जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

सरकार ने कुछ महीनों पहले एक पहल की थी, जिसमें देश के सभी वाहन निर्माता कंपनियों को इस बात का साफ निर्देश दिया गया था कि आगामी अप्रैल 2019 से देश में बनने वाले 125 सीसी की क्षमता के सभी दोपहिया वाहन में एबीएस यानि की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग किया जायेगा। ​बिना एबीएस के किसी भी वाहन की बिक्री संभव नहीं है। ​इसके अलावा हाल के दिनों में भारतीय बाजार में कई विदेशी ब्रांडो ने एबीएस टेक्नोलॉजी से लैस दोपहिया वाहनों को पेश भी किया।

जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

प्रतिद्वंदिता कहें या फिर सरकारी निर्देश का अनुपालन वजह चाहे जो भी हो लेकिन पिछले कुछ माह में देश में कई ऐसी बाइकों को लांच किया गया है जिसमें एबीएस ब्रेकिंग को स्टैंडर्ड फीचर के तौर पर प्रयोग किया गया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि देश में मौजूद वो कौन कौन सी बाइकें हैं जिनमें एबीएस तकनीक का प्रयोग किया गया है। आइये आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से बताते हैं -

जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

बजाज आॅटो:

  • पल्सर एनएस 200
  • पल्सर आरएस 200
  • डोमिनार 400
  • देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज आॅटो ने सबसे पहली बार अपने फ्लैगशिप मॉडल डोमिनार को दो अलग अलग वैरिएंट में पेश किया था। एक वैरिएंट में कंपनी ने एबीएस टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया था और दूसरे को बिना एबीएस के लांच किया था। हालांकि इस मॉडल के नॉन एबीएस वैरिएंट की डिमांड बहुत ही कम थी जिसके चलते कंपनी ने इसकी बिक्री बंद कर दी। इसके अलावा कंपनी ने पल्सर एनएस 200 और आरएस 200 में भी सिंगल चैनल एबीएस का प्रयोग किया है।

    जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

    हीरो मोटो कॉर्प:

    • एक्सट्रीम 200 आर
    • दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होने के बावजूद हीरो मोटो कॉर्प के पोर्टफोलियो में महज एक ही ऐसी बाइक है जिसमें एबीएस का प्रयोग किया गया है। हीरो मोटो कॉर्प शुरू से ही देश में बजट बाइकें बनाने के लिए मशहूर रहा है। हीरो की तरफ से पेश की गई एक्सट्रीम 200 आर में कंपनी ने सिंगल चैनल एबीएस ब्रेकिंग का प्रयोग किया है। उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही कुछ अन्य मॉडलों में भी इस तकनीकी का बखूबी प्रयोग करेगी।

      जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

      होंडा टू व्हीलर्स:

      • सीबी हॉर्नेट 160 आर
      • सीबीआर 250 आर
      • एक समय हीरो के साथ मिलकर देश की सड़कों पर रौनक बिखेरने वाली जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी होंडा टू व्हीलर्स अपनी दो बाइकों सीबी हॉर्नेट 160 आर और सीबीआर 250 आर में एबीएस तकनीकी का प्रयोग करती है। सीबीआर 250 आर में कंपनी ने ड्यूअल चैनल एबीएस और सीबी हॉर्नेट 160 आर में कंपनी ने सिंगल चैनल एबीएस का प्रयोग किया है।

        जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

        जावा मोटरसाइकिल:

        • जावा 42
        • जावा
        • जावा पेरॉक
        • चेक गणराज्य की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी जावा मोटरसाइकिल ने 44 सालों के बाद भारतीय बाजार में एक बार फिर से कदम रखा है। फिलहाल कंपनी ने देश में अपनी दो मोटरसाइकिलों जावा और जावा 42 को लांच किया है। वहीं कंपनी ने जावा पेरॉक को केवल प्रदर्शित किया है जिसे कंपनी निकट भविष्य में बिक्री के लिए लांच करेगी। कंपनी ने अपनी दोनों बाइकों जावा और जावा 42 में सिंगल चैनल एबीएस का प्रयोग किया है। इसके अलावा जावा पेरॉक को कंपनी जब लांच करेगी उस वक्त ये मोटरसाइकिल कंपनी की पहली फुली एबीएस तकनीक युक्त बाइक होगी।

          जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

          केटीएम:

          • ड्यूक 125
          • ड्यूक 200
          • ड्यूक 390
          • आरसी 390
          • केटीएम शुरू से ही बेहतरीन और अत्याधुनिक फीचर्स वाले नेक्ड बाइक के लिए दुनिया भर में मशहूर है। अपने प्राइज सेग्मेंट में कंपनी बेहतरीन फीचर्स को अपनी बाइकों में प्रयुक्त करती है। इस समय भारतीय बाजार में कंपनी की केवल दो बाइकों में एबीएस तकनीकी का प्रयोग किया गया है। केटीएम के लाइन अप के टॉप मॉडल 390 सीरीज में एबीएस से लैस है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि आगामी 2019 तक कंपनी की सभी बाइकों में ये टेक्नोलॉजी शामिल कर दी जायेगी।

            जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

            रॉयल एनफील्ड:

            • क्लासिक 350 गनमेटल ग्रे
            • क्लासिक 350 सिग्नल्स एडिशन
            • थंडरबर्ड 350 एक्स
            • हिमालयन क्लासिक 500
            • थंडरबर्ड 500 एक्स
            • इंटरसेप्टर 650
            • कॉन्टिनेंटल जीटी 650
            • रॉयल एनफील्ड के लिए शुरू से ही ये कहा जाता रहा था कि, हैवी सीसी की इंजन क्षमता होने के बावजूद भी कंपनी अपनी बाइकों में एबीएस तकनीक का प्रयोग नहीं करती है। यहां तक कि आॅप्शन के तौर पर भी बाइक एबीएस टेक्नोलॉजी को शामिल नहीं करती है। लेकिन अब ऐसा नहीं है, रॉयल एनफील्ड इस समय देश की इकलौती ऐसी ब्रांड है जो सबसे ज्यादा अपने बाइकों में एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम का प्रयोग करती है।

              जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

              सुजुकी मोटरसाइकिल:

              • जिक्सर
              • जिक्सर एसएफ
              • इंट्रूडर
              • जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी भी अन्य वाहन निर्माताओं की तरह भारतीय बाजार में एबीएस रेस में शामिल हो गई है। सुजुकी अपने बाइकों में सिंगल चैनल एबीएस यूनिट का प्रयोग करती है। मजे की बात ये है कि सुजुकी के रेग्युलर मॉडल्स के बजाये इसके एबीएस मॉडल्स की डिमांड सबसे ज्यादा है।

                जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

                टीवीएस मोटर कंपनी:

                • अपाचे आरटीआर 180
                • अपाचे आरटीआर 200 4वी
                • अपाचे आरआर 310
                • स्पोर्ट बाइक के मामले में टीवीएस मोटर कंपनी ने अपने पूरे पोर्टफोलियो को ही बदल कर रख दिया है। इस समय टीवीएस अपने अपाचे सीरीज में कई बेहतरीन डिजाइन और फीचर्स वाले स्पोर्ट बाइकों की बिक्री करती है। नई अपाचे आरटीआर 180, 200 4वी और कंपनी की फ्लैगशिप मॉडल आरआर 310 में कंपनी ड्यूअल चैनल एबीएस तकनीक का प्रयोग करती है। अपने प्राइज सेग्मेंट कंपनी सबसे बेहतरीन तकनीकी और फीचर्स को उपलब्ध करा रही है।

                  जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

                  यामहा मोटर इंडिया:

                  • यामहा आर3
                  • भारतीय बाजार में जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा का शुरू से ही अपना एक अलग मुकाम रहा है। शानदार पिक अप वाली बाइकें बनाने के लिए ये कंपनी आज भी मशहूर है। इस समय भारतीय बाजार में यामहा एक से बढ़कर एक शानदार बाइकों की बिक्री कर रही है। लेकिन कंपनी के खाते में बहुत कम ही बाइकें हैं जिसमें वो एबीएस तकनीकी का प्रयोग करती है। यामहा की तरफ से पेश की जाने वाली यामहा आर3 में ही कंपनी एबीएस ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल करती है।

                    जानिए देश में कौन-कौन सी बाइक है एबीएस तकनीक से लैस

                    भारतीय बाजार में एबीएस से लैस बाइकों पर ड्राइवस्पार्क के विचार:

                    एबीएस यानि कि एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम एक बेहद ही शानदार फीचर है। ये तकनीकी वाहन चालक को ड्राइव के दौरान हॉर्ड ब्रे​क इस्तेमाल करने की पूरी आजादी देता है। इससे बाइक नियम समय और स्थान पर रूकती भी है और संतुलित भी रहती है। आज के समय में एबीएस तकनीक हर बाइक के लिए बेहद ही जरूरी है। आये दिन सड़क पर होने वाले हादसों और युवाओं के बीच स्पोर्ट बाइक को लेकर बढ़ते क्रेज को ध्यान में रखते हुए सरकार ने भी इस तरफ अपना ध्यान किया है। सरकार ने वाहन निर्माताओं को निर्देश दिया है कि वो जल्द से जल्द अपने 125 सीसी और उससे उपर की इंजन क्षमता वाले बाइकों में एबीएस तकनीकी का प्रयोग करें। एबीएस एक बहुउपयोगी तकनीक है और ये महज कोई एक डिवाइस नहीं है बल्कि इसमें कई सारे कंपोनेंट होते हैं जो कि ब्रेक अप्लाई करने के दौरान एक साथ काम करते हैं और हार्ड ब्रेक्रिंग के दौरान भी आपको बेहतर और संतुलित राइड उपलब्ध कराते हैं। इससे सड़क दुर्घटना होने की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
ABS bikes in India have witnessed an increased desirability. That said, here are the brand-wise ABS bikes on sale in India as of 2018-end! Read in Hindi.
Story first published: Thursday, December 6, 2018, 19:46 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X