बेहतर संस्पेंशन के लॉन्च हुई बजाज प्लेटिना कम्फोर्टेक, माइलेज 104 किमी प्रति लीटर

भारत में बजाज प्लेटिना कम्फोर्टेक लॉन्च हो गई है। नई प्लेटिना की कीमत 46,656 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। आइए इस नई बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं।

By Deepak Pandey

भारत में बजाज ऑटो ने अपनी नई और अपडेटेड बाइक बजाज प्लेटिना Comfortec को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च हुई नई की सबसे बड़ी खासित इसमें जोड़ा गया एलईडी DRL (डेटाइम रनिंग लाइट) है। दिल्ली के एक्स-शोरूम के हिसाब से नई प्लेटिना की कीमत 46,656 रुपए है।

बेहतर संस्पेंशन लॉन्च हुई बजाज प्लेटिना कम्फोर्टेक, माइलेज 104 किमी प्रति लीटर

आपको बता दें कि लॉन्च हुई नई प्लेटिना 100 सीसी-150 सीसी सेग्मेंट की पहली बाइक है जिसमें LED DRL का फीचर दिया गया है। कंपनी का नई बाइक को लेकर दावा है कि प्लेटिना Comfortec दूसरी बाइकों के मुकाबले कम पावर लेगी और बेहतर माइलेज देगी।

बेहतर संस्पेंशन लॉन्च हुई बजाज प्लेटिना कम्फोर्टेक, माइलेज 104 किमी प्रति लीटर

नई प्लेटिना ब्लैक के साथ सिल्वर और कॉकटेल वाइन के साथ रेड कलर के साथ डीलरशिप में उपलब्ध है। अपडेटेड वर्जन में पुराने मॉडल से बेहतर सस्पेंशन दिया गया है। यह पुराने मॉडल से 3 किग्रा ज्यादा हल्की है और इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है।

बेहतर संस्पेंशन लॉन्च हुई बजाज प्लेटिना कम्फोर्टेक, माइलेज 104 किमी प्रति लीटर

कम्पनी ने स्पष्ट किया है कि कम्फोर्टेक सीरीज से कंपनी का मकसद ऐसी बाइक देना था जो चलाते समय ज्याद आरामदायक हो। बजाज दावा करती है कि Comfortec सीरीज में 20 फीसदी कम झटके लगते हैं। बाइक का इंजन और स्पेसिफिकेशन मौजूदा प्लेटिना जैसा ही दिया गया है।

Recommended Video

Benelli 300 TNT ABS Now Avaliable In India - DriveSpark
बेहतर संस्पेंशन लॉन्च हुई बजाज प्लेटिना कम्फोर्टेक, माइलेज 104 किमी प्रति लीटर

बाइक में BS-4, 102cc एयर कूल्ड सिगंल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500rpm पर 8.2PS की पावर और 5,000rpm पर 8.6Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बजाज दावा करती है कि प्लेटिना Comfortec बाइक 104 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगी।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

बजाज प्लेटिना को बेहतर माइलेज और कम लागत वाली बाइक मानी जाती है। हां इस बाइक में चलने के दौरान फिसलन या कम वजन होने के कारण उछाल लेने की समस्या थी। जो कि अब बेहतर संस्पेंशन के द्वारा खत्म होता नजर आ रहा है।

बेहतर संस्पेंशन लॉन्च हुई बजाज प्लेटिना कम्फोर्टेक, माइलेज 104 किमी प्रति लीटर

अगर कोई व्यक्ति कम बजट में बेहतर माइलेज वाली बाइक चाहता है तो उसके लिए बजाज प्लेटिना से बेहतर कोई विकल्प नहीं हो सकता है। नई प्लेटिना टीवीएस स्टार सिटी, हीरो स्पलैंडर, महिंद्रा Centuro और होंडा ड्रीम CD110 जैसी बाइकों को टक्कर देता नजर आएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Bajaj Platina Comforts in Launch have been launched in India. The price of the new Platina is Rs 46,656 (ex-showroom, Delhi). Let's know about this new bike in detail.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X