पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

By Shashikant

टीवीएस वीगो वह स्‍कूटर है, जो खास कर युवाओं और ऑफिस जाने वाले प्रोफेशनल्‍स के लिये बनी है। स्‍टाइलिश लुक, बेहतरीन रंग और स्‍कूटर की डिजाइन वाकई में दिल को छू लेने वाली है। टीवीएस वीगो पर भारत के कई त्‍योहारों को देखने के बाद अब समय आ गया है ए‍क जोखिम भरे रास्‍ते पर निकलने का। या ऐसा कहें कि प्रसिद्ध पोंगल त्‍योहार पर टीवीएस वीगो पर सवार हो असली भारत को देखने का मौका है, जो कृषि के रूप में गांवों में बसती है।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

तो इसके लिए हमने चुना है तंजावुर। आपको बता दें कि तंजावुर दक्षिण भारत का एक महत्‍वपूर्ण शहर है और अपनी धार्मिकता, कला और निर्माण के लिए जाना जाता है। इतना ही नहीं तंजावुर को भारत का चावल का कटोरा भी कहा जाता है। तंजावुर में कई चीजें हैं देखने लायक और शहर को समझने का सबसे अच्‍छा तरीका है टीवीएस वेगो पर सवार होकर घूमना। तो हम भी निकल पड़े वेगो पर सवार होकर तंजावुर घूमने। तो आईए वेगो की सवारी की पूरी कहानी आपको बताते हैं।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

सफर की शुरुआत तंग गलियों से हुई। टीवीएस वेगो को भीड़भाड़ वाली गलियों में भी हैंडल करना बेहद आसान था। तंग गलियों से होते हुए हम प्रसिद्ध मंदिर बृहदेश्‍वर गए और तंजायी पेरिया को अच्‍छे से जानने का मौका मिला।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

राजाराज चोल - I इस मंदिर के प्रवर्तक थे। यह मंदिर उनके शासनकाल की गरिमा का श्रेष्‍ठ उदाहरण है। राजाराज चोल- I के शासनकाल में यानि 1010 एडी में यह मंदिर पूरी तरह तैयार हुआ और वर्ष 2010 में इसके निर्माण के एक हजार वर्ष पूरे हो गए हैं। मंदिर का कुंभम् (कलश) जोकि सबसे ऊपर स्थापित है केवल एक पत्थर को तराश कर बनाया गया है और इसका वज़न 80 टन का है। निर्माण कार्य बिल्‍कुल वैसा ही जैसा टीवीएस वीगो का। जी हां संतुलन के मामले में।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

अर्थ व्‍यवस्‍था का सबसे महत्‍वपूर्ण हिस्‍सा है कृषि इसलिए पोंगल के लिए हमने खेतों की तरफ रुख किया। आपको बता दें कि पोंगल को फसलों का त्‍योहार भी कहा गया है। किसान पोंगल का त्‍योहार मनाने के लिए तैयार थे। पोंगल तमिल के लोगों का सबसे प्रसिद्ध त्‍योहार है जिसमें वो अपनी मूल संपत्ति (कृषि) को दिखाते हैं।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

पोंगल पर्व चार दिन का फसल की कटाई का उत्सव है। इस उत्‍सव को वहां के लोग जिस तरह मनाते हैं उसे शब्‍दों में बंया कर पाना संभव नहीं है। तमिल में पोंगल को थाई पोंगल के नाम से भी जाना जाता है। पोंगल पर्व का दिन बहुत शुभ माना जाता है और ये बहुत हर्षोल्लास से मनाया जाता है।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

उत्‍सव के दौरान किसान अपने खेतों पर खासा ध्‍यान रखते हैं। फसलों को सम्‍मान देते हैं और अच्‍छे भविष्‍य की कामना करते हैं। वहीं घर के सदस्‍य घरों को रंगते हैं। खास बात ये है कि वो ऐसा कोई भी मशीन प्रयोग नहीं करते जिससे शोर हो।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

ऊंची-ऊंची इमारतों से दूर और शोरगुल वाले ट्रैफिक से निजात पाकर टीवीएस वीगो को बिल्‍कुल घर जैसा महसूस हुआ। वीगो में किसानों जैसी शक्ति देखने को मिली।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

गांवों की सड़कों पर चलने के लिए टीवीएस वीगो का टेलीस्‍कोपिक फ्रंट सस्‍पेंसन खासा मददगार होता है। सिंक ब्रेक सिस्‍टम दोनों ब्रेक पर अप्‍लाई है। इसके चलते कोई भी ब्रेक दबाने पर संतुलन नहीं बिगड़ता है।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

पूरे दिन शहर घूमने के बाद अब समय आया रुक कर यह देखने का कि किसान किस तरह कठीन परिश्रम करने के लिए खुद को तैयार करते हैं।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

बने रहिये हमारे साथ इस उत्‍साह भरी सैर का दूसरा भाग पढ़ने के लिये। क्‍योंकि #WeGo के संग हम तमिलनाडु को और अच्‍छे से जानेंगे।

पोंगल के रंग में #WeGo के संग तमिलनाडु की सैर

#Wego के संग कोचिन में क्रिसमस की धूम

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

#WeGo के संग कोलकाता की सैर का मजा

Most Read Articles

Hindi
English summary
Here Wego exploring Tamil Nadu as the state prepares for the festival of harvest, Pongal, on the TVS Wego.
Story first published: Thursday, January 19, 2017, 10:29 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X