बजाज एवेन्जर 150 को टक्कर देने आ रही है सुजुकी इंट्रूडर150, भारत में जल्द होगी लॉन्च

सुजुकी इंट्रूडर150 भारत में जल्द ही लांच होने जा रही है। लॉन्च होने के बाद यह नई क्रूजर बाइक बजाज एवेंजर 150 को टक्कर देती नजर आएगी। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानेत हैं।

By Deepak Pandey

जापानी दोपहिया निर्माता सुज़ुकी, भारतीय बाजार में एक नया क्रूजर मोटरसाइकिल पेश करने के लिए तैयार है, जो कि बजाज एवेंजर से टक्कर लेती नजर आएगी। कम्पनी ने इस बाइक को सुजुकी इंट्रूडर150 नाम दिया है।

बजाज एवेन्जर 150 को टक्कर देने आ रही है सुजुकी इंट्रूडर150, भारत में जल्द होगी लॉन्च

दरअसल हाल ही में नई सुजुकी इंट्रूडर150 की कुछ इमेज लीक हुई हैं और माना जा रहा है कि इस क्रूजर बाइक को भारत में 5 नवंबर से 7 नवंबर, 2017 के बीच लॉन्च कर दिया जाएगा। इस नई बाइक में हमें कई खासियतें देखने को मिल सकती हैं।

बजाज एवेन्जर 150 को टक्कर देने आ रही है सुजुकी इंट्रूडर150, भारत में जल्द होगी लॉन्च

इन तस्वीरों के माध्यम से पता चल रहा है कि सुजुकी इंट्रूडर150 ने अपने से बड़े मॉडल से कई डिजाइन्स को उधार लिया है। इसका समग्र स्टाइल वर्सटाइल है व ईंधन टैंक डिजाइन और सिग्नेचर हेडलैंप के साथ लॉन्च किया जाएगा।

बजाज एवेन्जर 150 को टक्कर देने आ रही है सुजुकी इंट्रूडर150, भारत में जल्द होगी लॉन्च

सुजुकी इंट्रूडर150 में एक प्रोजेक्टर एलईडी हेडलैम्प, स्पोर्टी दिखाने के लिए एलईडी टेल लैम्प और ईंधन टैंक है। क्रूजर मोटरसाइकिल भी दोहरे बंदरगाह निकलता है जो कि गिक्सर सीरीज के समान है। सुजुकी इनट्रूडर 150 की मौजूदा 155 सीसी एयर कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन से 14.5 बीएचपी पर 14 एनएम के टॉर्क को प्रोड्यूज करेगा।

Recommended Video

2018 Harley-Davidson Softail Range Launched In India - DriveSpark
बजाज एवेन्जर 150 को टक्कर देने आ रही है सुजुकी इंट्रूडर150, भारत में जल्द होगी लॉन्च

बता दें कि इस नई बाइक गिक्सर सीरीज में एक इंजन तैनात किया गया है लेकिन सुजुकी इंट्रूडर150 दिखने में गिक्सर से काफी अलग और बड़ा है। ब्रेकिंग सिस्टम को दोनों छोरों पर डिस्क ब्रेक द्वारा नियंत्रित किया जाता है और मोटरसाइकिल को भी एक एकल चैनल एबीएस को गिक्स एसएफ़ के समान मिल जाता है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

सुजुकी इंट्रूडर150 भारतीय बाजार में कम्पनी के लिए बहुउद्देश्यीय उत्पाद है। यह बाइक एक बार लॉन्च होने के बाद बजाज एवेंजर 150 को टक्कर देता नजर आएगा। इस मोटरसाइकिल की कीमत एक्स-शोरूम के हिसाब से एक लाख तक हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Japanese two-wheeler manufacturer Suzuki is all set to introduce a new cruiser motorcycle in the Indian market to rival the likes of Bajaj Avenger.
Story first published: Monday, October 30, 2017, 11:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X