अब इस राज्य में बाइक पर दूसरी सवारी बैठाना होगा गुनाह, सरकार कर रही है तैयारी

कर्नाटक सरकार आने वाले दिनों में 100 सीसी की बाइक पर दूसरी सवारी को बैठाने पर बैन लगा सकती है। सरकार इस नियम को जल्द ही राज्य में लागू कर सकती है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो कर्नाटक में 100 सीसी तक के दुपहिया वाहनों पर दूसरी सवारी के बैठने पर रोक लग सकती है। राज्य सरकार ने इसकी पूरी तैयारी कर ली है। कर्नाटक के परिवहन विभाग ने पीछे बैठे यात्री की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा करने का फैसला लिया है।

अब इस राज्य में बाइक पर दूसरी सवारी बैठाना होगा गुनाह, सरकार कर रही है तैयारी

इसे लेकर विभाग का मानना है कि ज्यादातर सड़क दुर्घटनाओं में पीछे वाला यात्री भी शिकार बन जाता है। हाल ही में आए बंगलूरू मिरर के रिपोर्ट के मुताबिक, कर्नाटक सरकार ने पिछली सवारी पर रोक लगाने के लिए हाई कोर्ट में हलफनामा भी दाखिल कर दिया है।

अब इस राज्य में बाइक पर दूसरी सवारी बैठाना होगा गुनाह, सरकार कर रही है तैयारी

जिसे लेकर कहा जा रहा है कि इस संबंध में एक हफ्ते के भीतर आधिकारिक सर्कुलर जारी किया जा सकता है। इस नियम के अंतर्गत जो वाहन इसके तहत आएंगे उनमें मोटरसाइकिल्स के अलावा स्कूटर भी शामिल हैं।

अब इस राज्य में बाइक पर दूसरी सवारी बैठाना होगा गुनाह, सरकार कर रही है तैयारी

आपको बता दें कि राज्य सरकार का यह फैसला पहले से इस्तेमाल में आ रहे दोपहिया वाहनों पर लागू नहीं होगा लेकिन जो भी नया वाहन बेचा जाएगा, उस पर ये नये नियम लागू होंगे। इस बारे में पुष्टि करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री एचएम रेवन्ना ने कहा कि सरकार सिर्फ मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर रही है।

अब इस राज्य में बाइक पर दूसरी सवारी बैठाना होगा गुनाह, सरकार कर रही है तैयारी

आपको बता दें कि राज्य सरकार का यह फैसला पहले से इस्तेमाल में आ रहे दोपहिया वाहनों पर लागू नहीं होगा लेकिन जो भी नया वाहन बेचा जाएगा, उस पर ये नये नियम लागू होंगे। इस बारे में पुष्टि करते हुए राज्य के परिवहन मंत्री एचएम रेवन्ना ने कहा कि सरकार सिर्फ मोटर व्हीकल एक्ट को लागू कर रही है।

अब इस राज्य में बाइक पर दूसरी सवारी बैठाना होगा गुनाह, सरकार कर रही है तैयारी

कर्नाटक के परिवहन मंत्री ने कहा कि सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत के मामले में कर्नाटक हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से स्पष्टीकरण की मांग की थी। इसके जवाब में हमने मोटर व्हीकल एक्ट लागू करने के लिए हलफनामा दाखिल किया है, जिसके तहत 100 सीसी तक के दुपहिया वाहनों पर दूसरी सवारी बैठने की अनुमति नहीं है।

Drivespark की राय

Drivespark की राय

कर्नाटक सरकार की ओर से लाया जा रहा यह सर्कुलर प्रथम दृष्टया अर्थहीन लग रही है, क्योंकि इससे यह कन्फर्म नहीं है कि दुर्घटना रूक जाएगी। बजाय इस तरह के नियम से लोगों की परेशानियों में इजाफा जरूर होगा। हालांकि जब तक इस सर्कुलर को लेकर पूर्ण जानकारी नहीं आ जाती तब तक सीधे तौर पर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Karnataka Government can stop the second ride on two-wheelers in the state below 100 cc. The government can issue this circular within a week.
Story first published: Monday, October 23, 2017, 12:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X