रॉयल एनफील्ड ने डुकाती की खरीद के लिए लगाई बड़ी बोली, फैसला 29 सितम्बर को...

रॉयल एनफील्ड (आयशर मोटर्स) ड्यूकाटी खरीदने के लिए एक बाध्यकारी बोली लगाई है। इसकी कीमत 1.8 अरब डॉलर से 2 अरब डॉलर के बीच है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

रॉयल एनफील्ड की मूल कंपनी भारत की आयशर मोटर्स लिमिटेड ने इटली की मोटरसाइकिल निर्माता ड्यूकाती को 1.8 अरब डॉलर से 2 अरब डॉलर के बीच अनुमानित कीमत पर खरीदने के लिए बाध्यकारी बोली लगाई है।

रॉयल एनफील्ड ने डुकाती की खरीद के लिए लगाई बड़ी बोली, फैसला 29 सितम्बर को...

इकोनामिक्स टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक,आयशर मोटर्स वर्तमान में वैश्विक बैंकों और परामर्शदात्री कंपनियों के साथ अपनी शर्तों को अंतिम रूप दे रहा है और महीने की आखिरी समय सीमा समाप्त होने से पहले अपनी शर्तों को तैयार कर रहा है।

रॉयल एनफील्ड ने डुकाती की खरीद के लिए लगाई बड़ी बोली, फैसला 29 सितम्बर को...

विभिन्न रिपोर्टों से पहले ही सुझाव दिया गया था कि हीरो मोटोकॉर्प और बजाज ऑटो डुकाती को खरीदने के लिए रकम जुटा रहे हैं और अब इस रेस में आयशर भी शामिल हो गई है।

बता दें कि फॉक्सवैगन समूह अप्रैल 2017 के बाद से ही डुकाती को खरीदने के लिए एक उपयुक्त कंपनी तलाश कर रहा है। डुकाती फॉक्सवैगन की सहायक ऑडी के स्वामित्व में है।

रॉयल एनफील्ड ने डुकाती की खरीद के लिए लगाई बड़ी बोली, फैसला 29 सितम्बर को...

दरअसल डूकाटी की बिक्री में वीडब्ल्यू ग्रुप के लिए किसी झटके से कम नहीं है। फॉक्सवैगन के जर्मन ट्रेड यूनियन ने पहले विक्रय प्रक्रिया का विरोध किया था, और यह तर्क दिया था कि डूकाटी वीडब्ल्यू समूह के प्रमुख संचालन और इसकी विशाल वैश्विक गतिविधियों के साथ बहुत कम तालमेल हैं।

रॉयल एनफील्ड ने डुकाती की खरीद के लिए लगाई बड़ी बोली, फैसला 29 सितम्बर को...

हालांकि अभी 29 सितंबर 2017 को वीडब्ल्यू समूह की बैठक होनी है। तभी तय होगा कि डुकाटी बिक्री पर होगा या नहीं। इस बैठक के बाद यह भी तय हो जाएगा कि डुकाती की खरीद के लिए आयशर उपयुक्त कम्पनी है नहीं। अगर यह खरीददारी हो जाती है, तो यह रॉयल एनफील्ड के वैश्विक विस्तार में आइशर मोटर्स के सीईओ सिद्धार्थ लाल का रूतबा और बढ़ जाएगा।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

यदि आयशर इस इतालवी मार्क को खरीदने में सफल होता है तो यह निश्चित ही रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिल को विकसित करने में मदद कर सकता है। यहां डुकाटी हाई इंड प्रौद्योगिकियों का मेजबानी करेगा और लोगों को डुकाती के साथ रायल एनफील्ड भी सस्ते दरों पर मिलेगी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
India's Eicher Motors Ltd, the parent company of Royal Enfield, is closing in with a binding bid on buying Italian motorcycle manufacturer Ducati at an estimated price between $1.8 billion to $2 billion.
Story first published: Thursday, September 7, 2017, 16:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X