ऑटो एक्सपो 2018: सस्ते दाम में लॉन्च होगी अप्रिलिया Tuono 150 और RS 150

By Abhishek

ऑटो एक्सपो 2018: ग्रेटर नॉएडा में चल रहे मेगा ऑटो शो में इटैलियन ऑटो कंपनी अप्रिलिया ने अपनी मोटरसाइकिल सेगमेंट में Tuono 150 और RS 150 को पेश किया। दोनों ही मॉडल लीटर- मोटरसइकिल्स हैं और इनमें 150cc का इंजन लगाया गया है।

ऑटो एक्सपो 2018: सस्ते दाम में लॉन्च होगी अप्रिलिया की Tuono 150 और RS 150

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अप्रिलिया ने अपने दोनों मॉडल Tuono और RS के केवल 125cc के वर्जन ही उतारे थे, लेकिन भारत में इसके 150cc के मॉडल उतारने की उम्मीद है। भारत में 150cc कि बाइक्स काफी लोकप्रिय है और अप्रिलिया के Tuono 150 और RS 150 दोनों मॉडल्स के भारत में आ जाने से लोगों को 150cc के रेंज में अच्छा ऑप्शन मिलेगा।

ऑटो एक्सपो 2018: सस्ते दाम में लॉन्च होगी अप्रिलिया की Tuono 150 और RS 150

अप्रिलिया Tuono 150 नेकेड स्ट्रीट फाइटर है जबकि अप्रिलिया RS 150 एक फेयर्ड मोटरसइकिल है। अप्रिलिया Tuono 150 और RS 150 दोनों ही बाइक्स में 150cc का इंजन लगा है जो कि 17bhp और 14Nm का टार्क पैदा करता है। लुक्स कि बात करें तो अप्रिलिया के ये दोनों मॉडल काफी स्पोर्टी लगते हैं।

ऑटो एक्सपो 2018: सस्ते दाम में लॉन्च होगी अप्रिलिया की Tuono 150 और RS 150

भारत में अप्रिलिया के इन दोनों मॉडल्स Tuono 150 और RS 150 का सीधा मुकाबला हालही में लॉन्च हुई यामाहा R15 V3 और सुजुकी जिक्सर SF और होंडा होर्नेट जैसी बाइक्स से होगा। हालांकि अप्रिलिया ने अभी इन दोनों मॉडल Tuono 150 और RS 150 को भारत में मात्र शोकेस किया है और यदि ग्राहकों का रिएक्शन और फीडबैक अच्छा रहा तो कंपनी अंततः इसे लॉन्च करेगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #auto expo 2018 #aprilia
English summary
Auto Expo 2018: Aprilia Tuono 150 And RS 150 Showcased - Launch Date & Price, Specs
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X