TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

By Shashikant

दुर्गा पूजा के दौरान कोलकाता में बेहद रोमांचक और सुखद अनुभव के बाद हमारा अगला पड़ाव बना पुणे। वो भी रौशनी के त्‍योहार दीवाली पर। पुणे इसलिये क्‍योंकि इसे हम सभी महाराष्‍ट्र की सांस्‍कृतिक राजधानी के रूप में जानते हैं। यहां भी हमने अपने TVS #Wego को अपने हमसफर के रूप में चुना।

पढ़ें- TVS #WeGo के संग कोलकाता की सैर का मजा — भाग 1

पढ़ें- TVS #Wego से रात-दिन कोलकाता की सैर — भाग 2

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

बचपन में हमारे लिये दीवाली का मतलब होता था, लंबी छुट्टियां, धूम-धड़ाम करने वाले पटाखे और ढेर सारी मिठाईयां। अगर 90 के दशक की ओर मुड़ कर देखें तो मेरे पिता स्‍कूटर बजाज चेतक पर सवार होकर बाजार जाते थे और ढेर सारी मिठाईयां, पटाखे, आदि हमारे लिये लाते थे। मोहल्‍ले में स्‍कूटर की एंट्री होते ही मैं और मेरे दोस्‍त दौड़ पड़ते थे। जब पड़ोसियों को मिठाईयां खिलाने का सिलसिला जारी होता था, तब मेरे मन में एक ही बात रहती थी, "जल्‍दी पटाखे जलाने का समय आये!"

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

इस मौके पर सड़कें रौशनी में नहायी हुई दिखती थीं, और आज भी दिखती हैं। मकानों पर रंग-बिरंगी लाइटें, मन को मोह लेने वाली होती हैं। यह त्‍योहार भी एकता और भाईचारे का त्‍योहार है, जो लोगों को करीब लाता है। आपके दिल में आज भी आपके बचपन की यादें ताजा होंगी। मुझे अच्‍छा लगेगा अगर आप नीचे कमेंट में अपनी कुछ यादें हमारे साथ शेयर करेंगे। कैसे अब दीवाली पहले से अलग है? खैर फिलहाल हम आपको ले चल रहे हैं पुणे की दीवाली का एक सुंदर नजारा दिखाने।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

हर मोड़ पर एक सवाल बार-बार मेरे दिमाग में आता है- हमारे पिता और दादा के जमान में जब नया-नया स्‍कूटर आया होगा, तो लोगों में कैसे फीलिंग रही होगी और आज वो टीवीएस वीगो के बारे में क्‍या सोचते होंगे?

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

क्‍या सीट स्‍टोरेज, टेलिस्‍कोपिक फ्रंट सस्‍पेंशन, चमकती हुई हेडलाइट, ट्यूबरहित टायर उन्‍हें पसंद आयेंगे? पार्किंग ब्रेक जो ढलान में आपकी मदद करते हैं- यानी अब नो बैले डांस, जो हमारे पिता करते थे, जब स्‍कूटर ढलान पर होती थी। ड्राईव स्‍पार्क टीम के पिताओं की ओर से हम कहना चाहेंगे हां जरूर!

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

पिछले दिनों को भुलाना आसान है। आज के जमाने की स्‍कूटर में एक ही चीज दिखती है। वो यह कि कैसे टीवीएस जैसी कंपनियां लोगों की सुविधाओं का खास खयाल रखते हुए अपने मानकों पर खरी उतर रही हैं।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

दीवाली पर पुणे हमारी पहली पसंद बना क्‍योंकि चमकते हुए इस शहर का एक बेहतरीन इतिहास भी है और यह भारत के प्राचीन शहरों में से एक है। माना जाता है कि यहां का सबसे पुराना इलाका पेठ 5वीं सदी में स्‍थापित किया गया था। शहर का नाम संस्‍कृति शब्‍द पुण्‍य नगरी से पड़ा है।

दीवाली पर इस पुण्‍य नगरी में वीगो ने क्‍या कमाल किया, चलिये जानते हैं...

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

पुणे का ठंडा मौसम हमें बेंगलुरु की याद दिला रहा था। हम शहर में निकल पड़े। पहली नजर मां लक्ष्‍मी की मूर्तियों पर पड़ी। एक से एक आकर्षक मूर्तियों के साथ लोग मां लक्ष्‍मी के स्‍वागत की तैयारियों में थे।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

दीवाली पर चारों तरफ रौशनी में नहाई इमारतें यह बता रही थीं कि भगवान राम अपनी पत्‍नी सीता के साथ आज ही के दिन वनवास पूरा करके अयोध्‍या लौटे थे। यह माना जाता है कि दुनिया में 80 करोड़ लोग दीवाली मनाते हैं।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

टीवीएस वीगो के साथ ऐसी सुबह मैंने पहले कभी नहीं देखी थी। हम पुणे की यात्रा की शुरुआत यहां के सबसे प्रतिसद्ध मंदिर कसबा गणपति मंदिर से की। यह मंदिर कसबा पेट में स्थित है, जो एक पुराना इलाका है। इसे पुणे का दिल भी कहा जाता है।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

कसबा गणपति को नमन करने के बाद हमने बाजारों की ओर रुख किया। हमारा मानना है कि रिटेल थैरेपी भी आजमानी चाहिये, वो भी जब वीगो आपके संग हो तो जरूर।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

दीवाली की शॉपिंग के लिये मशहूर लक्ष्‍मी रोड और तुलसी बाग हमारी सूची में था। यहां पहुंचे तो देखा उत्‍साह से भरे परिवार दीवाली के लिये खरीददारी में जुटे हुए हैं। हर किसी के अंदर एक उमंग सी दिखाई दे रही थी।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

पुणे के युवाओं के लिये वीगो से बेहतर कोई स्‍कूटर नहीं। वैसे भी वीगो चलाने वालों की यहां कमी नहीं। ट्रेंडी लुक वाली वीगो भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आसानी से चली जाती है। और जब हॉन्‍ग-कॉन्‍ग लेन जैसी सड़क हो तो तो क्‍या बात है।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

जी हां हॉन्‍ग-कॉन्‍ग लेन- जो पुणे में विदेशी सामानों की बिक्री के लिये प्रसिद्ध है। ठीक बेंगलुरु के नेशनल मार्केट की तरह।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

शॉपिंग का लुत्‍फ उठाने के बाद हमने शहर के अन्‍य इलाकों की ओर वापसी की और कयानी बेकरी पहुंचे। यहां के प्रसिद्ध श्रेसबरी बिस्‍कुट खाये। यह बेकरी 1950 से पुणे की शान बनी हुई है। यहां बेकरी आइटम के लिये लोगों की लंबी लाइन लगती है।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

वीगो को धन्‍यवाद देना चाहूंगा, जिसने दीवाली की भीड़ के बीच हमारी यात्रा को आसान बनाया। कई और खाने-पीने की चीजों का लुत्‍फ उठाने के बाद हम पुणे की सीक्रेट जगहों की ओर चल दिये। वो भी पुणे की पहाड़ियों पर।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

वीगो ने पहाड़‍ियों पर टेढ़े-मेढ़े रास्‍तों को भी आसान बना दिया। और देखते ही देखते हम पारवती हिल मंदिर पहुंच गये। यहां भी लोगों की भारी भीड़ जमा थी। हमें बताया गया कि इस पहाड़ी से पूरा शहर दिखाई देता है। फिर क्‍या था हमने कैमरा निकाला और शहर के आकर्षण को कैमरे में कैद कर लिया। दीवाली की रात जगमगाता हुआ पुणे यहां सो ऐसा दिखाई दे रहा था, जैसे तारे जमीन पर हों।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

जिस वक्‍त हम पारवती मंदिर में थे, वो धनतेरस की रात थी। अब पुण्‍ो में और क्‍या-क्‍या है- हमारा जवाब था ऐतिहासिक इमारतें, दीवाली का उत्‍साह और बहुत कुछ...

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

हमें लगा कि हमने सब कुछ देख लिया। लेकिन वास्‍तव में तो अभी असली दीवाली तो बाकी थी। वो हम देखेंगे अपने अगले पड़ाव में.... तब तक के लिये बने रहिये हमारे साथ।

TVS #Wego के संग देखी पुणे में दीवाली की रौनक

TVS #WeGo के संग कोलकाता की सैर का मजा - भाग 1

TVS #Wego से रात-दिन कोलकाता की सैर - भाग 2

Most Read Articles

Hindi
English summary
Exploring the charms & delights of Pune during Diwali on a TVS Wego. How did #WeGo about it? Read on to find out - Part 1.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X