ईआईसीएमए में बीएमडब्लू की इस मिडिलवेट एडवेंचर स्पोर्ट टूरर बाइक से हटेगा पर्दा

बावेरियन मोटर वर्क्स (बीएमडब्लू) मोटरसाइकिल ने ईआईसीएमए मोटर शो में अपनी नई मिडिलवेट एडवेंचर स्पोर्ट टूरर बाइक से पर्दा हटाने की तैयारी कर ली है। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

बावेरियन मोटर वर्क्स जल्द ही अपनी एक नई बाइक को लांच करने वाली है। जिसका नाम संभवतः F850GS हो सकता है और यह एक मिडिलवेट एडवेंचर स्पोर्ट टूरर बाइक है। बाइक में कंपनी ने नया इंजन लगाया है जो 850 cc का है और 100 bhp पावर जनरेट करता है।

ईआईसीएमए में बीएमडब्लू की इस मिडिलवेट एडवेंचर स्पोर्ट टूरर बाइक से हटेगा पर्दा

माना जा रहा है कि कंपनी 2018 तक इस बाइक को भारत में भी लांच कर सकती है। BMW इस बाइक को और भी ज्यादा मजबूत और हल्का बनाने के लिए इसमें ट्यूबलर स्टील फ्रेम की जगह नया एल्यूमीनियम चेसिस लगाने वाली है।

ईआईसीएमए में बीएमडब्लू की इस मिडिलवेट एडवेंचर स्पोर्ट टूरर बाइक से हटेगा पर्दा

F850GS के फ्रंट में 21-इंच और रियर हिस्से में 18-इंच के व्हील्स दिए हैं। मिल रही जानकारियों के मुताबिक इस बाइक को क्वालिटी और फीचर्स के मामले में पहले से कहीं बेहतर और अपग्रेडेड बनाया है। BMW ने पुरानी F800GS में लगे पुराने कंसोल की जगह स्लिक टीएफटी डैश दिया है।

ईआईसीएमए में बीएमडब्लू की इस मिडिलवेट एडवेंचर स्पोर्ट टूरर बाइक से हटेगा पर्दा

बाइक का यह नया कंसोल ब्लूटूथ फंक्शन वाला होगा और इसे स्मार्टफोन से भी पेयर किया जा सकता है। कम्पनी इस नई बाइक साल 2018 में लॉन्च करेगी लेकिन किस डेट को, इसका अभी कोई खुलासा नहीं हो सकता है।

Drivespark की राय

Drivespark की राय

नई बाइक को लेकर दावा तो यह भी है कि यह ट्राएम्फ टाइगर 800, होंडा अफ्रीका ट्विन और डुकाटी मल्टीस्ट्राडा 950 जैसी बाइक्स को टक्कर देगा। हालांकि यह दावा कितना मजबूत है यह तो सामने आने के बाद ही पता चल पाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
The Bavarian Motor Works (BMW) motorcycle has made preparations to remove the curtain from its new Middleweight Adventure Sport Tourer bike at the EICMA Motor Show.
Story first published: Monday, November 6, 2017, 11:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X