यामाहा सिग्नस अल्फा डिस्क ब्रेक वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 52,556 रुपये

यामाहा मोटर इंडिया ने सिग्नस अल्फा स्कूटर का नया डिस्क ब्रेक वेरिएंट भारत में लॉन्च किया है। यामाहा सिग्नस अल्फा डिस्क ब्रेक वेरिएंट की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 52,556 रुपये रखी गई है। ये स्कूटर इस हफ्ते के अंत तक कंपनी के डीलरशिप में उपलब्ध होगी। इस वेरिएंट के साथ दो नए कलर स्कीम को भी लाया गया है जिसे रेडिएंट सेयान और मार्वल ब्लैक नाम दिया गया है। TIPS : आप ठगे जाते हैं पेट्रोल पम्प पर, बच सकते हैं इन 10 टिप्स से

यामाहा सिग्नस अल्फा डिस्क ब्रेक वेरिएंट भारत में लॉन्च । Yamaha Alpha Now Available With Disc Brake & Two New Colours

इस नए वेरिएंट के लॉन्च के मौके पर कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट, सेल्स और मार्केटिंग रॉय कूरियन ने कहा, 'भारत में स्कूटर मार्केट का तेजी से विस्तार हो रहा है। यामहा भी इस सेगमेंट में बेहतर से बेहतर प्रोडक्ट लाने की कोशिश में जुटी हई है। जो ग्राहक अतिरिक्त सेफ्टी फीचर चाहते हैं उन्हें यामाहा सिग्नस अल्फा का डिस्क ब्रेक वेरिएंट पसंद आएगा।

पढ़ें - हार्ले डेविडसन पहली बार उतारेगी अपनी यह इलेक्ट्रिक बाइक, 4 सेकंड में पकड़ेगी 100 kmph की स्‍पीड !

यामाहा सिग्नल अल्फा में 113 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जो 7 बीएचपी का पावर और 8.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को वी-बेल्ट ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। ये स्कूटर यामाहा ब्लू कोर टेक्नोलॉजी से भी लैस है जो इसके माइलेज को बेहतर बनाती है। इस स्कूटर का माइलेज 66 किलोमीटर प्रति लीटर का है।

यामाहा सिग्नस अल्फा डिस्क ब्रेक वेरिएंट भारत में लॉन्च, कीमत 52,556 रुपये

स्कूटर में 21-लीटर स्टोरेज कपैसिटी, फ्लैट लॉन्ग सीट, बड़ा फुट बोर्ड, एलॉय व्हील और नया बॉडी ग्राफिक्स लगाया गया है। यामाहा सिग्नस अल्फा के इस वेरिएंट का सीधा मुकाबला टीवी जुपिटर मिलियन आर डिस्क ब्रेक वेरिएंट से होगा।

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #यामाहा
English summary
Yamaha Motors India has launched an all-new variant of the Cygnus Alpha range of scooters. The Japanese-based manufacturer now offers an optional disc brake variant with the Cygnus Alpha Scooter.
Story first published: Wednesday, June 15, 2016, 14:16 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X