यूपी पुलिस का पार्टनर बना हीरो मोटोकार्प, सौपें 50 पेट्रोलिंग बाइक

हीरो मोटोकॉर्प उत्तर प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट के साथ पार्टनरशिप की घोषणा की है। इसके तहत उत्तर प्रदेश पुलिस हीरो के नए बाइक से पेट्रोलिंग करेगी। आइए विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

भारत की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कम्पनी हीरो मोटोकॉर्प ने उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के साथ भागीदारी की है। इसके तहत कम्पनी ने गौतम बुद्ध नगर(नोएडा) की पुलिस को 20 नए हीरो डुएट स्कूटर और 30 नए हीरो अचीवर बाइक को सौंपा हैं।

यूपी पुलिस का पार्टनर बना हीरो मोटोकार्प, सौपें 50 पेट्रोलिंग बाइक

इन दोपहियों को गौतम बुद्ध नगर पुलिस के अधिकारी 'शक्ति और गरुड़' परियोजनाओं के तहत पेश किए हैं और ये सायरन, फ्लैश लाइट, पीए सिस्टम और अन्य आवश्यक पुलिस सहायक उपकरण से लैस हैं।

यूपी पुलिस का पार्टनर बना हीरो मोटोकार्प, सौपें 50 पेट्रोलिंग बाइक

आपको बता दें कि ये नए हीरो दोपहिया वाहन पुलिस अधिकारियों को उनकी गश्त करने के लिए पर्याप्त रूप से कार्य करने में सहायता करेंगे। इसके पहले 2016 के बाद से, हीरो मोटोकॉर्प ने विभिन्न पहलों के तहत हरियाणा, उत्तराखंड, राजस्थान और तेलंगाना के पुलिस विभागों को 400 दुपहिया वाहनों को उपलब्ध कराया है।

यूपी पुलिस का पार्टनर बना हीरो मोटोकार्प, सौपें 50 पेट्रोलिंग बाइक

इसके तहत हीरो मोटोकॉर्प के सीआईओ और हेड सीएसआर विजया सेठी ने 50 दुपहिया वाहनों को एडीजी कानून और व्यवस्था यूपी को आनंद कुमार(आईपीएस) को सौंपा हैं।

उत्तर प्रदेश में, हीरो मोटोकॉर्प ने पहले ही लखनऊ में ट्रैफिक ट्रेनिंग पार्क अपना लिया है, जो राइडिंग सिमुलेटर और अन्य अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।

यूपी पुलिस का पार्टनर बना हीरो मोटोकार्प, सौपें 50 पेट्रोलिंग बाइक

इस संदर्भ में कंपनी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ एक जिम्मेदार नागरिक कार्यक्रम भी चलाती है।

यूपी पुलिस का पार्टनर बना हीरो मोटोकार्प, सौपें 50 पेट्रोलिंग बाइक

हीरो मोटोकॉर्प के सीआईओ और हेड सीएसआर विजया सेठी ने कहा कि यह पहल कंपनी की विभिन्न राष्ट्रीय और क्षेत्रीय स्तरों की विभिन्न पहलों में हैं। हमे उम्मीद हैं ये बाइक्स उत्तर प्रदेश पुलिस की पेट्रोलिंग बाइक के लिहाज से बेहतर होगी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

गौरतलब है कि हीरो मोटोकॉर्प ने पहले ही पूरे देश में पुलिस विभागों को 400 से अधिक दुपहिया वाहन उपलब्ध कराए हैं। कंपनी ने अपने विभिन्न अभियानों के माध्यम से सड़क सुरक्षा जागरूकता फैलाने की ज़िम्मेदारी ली है। इसके सरकार के साथ-साथ लोगों का भी विश्वास हीरो के प्रति और अधिक गहराता जा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
World's largest two-wheeler manufacturer Hero MotoCorp has partnered with Uttar Pradesh Police Department and has presented 20 new Hero Duet scooters and 30 new Hero Achiever motorcycles to Gautam Budh Nagar police officers under the projects - 'Shakti and Garud'.
Story first published: Monday, September 11, 2017, 11:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X