ऑटो एक्सपो 2018: भारत में चल रहे मेगा ऑटो शो 'ऑटो एक्सपो 2018' में इटालियन बाइक निर्माता अप्रिलिया ने SR-125 के साथ एक नई स्कूटर, 125 स्टॉर्म को पेश किया। उम्मीद है कि अप्रिलिया 125 स्टॉर्म को भारत में इसी साल के अंत तक लॉन्च कर दिया जाएगा और इसकी कीमत 65,000 रुपए एक्स-शोरूम के आस-पास हो सकती है।
अप्रिलिया 125 स्टॉर्म भी लगभग SR-125 की ही तरह है बस इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट्स किये गए है। दोनों ही स्कूटर में एक जैसे बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है।
अप्रिलिया स्टॉर्म को यंग्सटर्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है इसलिए इसमें कई स्पोर्टी फीचर्स और फंकी स्टांस दिए गए हैं। अप्रिलिया 125 स्टॉर्म भी बिलकुल SR-125 कि तरह ही दिखता है बस इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किये गए हैं, जैसे कि नई बॉडी ग्राफ़िक्स, मैट कलर स्कीम्स: लाल और पिला।
अप्रिलिया 125 स्टॉर्म में 124cc का थ्री-वाल्व, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो कि 9.46bhp पावर और 8.2Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। SR-125 के 7-लीटर के मुकाबले इस स्पोर्टी स्कूटर में 6.5 लीटर का फ्यूल टैंक लगा है। इसके अलावा इसके फ्रंट में 30mm टेलीस्कोपिक फोर्क्स और सिंगल रियर शॉक अब्सोर्बर के साथ और भी बहुत सारे फीचर्स दिए गए हैं।
बता दें कि अप्रिलिया की पैरेंट कंपनी पियाजियो है जिसने भारत में प्रीमियम स्कूटर वेस्पा को लॉन्च किया था और वह काफी सफल रहा था। अप्रिलिया स्टॉर्म 125 की कीमत भी इस रेंज में काफी किफायती मानी जा रही है और अगर यह भारत में जल्द ही लॉन्च की गई तो यह एक्टिवा 5G जैसी स्कूटर को टक्कर दे सकती है।
ड्राइवस्पार्क से तुंरत ऑटो अपडेट प्राप्त करें - Subscribe to Hindi DriveSpark