16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

By Abhishek Dubey

भारत में लाइसेंस पाने के लिए आपको 18 साल का होना पड़ता है। 16 से 18 साल वाले नाबालिकों के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस की व्यवस्था की गई है परंतु ये 50 सीसी के स्कूटर्स तक सिमित है। अब सरकार इस पर विचार कर रही है कि 16 से 18 साल के नाबालिकों को 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर्स का लाइसेंस भी दे देना चाहिए।

16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

खबर है कि सरकार विचार कर रही है कि 16 से 18 साल वालों को भी ड्राइविंग लाइसेंस दे देना चाहिए। लेकिन इसे 100 सीसी के ऑटोमैटिक स्कूटर्स तक सिमित रखा जाएगा।

16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

बता दें कि 2016 में तमाम राज्य के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने भारत सरकार के परिवहन मंत्रालय को इसका सुझाव दिया था कि 16 से 18 साल वाले नाबालिकों के लिए भी ड्राइविंग लाइसेंस की व्यवस्था की जाए।

16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

वर्तमान में भी 16 से 18 साल के नाबालिकों के लिए भी लाइसेंस की व्यवस्था है परंतु उन्हें सिर्फ 50 सीसी तक की बाइक चलाने की अनुमती है। लेकिन मुसीबत ये है कि भारत में 50 सीसी की बाइक कोई भी कंपनी नहीं बेचती है।

16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

अगर सरकार इस योजना को मंजूरी दे देती है तो देश के नाबालिकों को ड्राइविंग लाइसेंस का अधिकार मिल जाएगा। वे 100 सीसी तक की गियरलेस स्कूटर चला सकेंगे। भारत में कई कंपनीयां हैं जो 100 सीसी की स्कूटर बेचती है।

16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

तमाम राज्यों की पुलीस को ट्रैफिक नियम लागू करवा पाने में तरह-तरह की दिक्कतें आ रही हैं। रोजाना एक्सीडेंट की खबरें सुनाई पड़ती हैं।

16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

हाल ही में हैदराबाद से खबर आई थी कि कैसे वहां कि पुलिस ने नाबालिक ड्राइविंग के खिलाफ अभियान चला रखा है। नाबालिकों के हाथ में बाइक देने की वजह से कई अभिभावकों को जेल भी जाना पड़ा था।

16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

भारत सरकार ने जल्द ही ये योजना लागू करने के संकेत दिए हैं। योजना लागू हो जाने के बाद ट्रैफिक पुलिस की भी जिम्मेदारी होगी की वो इस बात का ध्यान रखें कि कोई भी नाबालिक 100 सीसी से उपर की स्कूटर या बाइक न चला सके।

16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

गौर तलब है कि हाल ही में सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस की आवेदन प्रक्रिया में बड़े बदलाव किए थे। नई व्यवस्था में लाइसेंस से जुड़े हर काम के लिए अलग-अलग फॉर्म के बजाए एक भी फॉर्म तैयार किया गया है। साथ ही फॉर्म में नई कैटेगरी ई-रिक्शा, ई-कार्ट, ट्रैक्टर, हार्वेस्टर के कॉलम भी जोड़े गए हैं। वहीं इसमें पहली बार अंगदान का कॉलम भी जोड़ा गया है।

16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

इसके अलावा आधार को अनिवार्य करते हुए इसे वैध दस्तावेजों की सूची में जोड़ा गया है। स्थाई पते के साथ अस्थाई पते को भी जगह दी है और आधार की मदद से अस्थाई पते पर भी लाइसेंस बनवाने की छूट दी है।

16-18 साल वालों को मिल सकता है 100 सीसी के गियरलेस स्कूटर चलाने का लाइसेंस

लाइसेंस के लिए नाबालिकों को अलग तरह से आवेदन करना होता है। यदि आवेदक एक नाबालिग है, तो फॉर्म के प्रिंट आउट लें और पार्ट D को भरें। उसके बाद निकटतम आरटीओ में जाकर लाइसेंस देनेवाले अधिकारियों की मौजूदगी में पार्ट D पर माता-पिता / संरक्षक द्वारा सिग्नेचर कराना होता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
16-18-Year-Olds To Get Licence To Ride 100cc Automatic Scooters. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X