रॉयल एनफील्ड ने भी फेस्टिव सीजन में भरी तेजी से रफ्तार, जानिए कैसे?

रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर के महीने में करीब 18 प्रतिशत की ग्रोथ रेट दर्ज किया है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

भारत की मशहूर बाइक निर्माता कम्पनी रॉयल एनफील्ड ने अक्टूबर 2017 में 18 प्रतिशम ग्रोथ दर्ज की है। कंपनी ने अक्टूबर 2017 में कुल 69,492 बाइक्स बेची हैं जो पिछले साल अक्टूबर में 65,492 थी।

कंपनी ने घरेलू मार्केट में पिछले साल इसी अक्टूबर में 17 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज करते हुए कुल 68,014 यूनिट बाइक्स बेचीं जो अक्टूबर 2016 में 58,379 यूनिट थी।

रॉयल एनफील्ड ने भी फेस्टिव सीजन में भरी तेजी से रफ्तार, जानिए कैसे?

इकोनामिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक रॉयल एनफील्ड का निर्यात भी अक्टूबर 2017 में दोगुना हो गया है। कंपनी ने पिछले साल की तुलना में इस साल अक्टूबर में 1478 यूनिट निर्यात कीं जो 748 थी और इसके साथ कंपनी ने 98 प्रतिशत की ग्रोथ दर्ज की है।

रॉयल एनफील्ड ने भी फेस्टिव सीजन में भरी तेजी से रफ्तार, जानिए कैसे?

रिपोर्ट बताती है कि रॉयल एनफील्ड ने पिछले महीने अपनी सबसे पसंदीदा बाइक 350 सीसी सैगमेंट की 65,209 यूनिट बेची हैं। इसके अलावा कंपनी ने इससे ज्यादा दमदार बाइक्स की कुल 4283 यूनिट बेची हैं। रॉयल एनफील्ड ने अब बीएस4 अवतार की बाइक्स डिलिवर करना शुरू कर दी है।

रॉयल एनफील्ड ने भी फेस्टिव सीजन में भरी तेजी से रफ्तार, जानिए कैसे?

कंपनी ने कुछ दिनों पहले क्लासिक 350 और 500 का डार्क एडिशन लॉन्च किया था जो ब्लैक और जेंटलमैन ग्रे कलर में लॉन्च की थी. इसी साल अक्टूबर में रॉयल एनफील्ड ने वियतनाम के ऑटोमोबाइल बाजार में धावा बोल दिया है।

Recommended Video

Royal Enfield Introduces New Colours For Classic Range - DriveSpark
रॉयल एनफील्ड ने भी फेस्टिव सीजन में भरी तेजी से रफ्तार, जानिए कैसे?

बताते चलें कि रॉयल एनफील्ड ने इसी वित्तीय वर्ष में अप्रैल से लेकर अक्टूबर तक कुल 4,56,355 यूनिट बाइक्स बेच ली हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अबतक 22 प्रतिशत ग्रोथ हासिल कर ली है। 2016 में इसी पीरियड में रॉयल एनफील्ड ने 3,73,551 यूनिट बेची थीं।

रॉयल एनफील्ड ने भी फेस्टिव सीजन में भरी तेजी से रफ्तार, जानिए कैसे?

जबकि दूसरी ओर निर्यात की बात करें तो कंपनी ने अप्रैल से लेकर अक्टूबर 2017 तक 10,037 बाइक्स एक्सपोर्ट की हैं जो पिछले साल इसी समयावधी में 8022 था, इस निर्यात के साथ कंपनी ने 25 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

रॉयल एनफील्ड भारत की सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है। यूं तो मार्केट भले तरह तरह के खिलाड़ी हों लेकिन अभी कोई भी इस सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड के पास नहीं ठहरता। कम्पनी जल्द ही अपने 750 सीसी की पहली बाइको को पेश करने की फिराक में है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield, the famous bike manufacturer of India, has recorded 18 per cent growth in October 2017. The company sold a total of 69,492 bikes in October 2017, which was 65,492 in October last year.
Story first published: Saturday, November 4, 2017, 16:48 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X