महिन्द्रा की इस किताब में पढ़िए MOJO की पूरी दिलचस्प कहानी

महिंद्रा ने अपने फ्लैगशिप टूरर मोटरसाइकिल का सम्मान करने के लिए "मोजो-बॉर्न फॉर द रोड" पुस्तक की शुरुआत की है। इस किताब में उसने इस मोजो की कहानी को कहा गया है।

By Deepakkumar

दोपहिया वाहन निर्माता महिन्द्रा ने अपनी 300सीसी की टूरर मोटरसाइकिल महिन्द्रा मोजो को लेकर एक किताब लॉन्च की है। इस किताब में इस बाइक की समस्त यात्रा और अवधारणा को समेटा गया है।

महिन्द्रा की इस किताब में पढ़िए MOJO की पूरी दिलचस्प कहानी

किताब 'बॉर्न फोर्स द रोड' इस बाइक के आस पास घूमती है और मोजो की कहानी का खुलासा करती है। पुस्तक में मोजो की सफलता, अपने ट्रेल्स के रोमांच और आवेशपूर्ण जनजाति के संस्मरण के विवरण हैं।

महिन्द्रा की इस किताब में पढ़िए MOJO की पूरी दिलचस्प कहानी

बता दें कि इस किताब मोजो को बनाने वालों के जुनून की कहानी को कहा गया है। इसे 'मोजो तर्मीज़' के नाम से भी जाना जाता है, जो 'जोय ऑफ राइडिंग' और 'मोजो ब्रदरहुड' का ब्रांड वादा कर रहे हैं। इसके अलावा इस किताब में उनके भई अनुभवों को शामिल किया गया है जो गर्व से इस टूरर मोटरसाइकिल पर सवारी करते हैं।

महिन्द्रा की इस किताब में पढ़िए MOJO की पूरी दिलचस्प कहानी

इस किताब की लॉन्चिंग पर महिन्द्रा दोपहिया लिमिटेड तके सीईओ विनोद सहाय का कहना है कि मोजो महिंद्रा टू व्हीलर्स का प्रमुख ब्रांड है और प्रीमियम सेगमेंट में हमारा पहला परिचय भी है। मोजो को लेकर प्रतिक्रियाएं सकारात्मक रही हैं और उसनें कई पुरस्कार जीते हैं।

महिन्द्रा की इस किताब में पढ़िए MOJO की पूरी दिलचस्प कहानी

बता दें कि महिंद्रा मोजो एक एडवेंचरस टूरर मोटरसाइकिल है जिसमें 295 सीसी तरल-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर इंजन 27 बीएचपी और 30 एनएम टोक़ का उत्पादन करता है। यह 21 लीटर की ईंधन टैंक क्षमता के साथ लंबी दूरी की यात्रा तय कर सकता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #mahindra
English summary
Mahindra Two Wheelers launched a book 'MOJO - Born For The Road' for its flagship, 300cc tourer motorcycle, Mahindra Mojo. This book summarises the bike's journey from its conception to launch and after that creating a niche as India's most credible tourer.
Story first published: Wednesday, March 8, 2017, 17:34 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X