1 लाख की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं ये 5 शानदार बाइक्स

आज हम आपको अपने इस लेख में भारत की उन पॉच शानदार बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत 1 लाख से भी अंदर है। आइए 1 लाख की कीमत में मिल रही भारत की बाइक्स के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

बाइक्स के लिहाज भारत विश्व के सर्वाधिक बड़े बाजारों में से एक है और यहां बाइक का क्रेज कैसा है इसे समझने के लिए बस इतना समझ लेना है कि एक महीने में लाखों बाइक्स की बिक्री हो जाती है।

वैसे भी भारत में बाइक्स की खरीदादारी के कई विकल्प मौजूद हैं लेकिन आज हम आपको उन पांच शानदार बाइक्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें आप 1 लाख की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं।

यामाहा एफजेड एस एफआई

यामाहा एफजेड एस एफआई

यामाहा एफजेड एस एफआई पहली बार साल 2008 में भारत में इन्ट्री लेने के बाद पूरा गेम ही चेंज कर दिया। इस बाइक ने भारत आकर यह बताया कि 150सीसी के सेगमेंट में भारत में कितनी संभावनाए हैं।

1 लाख की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं ये 5 शानदार बाइक्स

यह बाइक 149cc, Air cooled, 4-stroke, SOHC, 2-valve इंजन है, जो 13.1 PS @ 8000 rpm पावर देता है और 12.8 Nm @ 6000 rpm टॉर्क पैदा करता है। बाइक का माइलेज 40-45 किलोमीटर पर लीटर है और 120 kmph की अधिकमत स्पीड से दौड़ सकती है।

कीमत- 83,042 (एक्स-शोरूम, दिल्ली).

बजाज एवेंजर 220

बजाज एवेंजर 220

भारतीय दोपहिया निर्माता बजाज ऑटो ने हाल ही में अपने पूरे पल्सर लाइनअप को नए बीएस -4 इंजन और ऑटोमेटिक हेडलाम्प ऑन (एएचओ) सुविधा के साथ अपडेट किया है। कंपनी ने पल्सर 220 में एक और अपडेट किया है। इसमें रेड और ब्लैक कलर पर व्हाइट ग्राफिक्स चढ़ाया गया है।

Recommended Video

सुजुकी इन्ट्रूडर 150 भारत में हुई लॉन्च | Suzuki Intruder 150 Launched In India - Hindi DriveSpark
1 लाख की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं ये 5 शानदार बाइक्स

2017 के बजाज पल्सर 220 में एक बीएस-4 इंजन के साथ 220 सीसी कूल्ड, एकल सिलेंडर इंजन से बिजली खींचती है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। पल्सर 220 दोनों छोरों पर प्रोजेक्टर हेडलाइप्स और एलईडी टेल लाइट में डिस्क ब्रेक की सुविधा है। 2017 संस्करण को निकास केनिस्टर पर मैट ब्लैक फिनिश भी मिलता है।

कीमत- 87,738 एक्स शोरूम (दिल्ली).

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी

टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी को कार्बोटर इंजेक्शन और फ्यूल इंजेक्शन के दो ऑप्शन में उतारा गया है। यह बाइक महज 3.9 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकडऩे की क्षमता रखती है। इसकी डिजाइनिंग अपाचे बीएमडब्ल्यू जी310 आर से प्रेरित लगती है।

1 लाख की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं ये 5 शानदार बाइक्स

इसमें 200 सीसी की क्षमता का ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है। बाइक की पॉवर 20.5बीएचपी एट 8,500आरपीएम(कॉर्बोरेटर वर्जन) है और टॉर्क- 18.1एनएम एट 7,000 आरपीएम है।

कीमत- 97,915 (शोरूम, दिल्ली).

बजाज पल्सर 200 एनएस

बजाज पल्सर 200 एनएस

इस समय भारतीय बाजार में पल्‍सर 135, पल्‍सर 150, पल्‍सर 180, पल्‍सर 220, मौजूद है और पल्‍सर 200 है। इन सारी बाइक्स में से सबसे ताकतवर एनएस 200 मानी जाती है। यह अब बीएस-4 वर्जन में भी उपलब्ध है और सड़कों पर फर्राटा भरने में इसका कोई सानी नहीं है।

1 लाख की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं ये 5 शानदार बाइक्स

कंपनी ने नई पल्‍सर को बिलकुल नेक्‍ड लुक दिया है इसके अलावा इस नये पल्‍सर में कंपनी 200 सीसी की क्षमता का बेहतरीन इंजन का प्रयोग किया है। पॉवर की बात करें तो यह बाइक 23.5एचपी एट 95,00आरपीएम और 18.3एनएम एट 8000 प्रोड्यूज करती है।

कीमत- 96,749 और 1,09 लाख(एबीएस).

सुजुकी गिक्सर एसएफ

सुजुकी गिक्सर एसएफ

सुजुकी भारत की पहली मोटरसाइकिल निर्माता है जो 160 सीसी सेगमेंट में एबीएस की पेशकश करता है। एबीएस देश में अप्रैल 2018 से अनिवार्य होगा। लेकिन सुजुकी पहले से ही सुरक्षा सुविधा को अच्छी तरह से उपलब्ध कराकर अभी सबसे आगे है।

1 लाख की कीमत के अंदर खरीद सकते हैं ये 5 शानदार बाइक्स

सुजुकी गिक्सर एसएफ एबीएस मौजूदा 155 सीसी एयर कूल्ड इंजन से 14.5 बीएचपी और 14 एनएम पीक टॉर्क के उत्पादन से बिजली खींचता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स में जोड़ा गया है। मोटरसाइकिल को एक स्पोर्टी ट्विन-पोर्ट एक्जास्ट भी मिला है।

कीमत- 80,121(एस-शोरूम) दिल्ली और 95,115 एबीएस).

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

भारत बाइक्स का इस वक्त बढ़ता हुआ क्षेत्र है और इस मामले में कई कम्पनियों ने भारत में अपना दांव लगाने का फैसला किया है लेकिन सफल कौन होगा। यह तो भविष्य बताएगा। उपर्युक्त सभी बाइक्स भारत की सफल बाइक्स की भी सूची में शामिल हैं। हम उम्मीद करते हैं आपको इन बाइक्स में से अपनी पसंद की बाइक्स को चूज करने का मौका मिलेगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
We take a look at the best bikes you can buy in India that are not just run-of-the mill models but offer something unique to make it to this list.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X