टीवीएस मोटर्स ने जुलाई में दर्ज की 9 प्रतिशत की बढ़त

टीवीएस मोटर कंपनी के जुलाई 2017 में अपनी बिक्री में 9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

भारतीय दोपहिया निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने जुलाई 2017 के लिए बिक्री के आंकड़ों की घोषणा की है। कंपनी ने 2,71,171 इकाइयों को बेचकर 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की।

टीवीएस मोटर्स ने जुलाई में दर्ज की 9 प्रतिशत की बढ़त

आपको बता दें कि कम्पनी ने जुलाई, 2016 में कुल दो-पहिया बिक्री में 2,63,336 वाहनों की बिक्री के साथ 9 .7 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई, जबकि जुलाई 2016 में मोटरसाइकिल खंड में 2,40,042 वाहनों को डिफीट किया।

इस दौरान घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में 6.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई और 2,19,396 इकाई बिक्री हुई।

टीवीएस मोटर्स ने जुलाई में दर्ज की 9 प्रतिशत की बढ़त

टीवीएस ने जुलाई 2017 में 92,378 स्कूटरों को जुलाई 2016 में 68,033 वाहनों की तुलना में बेचा और 35.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की। मोटरसाइकिल खंड में 1,0 9, 427 यूनिट की बिक्री के साथ 15.1 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

टीवीएस मोटर्स ने जुलाई में दर्ज की 9 प्रतिशत की बढ़त

टीवीएस ने जुलाई 2017 में 50,957 इकाइयां निर्यात कीं, जो कि पिछले साल की इसी अवधि में 40,192 इकाइयां थी। यह पूरा 26.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है। दोपहिया निर्यात 43,940 इकाइयों पर रहा और 31.4 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई।

Recommended Video

Tata Nexon Review: Specs
टीवीएस मोटर्स ने जुलाई में दर्ज की 9 प्रतिशत की बढ़त

कंपनी ने जुलाई 2016 में 7,835 इकाइयों की बिक्री दर्ज की जबकि जुलाई साल 2017 में 7, 9 66 में 7,860 यूनिट की बिक्री कर अपनी बढ़ोत्तरी से सबको चौका दिया है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

जीएसटी के बाद अब तक का जो रूझान आ रहा है। उसमें कई कम्पनियों की बिक्री में सकारात्मक रूझान प्राप्त हुए हैं। अब यही क्रम साल भर बना रहे तो वाहन उद्योग की बल्ले हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Indian two-wheeler manufacturer TVS Motor Company has announced the sales figures for July 2017. The company recorded a growth of 9 percent by selling 2,71,171 units.
Story first published: Thursday, August 3, 2017, 12:08 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X