रॉयल एनफील्ड ने किया भूटान टूर की घोषणा, खतरनाक रास्तों के रोमांच के लिए करें रजिस्ट्रेशन

रॉयल एनफील्ड ने भूटान की छठी संस्करण यात्रा की घोषणा की कर दी है। इसमें इच्छुक एनफील्ड राइडर अपना रजिसट्रेशन कराकर यात्रा में भाग ले सकते हैं। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

रॉयल एनफील्ड ने भूटान दौरे के छठे संस्करण की घोषणा की है। यह दौरा 13 अक्टूबर से 25, 2017 तक आयोजित किया जाएगा। यह बाइक टूर 15 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से शुरू होकर 25 अक्टूबर 2017 को गुवाहाटी आसाम में समाप्त होगी।

रॉयल एनफील्ड ने किया भूटान टूर की घोषणा, खतरनाक रास्तों के रोमांच के लिए करें रजिस्ट्रेशन

यात्रा के 12 दिनों में 15 सवार 1,300 किमी की यात्रा तय करेंगे। शुरूआत में यह दौरा हला स्टॉप फुंस्सोल्लिंग से होते हुए अंततः भूटान की राजधानी थिंपू तक पहुंचेगी। ऐसे में इच्छुक सवार रॉयल एनफील्ड टूर के लिए यहां पंजीकरण कर सकते हैं।

रॉयल एनफील्ड ने किया भूटान टूर की घोषणा, खतरनाक रास्तों के रोमांच के लिए करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि भूटान अपने खूबसूरत पहाड़ और मठों के लिए जाना जाता है । यह जगह दुनिया भर के मोटरसाइकिल उत्साही लोगों के लिए एक पसंदीदा गंतव्य में से एक है।

रॉयल एनफील्ड ने किया भूटान टूर की घोषणा, खतरनाक रास्तों के रोमांच के लिए करें रजिस्ट्रेशन

इस दौरान सवार घाटियों, बागों और सड़कों, छोटे गांवों और हिमालय के दुर्गम इलाकों को दीदार कर सकेगे और यात्रा और कभी न भील सकने वाले रोमांच का मौका दे रहा है देश की सबसे बड़ी टब-व्हीलर निर्माता रायल एनफील्ड।

रॉयल एनफील्ड ने किया भूटान टूर की घोषणा, खतरनाक रास्तों के रोमांच के लिए करें रजिस्ट्रेशन

आपको इस दौरे पर आने के पहले बता दें कि यहां के मार्ग विशेष रूप से घुमावदार पर्वतों के साथ सवारों के लिए चुनौती देते नजर आएंगे। पूर्वी हिमालय पर्वतमाला में बर्फ से ढकी हुई पर्वत चोटियों, से होते हुए गुजरेगी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

बता दें कि यह मोटरसाइकिल निर्माता भारत में हॉलिडे मोटरसाइकिलिंग और मोटरस्पोर्ट टूर के लिए सबसे आगे रहा है। कम्पनी का यह एक बेजोड़ प्रयास है कि वह अपने राइडर्स को नया अनुभव दिलाता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield has announced the sixth edition of the Tour of Bhutan. The tour across the land of Thunder Dragon will be held from October 13 to 25, 2017. The ride will be flagged off from Siliguri, West Bengal on October 15, culminating in Guwahati, Assam on October 25, 2017. The sixth edition will witness 15 riders traversing through 1,300kms spread across 12 days.
Story first published: Thursday, September 28, 2017, 17:06 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X