रॉयल एनफील्ड के साथ 15 सितम्बर से करें उत्तराखंड की यात्रा, रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू

रॉयल एनफील्ड ने 'देवताओं की भूमि' उत्तराखंड की पहली यात्रा की घोषणा की है।इस लेख में कार्यक्रम का डिटेल और पंजीकरणकी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताया गया है।आइए इस बारे में विस्तार से जानते है।

By Deepak Pandey

आईकोनिक मोटरसाइकिल निर्माता रॉयल एनफील्ड ने 'उत्तराखंड यात्रा' के पहले संस्करण के लिए रजिस्ट्रेशन को ओपन कर दिया है। कम्पनी की इस ड्राइव के लिए कोई भी पंजीकरण कर सकता है।

रॉयल एनफील्ड के साथ 15 सितम्बर से करें उत्तराखंड की यात्रा, रजिस्ट्रेशन शुरू

आपको बता दें कि उत्तराखंड की यात्रा 15 सितंबर, 2017 से देहरादून से शुरू होगी। उत्तराखंड भारत के सबसे खूबसूरत क्षेत्रों में से एक है और हिमालय की वादियों की इस यात्रा का समापन 24 सितंबर, 2017 को देहरादून में ही खत्म होगा।

रॉयल एनफील्ड के साथ 15 सितम्बर से करें उत्तराखंड की यात्रा, रजिस्ट्रेशन शुरू

इस ड्राइव में तिब्बत सीमा पर प्रतिभागी हिमालय, जंगल, वन्य जीवों के बीच से गुजारा जाएगा। एक किसी भी प्रतिभागी को इन क्षत्रों में मोटरसाइकिल ड्राइविंग का अनुभव प्राप्त होगा और वे इन हसीन वादियों का दीदार कर सकेंगे।

रॉयल एनफील्ड के साथ 15 सितम्बर से करें उत्तराखंड की यात्रा, रजिस्ट्रेशन शुरू

रॉयल एनफील्ड का कहना है कि रोजमर्रा की जिंदगी की एकरसता को तोड़ने वे इस आयोजन को और भी आकर्षक बनाने का कार्य कर रहा है। उत्तराखंड की यात्रा वास्तव में हर किसी के लिए एक सुखद अनुभूति वाला छड़ होगा।

रॉयल एनफील्ड के साथ 15 सितम्बर से करें उत्तराखंड की यात्रा, रजिस्ट्रेशन शुरू

इस यात्रा को उत्तराखंड की राजधानी शहर से झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। जहां काफिला नीलंग घाटी, नीती दर्रा, औली, कौसानी, जिम कॉर्बेट होते हुए अपना रास्ता तय करेगा। इस दौरान दस दिनों के लिए करीब 1500 किमी की दूरी तय की जाएगी।

रॉयल एनफील्ड के साथ 15 सितम्बर से करें उत्तराखंड की यात्रा, रजिस्ट्रेशन शुरू

बता दें कि यह मोटरसाइकिल निर्माता भारत में हॉलिडे मोटरसाइकिलिंग और उत्तराखंड की यात्रा के लिए सबसे आगे रहा है। कम्पनी का यह एक बेजोड़ प्रयास है कि वह अपने राइडर्स को नया अनुभव दिलाता है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

'गॉड्स ऑफ़ लैंड' में राइडिंग के जरिए रॉयल एनफील्ड लोगों के दिमाग में निश्चित रुप से अपनी छाप छोड़ने में सफल होगा। उत्तराखंड की यह यात्रा हिमालय के कुछ बेहतरीन स्थानों से लोगों को रूबरू करवाएगा, जो कि एक अच्छी पहल है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Iconic motorcycle manufacturer, Royal Enfield has opened registrations for the first-ever edition of the 'Tour Of Uttarakhand'.
Story first published: Tuesday, August 29, 2017, 11:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X