ऑटो एक्सपो 2018: स्पोर्टी फीचर्स और लुक के साथ अप्रिलिया 125 स्टॉर्म स्कूटर भारत में अन्वेल

By Abhishek

ऑटो एक्सपो 2018: भारत में चल रहे मेगा ऑटो शो 'ऑटो एक्सपो 2018' में इटालियन बाइक निर्माता अप्रिलिया ने SR-125 के साथ एक नई स्कूटर, 125 स्टॉर्म को पेश किया। उम्मीद है कि अप्रिलिया 125 स्टॉर्म को भारत में इसी साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी कीमत 65,000 रुपए एक्स-शोरूम के आस-पास हो सकती है।

ऑटो एक्सपो 2018: स्पोर्टी फीचर्स और लुक के साथं अप्रिलिया 125 स्टॉर्म स्कूटर भारत में अन्वेल

अप्रिलिया 125 स्टॉर्म भी लगभग SR-125 की ही तरह है बस इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किये गए है। दोनों ही स्कूटर में एक जैसे बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है।

ऑटो एक्सपो 2018: स्पोर्टी फीचर्स और लुक के साथं अप्रिलिया 125 स्टॉर्म स्कूटर भारत में अन्वेल

अप्रिलिया स्टॉर्म को यंग्सटर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है इसलिए इसमें कई स्पोर्टी फीचर्स और फंकी स्टांस दिए गए हैं। अप्रिलिया 125 स्टॉर्म भी बिलकुल SR-125 कि तरह ही दिखता है बस इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं, जैसे कि नई बॉडी ग्राफ़िक्स, मैट कलर स्कीम्स: लाल और पिला।

ऑटो एक्सपो 2018: स्पोर्टी फीचर्स और लुक के साथं अप्रिलिया 125 स्टॉर्म स्कूटर भारत में अन्वेल

अप्रिलिया 125 स्टॉर्म में 124cc का थ्री-वाल्व, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो कि 9.46bhp पावर और 8.2Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। SR-125 के 7-लीटर के मुकाबले इस स्पोर्टी स्कूटर में 6.5 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 30mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक अब्सोर्बर के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं।

ऑटो एक्सपो 2018: स्पोर्टी फीचर्स और लुक के साथं अप्रिलिया 125 स्टॉर्म स्कूटर भारत में अन्वेल

बता दें कि अप्रिलिया की पैरेंट कंपनी पियाजियो है जिसने भारत में प्रीमियम स्कूटर वेस्पा को लॉन्च किया था और वह काफी सफल रहा था। अप्रिलिया स्टॉर्म 125 की कीमत भी इस रेंज में काफी किफायती मानी जा रही है और अगर यह भारत में जल्द ही लॉन्च की गई तो यह एक्टिवा 5G जैसी स्कूटर को टक्कर दे सकती है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #auto expo 2018 #piaggio
English summary
Auto Expo 2018: Aprilia Storm 125 Unveiled - Expected Launch Date, Price, Features & Images
Story first published: Tuesday, February 13, 2018, 18:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X