होंडा इन 3 बाइक्स को इस साल भारत में करेगी लॉन्च, जानिए इनकी खासियतें

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस साल कुछ नए प्रोडक्ट्स बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी स्‍कूटर बाइक होंडा नवी को मिल रहे ग्राहकों के अच्‍छे रेस्‍पाॅन्‍स से उत्‍साहित है। 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में भी कंपनी ने उन प्रॉडक्ट्स को शोकेस किया था जिन्‍हें इस साल लॉन्च किया जा सकता है। ये हैं इस साल लॉन्‍च होने वाले होंडा के कुछ टू व्‍हीलर -

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया इस साल कुछ नए प्रोडक्ट्स बाज़ार में उतारने की तैयारी कर रही है।

1. होंडा अफ्रीका ट्विन

होंडा अफ्रीका ट्विन को 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान शोकेस किया गया था। होंडा की ये मशहूर बाइक जल्द ही भारत में लॉन्च कर दी जाएगी। इस बाइक को सबसे पहले 1989 में लॉन्च किया गया था। तब इसे एक्सआर750 के नाम से जाना जाता था। साल 2003 में कंपनी ने इस बाइक का प्रोडक्शन बंद कर दिया था।

honda Africa twin

अब कंपनी इस मशहूर बाइक को एक बार फिर लेकर आने वाली है। होंडा अफ्रीका ट्विन में 998 सीसी, पैरालल ट्विन इंजन लगा है जो 94 बीएचपी का पावर और 98Nm का टॉर्क देता है। भारत में जो मॉडल लॉन्च किया जाएगा उसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस होगी। कंपनी इस बाइक को भारत में असेंबल करेगी। इस बाइक का मुकाबला सुजुकी वी-स्टॉर्म 1000, ट्रायंफ टाइगर 800 सीरीज़ और कावासाकी वर्सेस से होगा। Bike Review : टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 4वी एफआई

लॉन्च का अनुमानित वक्‍त : नवंबर 2016
अनुमानित कीमत : 13 लाख रुपये से लेकर 14 लाख रुपये के बीच

2. होंडा सीबीआर 300आर

होंडा सीबीआर 300आर जल्द ही होंडा सीबीआर 250आर को रिप्लेस करेगी। इस बाइक में 286 सीसी, सिंगल सिलिंडर, 4-स्ट्रोक इंजन लगा है जो 30 बीएचपी का पावर देगा।

Honda CBR 300 R

इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। होंडा सीबीआर 300आर ब्लैक, रेड, पर्ल व्हाइट/रेड/ब्लू, मैट ब्लैक मेटालिक येलो कलर में उपलब्ध होगी।

लॉन्च का अनुमानित वक्‍त : 2016 के अंत तक
अनुमानित कीमत : 2.5 लाख रुपये से लेकर 2.8 लाख रुपये तक

3. होंडा पीसीएक्स 125

होंडा पीसीएक्स 125 को 2014 दिल्ली ऑटो एक्सपो में शोकेस किया गया था। होंडा इस प्रीमियम स्कूटर को जल्द ही भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। होंडा पीसीएक्स 125 में स्मार्ट नेविगेशन, स्मार्ट पावर और थेफ्ट प्रूफ सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Honda PCX 125

इस प्रीमियम स्कूटर में 125 सीसी, लिक्विड कूल्ड इंजन लगा होगा। इसके अलावा स्कूटर को इंजन स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम और वी-मैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा।

लॉन्च का अनुमानित वक्‍त : साल के अंत तक
अनुमानित कीमत : 85,000 रुपये

ड्राइवस्‍पार्क के ट्रेंडिंग आर्टिकल यहां पढ़ें -

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा
English summary
Top upcoming bikes of honda in 2016 are here. Have a look.
Story first published: Saturday, June 11, 2016, 11:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X