Harley-Davidson India ने अपने फ्री स्टोरेज फैसिलिटी को Armed Forces H.O.G Chapter से करवाया रूबरू

आर्म्ड फोर्सेस चैप्टर को साल 2015 में डिफेंस सर्विसेज की सुविधा के लिए लॉन्च किया गया था।

By Deepakkumar

हार्ले-डेविडसन इंडिया ने Armed Forces H.O.G Chapter अपनी नई भंडारण की सुविधा के शुभारंभ की घोषणा की है। हार्ले-डेविडसन यह सुविधा देश के कुछ चुने हुए डीलरशिप को उन अधिकारियों की मोटरसाइकिल को स्टोर करने के लिए देगी जो दूर होंगे।

Harley-Davidson India ने अपने फ्री स्टोरेज फैसिलिटी को Armed Forces H.O.G Chapter से करवाया रूबरू

आपको बता दें कि साल 2015 में आर्मड फोर्से चैप्टर रक्षा सेवाओं की सुविधा के लिहाज से लॉन्च की गई थी। हार्ले द्वारा संचालित यह अपने देश के रक्षा सेवाओं को सुविधा देती थी।

Harley-Davidson India ने अपने फ्री स्टोरेज फैसिलिटी को Armed Forces H.O.G Chapter से करवाया रूबरू

इस भंडारण की सुविधा के पीछे मुख्य वजह लम्बे समय से मिलिट्री कैंपो में तैनात रक्षा अधिकारियों की सुविधा है। वे इन डीलरशीप के माध्यम से वापस आने पर उसे ले सकते हैं और जाते वक्त जमा करवा सकते हैं।

Harley-Davidson India ने अपने फ्री स्टोरेज फैसिलिटी को Armed Forces H.O.G Chapter से करवाया रूबरू

इस बारे में निदेशक, आर्म्ड फोर्स चैप्टर के कर्नल रॉबिन सिरोही (सेवानिवृत्त) का कहना है कि हार्ले डेविडसन की इस डीलरशिप से संबंधित कम्यूनिटी वास्तव में एक्साइटेड है। यह हमारे दिमाग को इस बात को लेकर आश्वस्त करेगी कि हमारी बाइक हमसे दूर रहकर भी सुरक्षित रहेगी।

Harley-Davidson India ने अपने फ्री स्टोरेज फैसिलिटी को Armed Forces H.O.G Chapter से करवाया रूबरू

उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए मैं H.O.G Regional Chapter के Director मिस्टर विक्रम का शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। क्योंकि उन्होंने हार्ले डेविडसन इंडिया के माद्यम से अपने डीलरों और ग्राहकों को एक साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Harley-Davidson India ने अपने फ्री स्टोरेज फैसिलिटी को Armed Forces H.O.G Chapter से करवाया रूबरू

बता दें कि हार्ले डेविडसन अमेरिका की मशहूर बाइक निर्माता कम्पनी है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #harley davidson
English summary
Harley-Davidson India has announced the launch of its new storage facility for its Armed Forces H.O.G Chapter. The facility provides service officers to safely store their motorcycles at selected Harley-Davidson dealerships in the country while they are away.
Story first published: Saturday, March 4, 2017, 13:51 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X