TRENDING ON ONEINDIA
-
महागठबंधन में अखिलेश के हिस्से आया 'जिला गाजियाबाद', क्या ढहा पाएंगे BJP का किला?
-
शुक्रवार को सोने चांदी की कीमतों में भारी गिरावट
-
Jio ने लॉन्च किया Jio Group Talk, अब दोस्तों से करें मजेदार और स्टालिश टॉक
-
स्टडी: बस इस एक शब्द से कपल का रिश्ता बनता है मजबूत
-
Total Dhamaal Review: अजय देवगन आपके 205 रुपए नहीं लौटा पाएंगे- डूब गए फैंस के पैसे!
-
INDvEND: एकता बिष्ट की फिरकी में फंसी इंग्लिश टीम, भारत ने 66 रनों से जीता पहला मैच
-
इस तरीके से अपनी पुरानी कार को बनाइये बिलकुल नया, रिजल्ट ऐसा कि उड़ जायेंगे होश
-
केरल : चलाकुडी में घूमने लायक पांच सबसे खूबसूरत स्थल
-
कॉमर्स के टॉप-10 कॉलेज जिनमें मिलता है लाखों का पैकेज
ऑटो एक्सपो 2018: टीवीएस मोटर्स ने शोकेस किया एथेनॉल से चलने वाली बाइक अपाचे RTR 200 FI
ऑटो एक्सपो 2018: ग्रेटर नॉएडा में चल रहे देश के सबसे बड़े ऑटो शो में भारतीय मोटरसाइकल निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने एथेनॉल से चलने वाली मोटरसाइकल अपाचे RTR 200 FI को शोकेस किया है। टीवीएस का दावा है कि एथेनॉल कम मात्र में कार्बन उत्सर्जन करता है और यह अन्य बाइक्स के मुकाबले कम प्रदूषण फैलाएगा।
अगर इसके इंधन टैंक पर छपे ग्रीन डिटेलिंग को छोड़ दें तो अपाचे RTR 200 FI का डिज़ाइन भी बिलकुल इसके स्टैण्डर्ड मॉडल कि तरह ही है। अपाचे RTR 200 FI ऑक्सीकृत इंधन पर चलता है जिसमें 25% ऑक्सिजन होता है।
एथेनॉल पादप स्रोतों से प्राप्त किया जाता है और सुरक्षित और नष्ट हो जाने वाला इंधन है, इसलिए एथेनॉल का इंधन के रूप में इस्तेमाल एक उम्दा सोच है क्योंकि इससे कार्बन मोनोऑक्साइड और सल्फर डाइऑक्साइड जैसे जहरीले गैसों का उत्सर्जन अन्य इंधनों के मुकाबले काफी कम होता है। एथेनॉल का इंधन के रूप में इस्तेमाल करने से देश को पेट्रोलियम इंधनों का आयत भी कम करना पड़ेगा।
नए अपाचे RTR 200 FI में बहुत सारे नए टेक्निकल इम्प्रूववमेंट किये गए हैं जिससे इसको एथेनॉल से चलने लायक बनाया जा सके। इस बाइक के इंधन टैक पर एथेनॉल का इंधन के रूप में इस्तेमाल को लेकर ग्रीन ग्राफिक्स में जानकारीयां छपी है, जिससे इसको नया लुक भी मिलता है।
नए अपाचे RTR 200 FI में भी मौजूदा 197.75cc का सिंगल-सिलिंडर, एयर/आयल कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन लगा है जो 20.7bhp और 18.1Nm का पीक टार्क पैदा करता है। एथेनॉल इंधन के इस्तेमाल को छोड़कर नया अपाचे RTR 200 FI पूरी तरह से अपने पारंपरिक मॉडल के जैसा ही है। नए अपाचे RTR 200 FI में गोल्डन टेलीस्कोपिक फोर्क्स, LED DLRs, अलग सीट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक और स्लीकLED टेल लाइट जैसे अनेक फीचर्स दिए गए हैं।