर्जी बैंगलोर बेस्ड एक टू-व्हीलर्स निर्माता स्टार्ट-अप है। और फिलहाल ये दोनों स्कूटर सिर्फ बैंगलोर में उपलब्ध होंगे। हालांकि साल के अंत तक इन्हें देश के अन्य प्रमूख शहरों में भी बेचा जाएगा।

Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

अब दोनों के बीच क्या अंतर है इसे जानने से पहले इसके कुछ समानताएं जान लेते हैं। एथर 340 और 450 समानताएं: 7-इंच का टचस्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर, स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी, नेविगेएशन असिस्ट , पार्किंग असिस्ट, व्हीकल चार्जिंग पॉइंट ट्रैकर और एलईडी लाइटिंग।

Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

एथर 340 और 450 में अंतर:

लुक

देखने में तो एथर 340 और 450 दोनों एक जैसे लगते हैं। चाहे बात बॉडी वर्क और डिजाइन की हो या फिर ओवरऑल इंप्रेशन की। दोनों के लुक में जो आपको एक मामूली अंतर देखने को मिलेगा वो है एथर 450 में दिया गया ग्रीन रिम स्टीकर्स। एथर 340 में ऐसा कोई स्टीकर नहीं दिया गया है।

Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

बैटरी पैक

एथर 340 और 450 दोनों में सेम ब्रशलेस डीसी मोटर (BLDC) लगाया गया है। हालांकि एथर 450 में ज्यादा पावर पैदा करने की क्षमता है, इसमें 4KWh का बैटरी पैक लगाया गया है जबकि एथर 340 में 1.92KWh का बैटरी फिट किया है।

Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

परफॉरमेंस

एथर 450 में एथर 340 के मुकाबले ज्यादा पावर वाली बैटरी लगी है इसलिए स्वाभाविक तौर पर एथर 450 की परफॉरमेंस ज्यादा बेहतर है।

Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

एथर 340 में 4.4 किलोवाट का पीक पावर पैदा करता है जो कि 20 न्यूटन मीटर टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रतिघंटे की है वहीं 0 - 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में इसे 5.1 सेकंड का समय लगता है।

Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

वहीं एथर 450 5.4 किलोवाट का पीक पावर उत्पन्न करता है जिससे 20.5 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट होती है। 0 - 40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार पकड़ने में इस स्कूटर को मात्र 3.9 सेकंड लगता है और इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रतिघंटे की है।

Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

प्राइस

एथर 340 की कीमत जहां 1.09 लाख रुपए रखी गई है वहीं एथर 450 के लिए आपको 1.24 लाख रुपए खर्च करने पड़ेंगे। ये दोनों कीमतें बैंगलोर की ऑन-रोड कीमत है। इसके अलावा एथर वन प्लान के लिए आपको 700 रुपए अलग से जमा करने पड़ते हैं।

Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत एथर एनर्जी अपने एथर वन प्लान की सब्शक्रिप्शन मुफ्त में दे रहा है। एक साल को ग्राहकों को इस प्लान को जारी रखने के लिए एक क्वाटर या वार्षिक तौर पर पे करना पड़ेगा।

Ather 340 और Ather 450: क्या अंतर है और आपको कौन-सा खरीदना चाहिए

यह भी पढ़ें..

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ather 340 Vs Ather 450: What’s The Difference? Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 12, 2018, 13:37 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X