यूएम मोटरसाइकिल ने लॉन्च की दो नई क्रुजर बाइक, कीमत 1.8 लाख से शुरू

यूएम मोटर साइकिल ने रेनेगेड कमांडो मोजेव और रेनेगेड कमांडो क्लासिक को भारत में लॉन्च किया है। इन दोनों बाइक्स की भारत में कीमत क्रमश: 1.89 लाख रुपए और 1.80 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है।

By Deepak Pandey

यूएम लोहिया टू वीलर्स (यूएमएल) ने भारत में दो क्रूज़र बाइक्स के नये वैरिअंट्स लॉन्च कर दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक इस अमेरिकी टू वीलर निर्माता ने भारत में Renegade Commando क्लासिक और Renegade Commando मोजेव ए़डिशन को भारत में लॉन्च किया है।

यूएम मोटरसाइकिल ने लॉन्च की दो नई क्रुजर बाइक, कीमत 1.8 लाख से शुरू

दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब से इन दोनों बाइक्स की क्रमश: 1.89 लाख रुपए और 1.80 लाख रुपए रखी गई है। Renegade कमांडो क्लासिक और रेनिगेड मोजेव एडिशन बाइक्स में कई अपडेट किए गए हैं। इनमें कॉस्मेटिक एलिमेंट्स जोड़ने के साथ ही इलेक्ट्रॉनिक फ्यूल इंजेक्शन तकनीक दी गई है।

यूएम मोटरसाइकिल ने लॉन्च की दो नई क्रुजर बाइक, कीमत 1.8 लाख से शुरू

बता दें कि इन दोनों ही बाइक्स में 279.5 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन लगा हुआ है। दोनों बाइक्स 25 बीएचपी पावर के साथ 23 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क पैदा करती हैं। इंजन को 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

इसका 4 वॉल्व मोटर 8,500 आरपीएम पर 25.15पीएस का पावर और 7,000 आरपीएम पर 23 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है।

यूएम मोटरसाइकिल ने लॉन्च की दो नई क्रुजर बाइक, कीमत 1.8 लाख से शुरू

इन बाइक्स को पहली बार 2016 ऑटो एक्सपो में शोकेस की गई रेनिगेड कमांडो क्लासिक विंटेज स्टाइल वर्जन बाइक है। इस बाइक में क्रोम गार्निशिंग भी की गई है। Renegade Commando क्लासिक और Renegade Commando मोजेव ए़डिशन बाइक्स का वजन 179 किलोग्राम है।

यूएम मोटरसाइकिल ने लॉन्च की दो नई क्रुजर बाइक, कीमत 1.8 लाख से शुरू

बाइक्स को सर्विस अलर्ट सिस्टम, यूएसबी चार्जर्स सरीखे फीचर्स से लैस इन बाइक्स को अलग रंगों में लॉन्च किया गया है। डायमेंशन के लिहाज से देखें तो यूएम रेनिगेड क्लासिक 1975 mm लंबी, 730 mm चौड़ी और 1280 mm ऊंची है। जबकि रेनिगेड कमांडो मोजेव एडिशन की लंबाई 2257 mm,चौड़ाई 780 mm और ऊंचाई 1140 mm है।

यूएम मोटरसाइकिल ने लॉन्च की दो नई क्रुजर बाइक, कीमत 1.8 लाख से शुरू

इनमें 280एमएम फ्रंट डिस्क और 130 एमएम का रियर ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। दोनों ही मोटरसाइकल्स की बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी का दावा है कि डिलिवरी भी इसी महीने से शुरू हो जाएगी। Renegade Commando मोटरसाइक्ल्स में 18 लीटर ईंधन क्षमता वाला टैंक दिया गया है।

यूएम मोटरसाइकिल ने लॉन्च की दो नई क्रुजर बाइक, कीमत 1.8 लाख से शुरू

बाइक्स की खास बाते हैं यह है कि इनमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। भारत में यूएम रेनिगेड रेंज की क्रूजर्स का मुकाबला रॉयल एनफील्ड मोटरसाइक्ल्स से होता है। इसके उत्तराखंड, काशीपुर में प्लांट लगे हैं। यूएम भारत में 60 शोरूम खोलने जा रही है। यह कंपनी 24 घंटे की रोडसाइड असिस्टेंट की भी सुविधा है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

यूएम मोटरसाइकिलें हाल ही में भारत में प्रवेश कर चुकी हैं और भारत में क्रूजर मोटरसाइकिल खंड में अच्छी भागेदारी करना चाहती है। दो नई मोटरसाइकिलों के लॉन्च के साथ, कमांडो क्लासिक और कमांडो मोहावे, यूएम के पास सही रास्ते पर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
UM Motorcycles has launched the Renegade Commando Mojave and the Renegade Commando Classic motorcycles in India, priced at Rs 1.8 lakh and Rs 1.89 lakh, both ex-showroom. Bookings are open, and deliveries will start soon.
Story first published: Monday, September 4, 2017, 11:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X