Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां

By Abhishek Dubey

अप्रीलिया एसआर 125 को हाल ही में खत्म हुए ऑटो एक्सपो 2018 में 65,310 रुपए की कीमत के साथ लॉन्च किया था। Aprilia SR 125 को भी अप्रीलिया SR150 की तर्ज पर ही बनाया गया है, इसकी डिज़ाइन हुबहू SR 150 से मिलती है। कंपनी ने 125 सीसी के इस सकूटर की कीमत 65,315 रुपए एक्स-शोरूम रखी है।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

अगर आप अप्रीलिया एसआर 125 खरीदने की तैयारी कर रहे हैं, तो ये लेख आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। आगे इस लेख में हम अप्रीलिया एसआर 125 के सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जैसे कि इंजन स्पेसिफिकेशन, टॉप स्पीड और एक्सीलेरेशन और परफॉरमेंस जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही आप अप्रीलिया एसआर 125 का टेस्ट ड्राइव रिव्यू भी पढ़ सकते हैं।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

2018 अप्रीलिया एसआर 125 इंजन स्पेसिफिकेशन

अप्रीलिया SR 125 में भी वही एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर 125cc का इंजन दिया गया है जो Vespa 125 S में इस्तेमाल किया गया था। यह इंजन 9.5 बीएचपी की पावर और 10.6 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने की क्षमता रखता है।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

अप्रीलिया एसआर 125 के इस इंजन को CVT गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

2018 अप्रीलिया एसआर 125 टॉप स्पीड और एक्सीलेरेशन

कंपनी का दावा है कि 2018 अप्रीलिया एसआर 125, 115 किलोमीटर प्रतिघंटे की टॉप स्पीड से दौड़ने की क्षमता रखती है। एक स्कूटर के हिसाब से एक अच्छा प्रदर्शन माना जा सकता है।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

2018 अप्रीलिया एसआर 125 के एक्सीलेरेशन की बात करें तो 125 सीसी की यह स्कुटर 0 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार तक पहुंचने में मात्र 5.8 सेकंड का समय लेती है।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

2018 अप्रीलिया एसआर 125 माइलेज और फ्यूल टैंक

अप्रीलिया ने एसआर 125 को एक स्पोर्ट स्कूटर के तौर पर पेश किया है और इसमें परफॉरमेंस ज्यादा मायने रखता है। एक स्पोर्टी स्कूटर होने के नाते हम इससे ज्यादा माइलेज की उम्मीद नहीं कर सकते। फिर भी 2018 अप्रीलिया एसआर 125, 37 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज देती है।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

2018 अप्रीलिया एसआर 125 में 6.5 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है, जो रोजाना इस्तेमाल के लिए पर्याप्त है।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

2018 अप्रीलिया एसआर 125 राइड हाइट और ग्राउंड क्लीयरेंस

अप्रीलिया एसआर 125 को स्पोर्टी स्कूटर के तौर पर विकसीत किया गया है, जिसके कारण यह रोड के कोने पर भी आसानी से ले जाई जा सकती है। इसमें 780 मिलीमीटर का राइड हाइट और 160 मिलीमीटर का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया हैं।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

2018 अप्रीलिया एसआर 125 वेट और स्टोरेज

हल्का होने के कारण अप्रीलिया एसआर 125 चलाने में काफी आसान लगता है। इसका कर्ब वेट 122 किलोग्राम है।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

अप्रीलिया एसआर 125 जहां निराश करता है वो है स्टोरज क्षमता। अप्रीलिया एसआर 125 में बेहद छोटा स्टोरेज दिया गया है, जिसमें हाफ फेस हेलमेट ही समा सकता है।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

2018 अप्रीलिया एसआर 125 बूकिंग और अवेलेबिलिटी

कंपनी ने 125 सीसी के इस स्पोर्टी स्कूटर की कीमत काफी अग्रेसिव 65,315 रुपए एक्स-शोरूम रखी है। अप्रीलिया एसआर 125 को पेटीएम मॉल पे भी बूक किया जा सकता है। फरवरी में पेटीएम मॉल पर बूक करने पर कंपनी इसपर 5000 रुपए का कैशबैक ऑफर भी दे रही थी। पेटीएम पर बूक करने के लिए आपको www.apriliasr.in पर रजिस्टर कर स्कूटर ऑडर करना होगा।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

अप्रीलिया एसआर 125 पर फिलहाल 15 से 20 दिन वेटिंग चल रहा है। लेकिन लोकेशन के हिसाब से ये चेंज भी हो सकता है।

Aprilia SR 125 से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारीयां

अप्रीलिया एसआर 125 को खासकर युवाओं को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसलिए कंपनी ने इस स्पोर्टी स्कूटर को काफी अग्रेसिव और फंकी लुक दिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Aprilia SR 125: Top Things To Know About The Light Italian Commuter. Read all about Aprilia SR 125 in hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X