भारत में लॉन्च हुई ऐम्पियर वी48 और रियो Li-Ion इलेक्ट्रिक स्कूटर - जानें कीमत

By Abhishek Dubey

ऐम्पियर इलेक्ट्रिक स्कूटर ने वी48 और रियो Li-Ion नाम से भारत में अपनी दो नई इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च की है। वी48 स्कूटर की कीमत 38,000 रुपए और Li-Ion स्कूटर की कीमत 46,000 रुपए है। दोनों ही स्कूटर्स में लिथियम आयन बैटरी पैक चार्जर दिया गया है।

भारत में लॉन्च हुई ऐम्पियर वी48 और रियो Li-Ion इलेक्ट्रिक स्कूटर - जानें कीमत

इस बाइक की खास बात है कि इसे रजिस्टर करवाने की जरुरत नहीं है। आप इसे बिना लाइसेंस के भी चला सकते हैं। कंपनी इसके जरिए आम लोगों को टार्गेट करना चाहती है।

भारत में लॉन्च हुई ऐम्पियर वी48 और रियो Li-Ion इलेक्ट्रिक स्कूटर - जानें कीमत

दोनों ही स्कूटर्स वी48 और रियो Li-Ion में 250 वॉट ब्रशलेस डीसी मोटर लगा है जो कि 48 वोल्ट लिथियम आयन बैटरी से एनर्जी लेता है। रियो Li-Ion स्कूटर पर अधिकतम 120 किलोग्राम वजन रखा जा सकता है तो वहीं ऐम्पियर 48वी स्कूटर पर 100 किलोग्राम का वजन रखा जा सकता है।

भारत में लॉन्च हुई ऐम्पियर वी48 और रियो Li-Ion इलेक्ट्रिक स्कूटर - जानें कीमत

वैसे इनकी स्पीड काफी कम है। इसकी टॉप स्पीड मात्र 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। कंपनी का दावा है कि इन्हें चार से पांच घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है।

भारत में लॉन्च हुई ऐम्पियर वी48 और रियो Li-Ion इलेक्ट्रिक स्कूटर - जानें कीमत

दोनों स्कूटर्स की रेंज 65 से 70 किलोमीटर की है, जो कि रोजाना इस्तेमाल के लिए उपयोगी है। इसे आप ज्यादा लंबी दुरी की यात्रा पर नहीं ले जा सकते हैं।

भारत में लॉन्च हुई ऐम्पियर वी48 और रियो Li-Ion इलेक्ट्रिक स्कूटर - जानें कीमत

इसके अलावा ऐम्पियर मोटर्स ने नया लिथियम आयन चार्जर भी उतारा है जिसकी कीमत 3,000 रुपये है। कुल 14 शहर में कंपनी के कुल 150 डीलरशिप्स हैं।

भारत में लॉन्च हुई ऐम्पियर वी48 और रियो Li-Ion इलेक्ट्रिक स्कूटर - जानें कीमत

भारत में 2008 से मौजूद कंपनी अब तक 35,000 से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स बेच चुकी है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक मोटर, चार्जर और बैटरी कंट्रोलर ईत्यादि के लिए जानी जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Ampere V48 and Reo Li-Ion Electric Scooters Launched In India. Read in Hindi.
Story first published: Friday, May 18, 2018, 14:14 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X