फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 CBR 250R - जानें क्या है नया

By Abhishek Dubey

होंडा ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर की कीमतों का खुलासा कर दिया है। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर इस बाइक की कीमतों को अपडेट कर यह जानकारी दी है। सीबीआर250आर के नए अवतार को होंडा ने कई नए फीचर्स और स्टाइल के साथ उतारा है।

फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर, जाने क्या है नया

बीएस-4 उत्सरर्जन नियमों के चलते कंपनी को सीबीआर250आर को बाजार से वापस लेना पड़ा था। 2018 सीबीआर250आर को बीएस-4 पर अपग्रेड करके होंडा मोटरसाइकल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने ऑटो एक्सपो में 2018 सीबीआर250आर बाइक को पेश किया था। अब इसको दो वैरिएंट में लॉन्च कर दिया गया है - एबीएस और नॉन-एबीएस, जिसकी कीमत क्रमश: 1.64 लाख और 1.93 लाख रूपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर, जाने क्या है नया

2018 होंडा सीबीआर250आर में 249 सीसी सिंगल-सिलिंडर लिक्विंड कूल्ड 4-वॉल्व इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 26.5 बीएचपी पावर और 7,000 आरपीएम पर 22.9 एनएन टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर, जाने क्या है नया

2018 होंडा सीबीआर250आर की टॉप स्पीड 135 किलोमीटर प्रति घंटा की है।

फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर, जाने क्या है नया

2018 होंडा सीबीआर250आर के फीचर्स की बात करें तो यह फुल एलईडी हेडलैंप सेटअप के साथ आता है। इसके साथ ही इसमें नए ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।

फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर, जाने क्या है नया

2018 होंडा सीबीआर250आर में अपडेटेड इंन्ट्रुमेंट क्लस्टर और रेसिंग मफलर जैसे अनेक नए फीचर्स दिए गए हैं।

फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर, जाने क्या है नया

2018 होंडा सीबीआर250आर का कर्ब वेट 167 किलोग्राम है और इसमें 13-लीटर की क्षमता वाला फ्यूल टैंक लगा है।

फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर, जाने क्या है नया

सीबीआर250आर में आगे की तरफ टेलीस्कॉपिक फॉर्क और रियर पर एक मोनोशॉक सेटअप दिया गया है। बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम के तौर पर डिस्क ब्रेक ही रहेंगे।

फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर, जाने क्या है नया

इसकी खास बात यह है कि 2018 होंडा सीबीआर250आर के नए मॉडल में विकल्प के तौर पर ड्यूल-चैनल एबीएस भी मिल रहा है।

फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर, जाने क्या है नया

2018 होंडा सीबीआर250आर कुल चार कलर्स में उपलब्ध होगी: मार्स ऑरेंज के साथ मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक के साथ स्ट्राइकिंग ग्रीन, पर्ल यलो स्पोर्ट और रेड। मौज़ूदा कलर वेरिएंट की बिक्री भारत में जारी रहेगी।

फिर से लौट आई है होंडा की पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक 2018 सीबीआर250आर, जाने क्या है नया

भारत में 2018 होंडा सीबीआर250आर के मुख्य प्रतिद्वंदियों कि बात करें तो इसका मुकाबला मुख्य रूप से केटीएम आरसी200, बजाज पल्सर आरएस200, यामहा फेजर 25 और टीवीएस अपाचे आरआर310 से होगा।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda #होंडा
English summary
2018 Honda CBR250R Prices Revealed; Starts at Rs 1.63 Lakhs. Read all about new Honda CBR250 in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X