ARRC 2018 राउंड 4 रिजल्ट: भारतीयों का जलवा

By Abhishek Dubey

2018 FIM रोड रेसिंग चैम्पियनशिप खत्म हो गया है और इसमें भाग लेनेवाले भारतीय टीम के लिए इसके नतीजे काफी बढ़ियां रहे हैं। भारत में रेस 3 से 5 अगस्त 2018 के बीच चेन्नई स्थित MMRT ट्रैक पर संपन्न हुआ। इस रेस में जापानी राइडर Taiga Hada ने तीसरा स्थान हासिल किया, जो कि IDEMITSU रेसिंग टीम होंडा की तरफ से भाग ले रहे थे।

ARRC 2018 राउंड 4 रिजल्ट: भारतीयों का जलवा

आपको जानकर हैरानी होगी कि Taiga Hada की उम्र महज 19 साल है। Taiga Hada ने तीसरा स्थान 600 (SS600) क्लास में हासिल किया है। क्वालिफाइंग राउंड में भी Taiga Hada ने काफी बढ़ियां परफॉर्म किया था। उनकी फास्टेस्ट लैप टाइमिंग 1:41.384 थी और इस क्वालिफाइंग राउंड में उन्हें 6 स्थान प्राप्त हुआ था।

ARRC 2018 राउंड 4 रिजल्ट: भारतीयों का जलवा

दरअसल Taiga Hada के लिए रेस की शुरुआत काफी बढ़ियां रही है उन्होंने ट्रैक के हर कोने में अच्छा प्रदर्शन किया। अंत में उन्हें 16 पॉइंट मिले और वे तीसरे पोजिशन पर रहे। बता दें कि ये राउंड फोर था और सभी राउंड को मिलाकर Taiga Hada ने अब तक कुल 40 पॉइंट हासिल किये हैं। ओवरऑल पाइंट के मामले में Taiga Hada सातवें स्थान पर हैं।

ARRC 2018 राउंड 4 रिजल्ट: भारतीयों का जलवा

जीत के बाद Taiga Hada ने कहा कि, "मद्रास मोटर रेस ट्रैक मेरे पसंदीदा ट्रैक्स में से एक है और यहां एक बार फिर जीत दर्ज करके मैं बेहद उत्साहित हूं। ऑडियंस ने काफी पुरजोर ढंग से हमें सपोर्ट किया और उससे उत्साहित होकर ही मैंने ट्रैक के हर कोनों में अच्छा प्रदर्शन किया।"

ARRC 2018 राउंड 4 रिजल्ट: भारतीयों का जलवा

इसी दौरान एशिया प्रोडक्शन 250 (AP250) श्रेणी का रेस भी संपन्न हुआ जिसमें करीब 24 राइडर्स ने भाग लिया। इसमें दो भारतीय राइडर्स ने शानदार प्रदर्शन किया। IDEMITSU होंडा रेसिंग टीम की तरफ से रेस करते हुए ही भारत के राजीव सेठू और अनिश शेट्टी ने क्वालिफाइंग राउंड में 19 वां और 20 वां स्थान हासिल किया।

ARRC 2018 राउंड 4 रिजल्ट: भारतीयों का जलवा

बता दें कि राजीव सेठू हाल ही में रिस्ट इंजरी से उभरे हैं और ठीक होने के बाद से ये उनका पहला रेस था। मेन रेस में राजीव ने 13 वां स्थान हासिल किया। हालांकि किसी कारण वश अनिश शेट्टी रेस पुरा नहीं कर पाए।

ARRC 2018 राउंड 4 रिजल्ट: भारतीयों का जलवा

राजीव सेठू ने कहा कि "मेरा स्टार्ट ठीक नहीं था और मैं अपने आप को सेटल करने में लगा था। बहुत सारे राइडर मेरे आगे-पीछे लगे थे जिसके कारण कई मौंकों पर मैं रेसिंग लाइन से भी बाहर जाने वाला था। लेकिन मैंने संयम से काम लिया और धीरे-धीरे आगे बढ़ते गया।"

ARRC 2018 राउंड 4 रिजल्ट: भारतीयों का जलवा

इस दौरान HMSI Pvt. Ltd के ब्रांड और कम्यूनिकेशन प्रमूख प्रभू नागराज ने कहा कि "हम होम ग्राउंड पर प्रदर्शन से बेहद खुश हैं। Taiga Hada का पहला पोडियम और सीजन के लिए राजीव सेतु का पहला अंक हमारे लिए उत्साहित होने का एक प्रमुख कारण है। अनिश का एक्सीडेंट दुर्भाग्यपूर्ण था लेकिन मुझे यकीन है कि वह मजबूती से वापसी करेगा। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे राइडर हमें खुश होने के ऐसे मौके आगे भी देते रहेंगे। "

ARRC 2018 राउंड 4 रिजल्ट: भारतीयों का जलवा

बात करें एशिया रोड रेसिंग चैंपियनशीप (ARRC) की तो ये दुनिया के सबसे मशहूर रोड रेस में से एक है। ARRC भी प्रोडक्शन बेस्ड कैटेगरी पर होता है। इसमें तीन ओपन-मेक क्लासेस और दो सिंगल-मेक डेवलपमेंट क्लासेस में होता है। ओपन क्लासेस का अर्थ है कि इसमें एशिया का कोई भी ब्रैंड हिस्सा ले सकता है।

ARRC 2018 राउंड 4 रिजल्ट: भारतीयों का जलवा

ARRC चैम्पियनशिप का ये 23 वां एडिशन चल रहा है और इसमें कुल 65 राइडर भाग ले रहे हैं। इसका पहला राउंड थाइलेंड में हुआ, दुसरा राउंड ऑस्ट्रेलिया, तीसरा राउंड जापान और अब चौथा राउंड भारत में संपन्न हुआ। इसका पांचवा राउंड इंडोनेशिया (12 से 14 अक्टूबर) में और छठां, जो कि फाइनल होगा थाइलेंड में होना है। अर्थात इसका फाइनल 2 दिसंबर को थाइलैंड में संपन्न होगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
ARRC 2018 Round Four Results: IDEMITSU Honda Racing India Sets The Pace. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X