इस व्यवसाई ने खरीदी 1.12 करोड़ की इकलौती डुकाती 1299 सुपरलेगेरा

भारत में एकमात्र डुकाटी 12 99 सुपरलेगेरा ने दस्तक दे दी है। इस बाइक की खास बात यह है कि इसकी कीमत 1.12 करोड़ रुपये है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा मौजूदा दौर की सबसे उन्नत बाइक्स में से एक है और निश्चित रूप से डुकाती ने दुनिया को सबसे मंहगी और शानदार मोटरसाइकिल्स से रूबरू करवाया है। लेकिन क्या यह दुर्लभ बाइक भारत की हो सकती है तो इसका जवाब हां में है।

इस व्यवसाई ने खरीदी 1.12 करोड़ की इकलौती डुकाती 1299 सुपरलेगेरा

रिपोर्ट के मुताबिक डुकाटी ने 1299 सुपरलेगेरा की केवल 500 इकाइयां का निर्माण किय़ा है। इस लिहाज से यह बाइक वैसे भी दुर्लभ है। लेकिन बुक हो चुकी इन 500 बाइक में से एक बाइक भारत के लिए भी बुक कर ली है।

भारत की एकमात्र डुकाटी 1299 सुपरलेगेरा की 500 इकाइयों में से नंबर 209 को कम्पनी ने मोटरसाइकिल उत्साही और ओबेरॉय ग्रुप ऑफ होटल्स के संयुक्त प्रबंध निदेशक विक्रम ओबराय को देने का आदेश दिया है।

इस व्यवसाई ने खरीदी 1.12 करोड़ की इकलौती डुकाती 1299 सुपरलेगेरा

आपको बता दें कि 1299 सुपरलेगेरा डुकाटी द्वारा निर्मित सबसे तकनीकी रूप से उन्नत मोटरसाइकिल है और यह एक पूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स पैकेज से लैस है। इसका इंजन ब्रेक कंट्रोल (ईबीसी), डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल ईवो (डीटीसी ईवीओ), डुकाटी स्लाइड कॉन्ट्रैक्ट (डीएससी) आदि शामिल हैं। यह मोटरसाइकिल डुकाटी से पहली बार पावर लॉन्च (डीपीएल) से सुसज्जित है।

इस व्यवसाई ने खरीदी 1.12 करोड़ की इकलौती डुकाती 1299 सुपरलेगेरा

सुपरलेगेरा इटालियन 'सुपरलाइट' के कांसेप्ट की है। यह मोटरसाइकिल के इतिहास में पहला उत्पादन है जिसमें मोनोकोक चेसिस, सिंगल-तरफा स्विंगमर्म, रियर सबफ्रेम, फेयरिंग और पहियों सभी कार्बन फाइबर से बने हुए हैं। इसका पहिया एल्यूमीनियम से बने हैं।

इस व्यवसाई ने खरीदी 1.12 करोड़ की इकलौती डुकाती 1299 सुपरलेगेरा

उदार कार्बन फाइबर के उपयोग के परिणामस्वरूप, 1299 का वजन सिर्फ 156 किग्रा जन है, जिसे उस प्रकार की शक्ति के लिए फीथ लाइट माना जाता है। बाइक का 1,285 सीसी इंजन सबसे शक्तिशाली वी-ट्विन इंजन है, जो कि 215bhp का अधिकतम बिजली उत्पादन करता है। दो आंकड़ों का एक संयोजन 1,430bhp प्रति टन से अधिक की शक्ति-से-वजन अनुपात में परिणाम देता है।

इस व्यवसाई ने खरीदी 1.12 करोड़ की इकलौती डुकाती 1299 सुपरलेगेरा

भारत में एकमात्र 1299 सुपरलेगेरा के मालिक विक्रम ओबराय ने अपनी बाइक के बारे में बात करते हुए कहा कि डुकाटी असाधारण मोटरसाइकिल बनाती है और मुझे भारत में डुकाती के ग्राहक होने का एक विशेषाधिकार है। यह बेहतर मोटरसाइकिल निर्माता बेहतरीन प्रदर्शन वाली बाइक के लिए जाना जाता है।

इस व्यवसाई ने खरीदी 1.12 करोड़ की इकलौती डुकाती 1299 सुपरलेगेरा

बता दें कि विक्रम ओबेरॉय के पास इस बाइक के अलावा डुकाटी 10 9 8, डुकाटी 916 और यहां तक ​​कि ड्यूकाटी 1299 पनिगेल एस भी हैं। अब, उन्होंने विदेशी 1299 सुपरलेगेरा को 1.11 करोड़ रुपए देकर बुक करा लिया है।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

डुकाटी 12 99 सुपरलेगेरा वास्तव में एक विशेष मोटरसाइकिल है, और इसके सीमित उत्पादन के बावजूद भारत में यह और खास बन जाती है। विवेक को देखकर कई और बाइक प्रेमी इसे बुक कराने या इसके मालिक बनने की कोशिश कर सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Only 500 units of the Ducati 1299 Superleggera will be built, making the motorcycle very rare indeed. All 500 motorcycles have been booked and just one of the 500 has made its way to India.
Story first published: Friday, July 7, 2017, 11:01 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X