ये हैं टॉप 7 सबसे कम कीमत में ​हाई परफार्मेंश वाली शानदार बाइकें

आज हम आपको अपने इस लेख में देश की उन 7 हाई परफार्मेंश बाइकों के बारे में बताएँगे जो न केवल लुक से आपको आकर्षित करती हैं बल्कि उनका दमदार इंजन क्षमता और किफायती दाम भी आपको बेहद पसंद आयेगा।

एक बेहतरीन लुक और दमदार इंजन क्षमता वाली बाइक की राइडिंग का मजा ही कुछ और होता है। लेकिन बहुत लोगों के बीच में ये अवधारणा होती है कि जब वो हाई परफार्मेंश वाली बाइक खरीदेंगे तो उन्हें ज्यादा पैसे खर्च करने होंगे। जबकि वास्तविकता इससे दिगर हैं।

ये हैं टॉप 7 सबसे कम कीमत में ​हाई परफार्मेंश वाली शानदार बाइकें

भारतीय दोपहिया बाजार में एक से बढ़कर एक शानदार हाई परफार्मेंश वाली बाइकें मौजूद हैं जो आपकी बजट में हैं। आज हम आपको अपने इस लेख में देश की उन 7 हाई परफार्मेंश बाइकों के बारे में बताएँगे जो न केवल लुक से आपको आकर्षित करती हैं बल्कि उनकी दमदार इंजन क्षमता और किफायती दाम भी आपको बेहद पसंद आयेगा। हमने बाइकों की इस सूची में 150 सीसी की क्षमता से लेकर 500 सीसी की क्षमता की बाइकों को शामिल किया है। तो आइये जानते हैं उन बेहतरीन बाइकों के बारे में -

ये हैं टॉप 7 सबसे कम कीमत में ​हाई परफार्मेंश वाली शानदार बाइकें

1. केटीएम आरसी 390:

इटैलियन दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी केटीएम ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी शानदार स्पोर्ट बाइक केटीएम आरसी 390 को पेश किया है। बेहद ही आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी ये बाइक कई मायनों में बेहद ही खास है। कंपनी ने इस बाइक में 373.3 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत 2.37 लाख रुपये है। हालांकी कीमत के मामले में ये टीवीएस अपाचे आरआर 310 से थोड़ा उंची है। लेकिन परफार्मेंश के मामले ये उससे भी बेहतर है। कंपनी ने इस बाइक में ट्वीन प्रोजेक्टर हेडलैम्प, ड्यूअल चैनल एबीएस का प्रयोग किया है।

कीमत- 2.37 लाख रुपये।

पॉवर और टॉर्क - 43.5 पीएस और 36 एनएम

ये हैं टॉप 7 सबसे कम कीमत में ​हाई परफार्मेंश वाली शानदार बाइकें

2. यामहा YZF-R15 V3:

जापानी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी यामहा की बेहतरीन सुपरस्पोर्ट बाइक यामहा YZF-R15 V3 हमारी इस सूची में दूसरे पायदान पर है। कंपनी ने हाल ही में इस बाइक को बाजार में पेश किया है। यामहा की इस बाइक में कंपनी ने 155 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। लेकिन परफार्मेंश के मामले में ये बाइक कहीं से भी कम नहीं है। ये कई दिग्गज बाइकों को भी कड़ी टक्कर देता है। कंपनी ने इसमें एलईडी हेडलैम्प और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

कीमत - 1.25 लाख रुपये।

पॉवर और टॉर्क - 19.3 पीएस और 15 एनएम

ये हैं टॉप 7 सबसे कम कीमत में ​हाई परफार्मेंश वाली शानदार बाइकें

3. केटीएम 390 ड्यूक:

नेक्ड बाइक के शौकीनों के लिए ये बाइक एक बेहद ही शानदार विकल्प है। कंपनी ने इस बाइक में बेहतरीन इंजन का प्रयोग किया है। अपने सेग्मेंट में ये बाइक बहुत ही शानदार है। मुख्यरूप से इस बाइक का परफार्मेंश इस सेग्मेंट के अन्य बाइकों के मुकाबले काफी बेहतर है। कंपनी ने इस बाइक में ड्यूअल चैनल एबीएस, टीएफटी स्पीडो जैसे फीचर्स को शामिल किया है।

कीमत - 2.40 लाख रुपये।

पॉवर और टॉर्क - 43.5 पीएस और 37 एनएम

ये हैं टॉप 7 सबसे कम कीमत में ​हाई परफार्मेंश वाली शानदार बाइकें

4. बजाज पल्सर NS200:

कम बजट में नेक्ड बाइक का मजा लेने वालों के लिए बजाज पल्सर एनएस 200 सबसे बेहतर बाइक है। देश की दूसरी सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज आॅटो ने जब इस बाइक को पेश किया था। उस वक्त अपने प्राइज सेग्मेंट में ये सबसे वैल्यूएबल बाइक थी। कंपनी ने इस बाइक को बेहद ही शानदार मशक्यूलर लुक दिया है। इसके अलावा इसमें एबीएस और मोनोशॅाक जैसे बेहतरीन फीचर्स को भी शामिल किया गया है। सबसे खास बात ये है कि इस बाइक में भी कंपनी ने उसी इंजन का प्रयोग किया है जो उंची कीमत वाली केटीएम 200 ड्यूक में इस्तेमाल किया गया है।

कीमत - Rs. 95,279 से लेकर 1,14,810 रुपये तक

पॉवर और टॉर्क - 23.5 पीएस और 18.3 एनएम

ये हैं टॉप 7 सबसे कम कीमत में ​हाई परफार्मेंश वाली शानदार बाइकें

5. बजाज डोमिनर 400

अगर आप एक स्पोर्ट टूअरर बाइक की तलाश में हैं तो कम कीमत में इससे ज्यादा बेहतरीन बाइक और दूसरी कोई भी नहीं हो सकती है। बेहद ही शानदार हंकी और मशक्यूलर लुक के साथ बजाज आॅटो ने भारतीय बाजार में अपनी इस शानदार बाइक को पेश किया है। सबसे खास बात ये है कि इस प्राइज सेग्मेंट में इतनी हाई परफार्मेंश बाइक का मिलना मुश्किल है। कंपनी ने इस बाइक में 373.3 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। यही इंजन केटीएम ड्यूक 390 में भी इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इस बाइक में कंपनी ने ड्यूअल चैनल एबीएस का प्रयोग किया है।

कीमत - 1.42 से लेकर 1.60 लाख रुपये तक

पॉवर और टॉर्क - 35 पीएस और 35 एनएम

ये हैं टॉप 7 सबसे कम कीमत में ​हाई परफार्मेंश वाली शानदार बाइकें

6. बजाज एवेंजर स्ट्रीट 220:

इसके अलावा यदि आप एक क्रूजर बाइक का मजा लेना चाहते हैं तो बजाज की बजट क्रूजर बाइक एवेंजर स्ट्रीट 220 आपके लिए सबसे शानदार विकल्प हो सकती है। कंपनी ने इस बाइक में 219.9 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। आपको बता दें कि, ये वही इंजन है जिसका प्रयोग कंपनी ने पल्सर 220 में किया था। इसके अलावा इस बाइक में मल्टी स्पोक एलॉय व्हील, डिजिटल स्पीडोमीटर कंसोल का प्रयोग किया है। अपने किफायती कीमत के कारण ये बाइक युवाओं में खासी लोकप्रिय है।

कीमत - 95,000

पॉवर और टॉर्क - 19.03 पीएस और 17.5 एनएम

ये हैं टॉप 7 सबसे कम कीमत में ​हाई परफार्मेंश वाली शानदार बाइकें

7. रॉयल एनफील्ड डेजर्ट स्टॉर्म 500

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड की शानदार डेजर्ट स्टॉर्म 500 हमारी इस सूची में सबसे आखिरी बाइक है। पारंपरिक आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस बाइक का कोई जोड़ नहीं है। कंपनी ने इस बाइक में 499 सीसी की क्षमता का इंजन प्रयोग किया है। जो कि बाइक को बेहद ही शानदार गति प्रदान करती है। इसके अलावा इस बाइक का तेज रफ्तार में भी बैलेंस बेहद ही शानदार है। लंबे समय से रॉयल एनफील्ड भारतीय बाजार में अपनी विश्वसनियता के लिए जाना जाता रहा है। कंपनी ने इस बाइक को बेहद ही शानदार लुक दिया है, और युवाओं में इस बाइक का काफी क्रेज है।

कीमत - 1.74 लाख रुपये।

पॉवर और टॉर्क - 27.57 पीएस और 41.3 एनएम

Most Read Articles

Hindi
English summary
We have seven bikes across different segments in the Indian performance motorcycle market that offer the maximum bang for your buck.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X