BS-IV इंजन के साथ नई होंडा एक्टिवा 4G हुई लॉन्च, कीमत 50,730

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया (HMSI) ने अपनी यह नई एक्टिवा BS-IV और ऑटोमेटिक हेडलैंप के साथ लॉन्च की है।

By Deepakkumar

होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर इंडिया ने अपने चौथे संसकरण की इस नई एक्टिवा 4जी को 110सीसी ऑटोमेटिक हैंडलैप और BS-IV के कमप्लीट इंजन के साथ लॉन्च कर दिया है। दिल्ली के शो-रूम्स में इस गाड़ी की कीमत 50.730 रुपए है।

BS-IV इंजन के साथ नई होंडा एक्टिवा 4G हुई लॉन्च, कीमत 50,730

नई एक्टिवा 4जी को सेंटर के कवर को बेहतर ढंग से डिजाइन किया गया है जबकि इसमें एक मोबाइल चार्जिंग पोइंट की सुविधा से भी लैस है। इस नई गाड़ी में दी गई और भी नई सुविधाओं की बात करें तो इसके पिछले संस्करण के ट्यूबलेस टायर को खत्म कर दिया गया है और इसकी सीट भी ठीक है। यह गाड़ी CLIC तंत्र से युक्त है।

BS-IV इंजन के साथ नई होंडा एक्टिवा 4G हुई लॉन्च, कीमत 50,730

यह नई एक्टिवा Matt Selene Silver Metallic और Matte Axis Grey Metallic के दो कलर संयोजन में उपलब्ध है।

BS-IV इंजन के साथ नई होंडा एक्टिवा 4G हुई लॉन्च, कीमत 50,730

एक्टिवा Equalizer technology के साथ कॉम्बी ब्रेक सिस्टम यानि (CBS) से लैस है। इसका Equalizer सामने की ओर ब्रेक लगाता है और इसका पीछे का रियर ब्रेक पीछे के पहियों में लगता है।

BS-IV इंजन के साथ नई होंडा एक्टिवा 4G हुई लॉन्च, कीमत 50,730

इस नई एक्टिवा 4जी के इंजन को 109 सीसी इको टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है जो कि 8बीएचपी की पॉवर और 9एनएम का पीक टोक को जनरेट करता है। इस स्कूटर का हेडलैंप ऑटोमेटिक फीचर से युक्त है।

BS-IV इंजन के साथ नई होंडा एक्टिवा 4G हुई लॉन्च, कीमत 50,730

HMSI के बारे में बताते हुए सेल्स और मार्केटिंग के सिनियर वाइस प्रेसिडेंट यादविंदर सिंह ने कहा कि हमारे साथ 1.5 भारतीयों का विश्वास तो है ही, लेकिन हमारी इस तरह की ऑटोमेटिक स्कूटर केवल भारत में ही नहीं बल्कि साल 2016 में दुनिया में बिक्री के मामले में नम्बर एक रही।

BS-IV इंजन के साथ नई होंडा एक्टिवा 4G हुई लॉन्च, कीमत 50,730

उन्होंने आगे कहा कि हमारी चौथी पीढ़ी का यह स्कूटर अपने उन्नत अपग्रेडेशन के साथ ग्राहकों को जरूर पसंद आएगी।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #honda
English summary
Honda Motorcycle & Scooter India (HMSI) launched the new Activa 4G scooter with BS-IV compliant engine and Automatic Headlamp On(AHO) feature.
Story first published: Wednesday, March 1, 2017, 12:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X