बजाज डोमिनार और रॉयल एनफील्ड 750सीसी के बीच हुई यह रेस, जानें कौन बना विजयी?

बजाज डोमिनार ने रॉयल एनफील्ड 750 सीसी की बाइक के साथ रेस लगाई लेकिन इस रेस में विजय रॉयल एनफील्ड की हुई। आइए इस खबर के बारे में विस्तार से चर्चा करते हैं।

By Deepak Pandey

रॉयल एनफील्ड के आगामी 750 सीसी के ट्विन मोटर साइकिल का इस वक्त परीक्षण हो रहा है। यह बाइक इसके फैंस के बीच पहले से ही काफी चर्चा में रही है।

आपको बता दें कि ग्लोबल यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाई गई 750 सीसी पैरलल ट्विन इंजन वाली इस बाइक को नवंबर में होने वाले EICMA 2017 में पेश किया जा सकता है।

बजाज डोमिनार और रॉयल एनफील्ड 700सीसी के बीच हुई यह रेस, जानें कौन बना विजयी?

अब मिल रही खबरों के मुताबिक इस बाइक की भारत समेत विदेशों में टेस्टिंग की जा रही है। हालांकि इसे सड़कों पर देखा जाना बेहद ही दुर्लभ है, लेकिन जब भी कोई फैन इसे देखता है तो पीछा करने की कोशिश करता है। हाल ही में इसे चेन्नई की सड़कों पर देखा गया। यहां एक बजाज डोमिनार चालक ने रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने की कोशिश की।

बजाज डोमिनार और रॉयल एनफील्ड 700सीसी के बीच हुई यह रेस, जानें कौन बना विजयी?

इस मुकाबले का एक वीडियो भी सामने आया है। बजाज डोमिनार ने रॉयल एनफील्ड 750 के बराबर बने रहने की पूरी कोशिश की। हालांकि साफ देखा जा सकता है कि डोमिनार के 161 Kmph की स्पीड तक पहुंच जाने के बाद भी कैसे चंद सेकेंड में ही रॉयल एनफील्ड पछाड़ देती है।

बजाज डोमिनार और रॉयल एनफील्ड 700सीसी के बीच हुई यह रेस, जानें कौन बना विजयी?

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब किसी बाइक ने 750cc रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने की कोशिश की हो। इससे पहले एक KTM Duke चालक ने भी रॉयल एनफील्ड से मुकाबला करने की कोशिश की थी। हालांकि काफी कोशिश के बाद भी केटीएम रॉयल एनफील्ड के करीब नहीं पहुंच पाती।

DriveSpark की राय

DriveSpark की राय

यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि आने वाले 750cc समानांतर ट्विन रॉयल एनफील्ड और डोमिनार की टक्कर हुई। लेकिन इतना तो तय है कि आगामी रॉयल एनफील्ड 750 केटीएम ड्यूक की तुलना में अधिक शक्तिशाली होगी।

क्योंकि यह हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 के जोड़-तोड़ की बाइक होगी। मूल रूप से, डोमिनार ने इस बात पर सबक सीखा है कि बड़ा बनने के पहले बेहतर बनना पड़ता है। फिर भी बाइक कीओर से की गई इस कोशिश के कई सकारात्मक पहलू भी है।

दूसरा वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Royal Enfield's upcoming 750cc parallel twin is the motorcycle that RE fans have been talking about ever since it was spotted testing. Designed for a global audience, the new 750cc parallel twin Royal Enfield will make its debut at EICMA 2017 in Milan, this November.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X